गुड फ्राइडे शायरी स्टेटस | Good Friday Shayari Status Quotes in Hindi

Good Friday Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में गुड फ्राइडे शायरी स्टेटस कोट्स विशेष मैसेज इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे पढ़े और शेयर करें।

गुड फ्राइडे ( Good Friday ) को ग्रेट फ्राइडे ( Great Friday ), होली फ्राइडे ( Holy Friday ), ब्लैक फ्राइडे ( Black Friday ) आदि नामो से जाना जाता है. इस दिन ईश्वर के पुत्र ईसा मसीह को क्रॉस पर लटका दिया गया. इन्हे कीलों से भरा ताज पहनाया गया और कोड़ो से पीटा गया. अनेको शारीरिक यतनाएँ सहने के बाद भी मृत्यु से कुछ क्षण पहले उनहोंने कहा – “हे ईश्वर, इन्हे क्षमा करना. इन्हे नहीं पता ये क्या कर रहे है. ” ईसाई धर्म में “गुड फ्राइडे” को शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

ईसा मसीह लोगो को धर्म, न्याय, अहिंसा, एकता और मानवता की बाते बताते थे. इंसान को इंसान से प्रेम करना सिखाते थे. एक-दुसरे की मदत करना सिखाते थे. जिसके कारण लोग उनके उपदेश सुनने के लिए एकत्र हो जाते। यह बात धार्मिक कट्टरपंथियों और पाखंडियों को अच्छी नहीं लगती थी. लोग उनकी बातें नहीं सुनते थे. जिसके कारण इन लोगो ने इसकी शिकायत वहां के राजा पिलातुस से की. पाखंडियों ने बताया की वह स्वयं को ईश्वर का पुत्र कहता है. वो कहता है कि ईश्वर ने मुझे भेजा है. वह महाराज आपके खिलाफ जनता को भड़काता है. इस राजा को क्रोध आया और उन्होंने प्रभु ईसा मसीह को मृत्यु दंड सुना दिया।

ईसाई धर्म के बारें में और प्रभु ईसा मसीह के बारें में बहुत काम जानता हूँ. एक बार मैं प्रभु ईसा मसीह पर फिल्म देख रहा था. पूरी फिल्म मुझे नहीं लगी लेकिन अंत में जब उन्हें हृदय विदारक शारीरिक कष्ट दिया जाता है. उसके बाद भी वो ईश्वर से उन्हें क्षमा करने के लिए कहते है. तो मेरे आँखों से आँसू अपने आप गिरने लगते है. फिर पूरी फिल्म मैं दुबारा देखा। एक साधारण व्यक्ति इतने कष्ट सहने के बाद किसी को क्षमा नहीं कर सकता है. यकीनन वे ईश्वर के पुत्र या स्वयं ईश्वर का रूप थे. जो पूरी मानवता को शिक्षा देने आये थे.

Good Friday Shayari in Hindi

Good Friday Shayari in Hindi
Good Friday Shayari in Hindi | गुड फ्राइडे शायरी इन हिंदी

उस ईश्वर के पुत्र ने इस धरती पर कितना सहा,
इन्हे क्षमा कर देना – मृत्यु से कुछ देर पहले कहा.


अगर वो ईश्वर नहीं तो उनका जिक्र क्यों,
और अगर वो ईश्वर है तो इतनी फ़िक्र क्यों।


दुनिया की भीड़ से अलग निकलकर देखो,
ईसा मसीह के बताये रस्तों पर चलकर देखो।


Good Friday Status in Hindi

Good Friday Status in Hindi
Good Friday Status in Hindi | गुड फ्राइडे स्टेटस इन हिंदी

उसकी शरण में जो अपने गुनाहो को स्वीकार लेते है,
प्रभु उन्हें माफ़ करके, अपने पुत्र जैसा प्यार देते है.


इंसान के किये गुनाहो को साफ़ कर दिया,
अनेको पीड़ा सहकर उन्हें माफ़ कर दिया।


कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब भी रोया मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई.


Good Friday Quotes in Hindi

Good Friday Quotes in Hindi
Good Friday Quotes in Hindi | गुड फ्राइडे कोट्स इन हिंदी

देवदूत बनकर कोई आएगा,
आपकी सारी आशाएं पूरी कर जाएगा,
गुड फ्राइडे पर वो आपके सारे दुःख-दर्द ले लेगा
तोहफे में हर तरह की खुशिया दे जाएगा.


प्रभु यीशु की चरणों की धूल है हम,
ईश्वर के लिए प्यारे से फूल है हम,
हमारे पापों को प्रभु यीशु ने मिटाया
तभी आज पवित्र दिन ये गुड फ्राइडे आया.


प्रभु यीशु से प्रार्थना है कि
उनका आशीर्वाद, प्यार, कृपा
सदा आपके ऊपर बना रहे.
आप यूँ ही मुस्कुराते रहे.


Good Friday Shayari in English

Us Ishwar Ke Putra Ne Is Dharati Par Kitna Sha,
Inhe Kshama Kar Dena – Mrityu Ke Kuchh Der Pahle Kha.


Agar Wo Ishwar Nahi To Unka Jikr Kyon,
Aur Agar Wo Ishwar Hai To Itani Fikr Kyon.


Duniya Ki Bheed Se Alag Nikalkar Dekho,
Isha Maseeh Ke Bataye Raston Par Chalkar Dekho.


गुड फ्राइडे शायरी

गुड़ फ्राइडे आये बनके उजाला,
खुल जाए किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका या चाहने वाला।


जिसने ईश्वर को जाना है,
उसी ने खुद को पहचाना है.


जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है,
शिकवे दिल से भुला देना गुड फ्राइडे का दिन है,
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है.


गुड फ्राइडे स्टेटस

शत-शत नमन बंदन उस ईश्वर को हैं,
जिसने अनंत दुःख सहकर हमे जीवन प्रदान किया।


प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चले,
सत्य और धर्म की मार्ग पर आगे बढे.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles