Heart Dil Quotes Thoughts Vichar in Hindi – हृदय कह लो या दिल कह लो दोनों का मतलब एक है. दिल के एहसास कुछ खास होते हैं इसलिए तो दिल के पास बहुत सारे सवाल होते हैं. दिल हमारे शरीर का सबसे सम्बेदंशील हिस्सा हैं जिसका अगर ख्याल न रखा जाय तो टूटने का डर रहता हैं.
हर मुलाक़ात पर वक्त का तकाजा हुआ,
हर याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ…
कई बार दिल/ हृदय के हाथों इंसान इतना मजबूर हो जाता है कि उसे पता होता है कि जिसे वह चाहता है. जिस पर उसे विश्वास है. वही उसे धोखा दे रहा है. तकलीफ दे रहा है. लेकिन फिर भी वह उसे प्यार करना और चाहना नहीं बंद कर पाता है. हर इंसान को लगता है कि उसका दिल उसके नियंत्रण में है लेकिन हकीकत में दिल के नियंत्रण में हर इंसान होता है.
Heart Quotes in Hindi

दिल में आने का रास्ता तो होता है
लेकिन जाने का रास्ता नही होता
इसलिए आदमी दिल से जब भी जाता हैं
तो दिल तोड़कर ही जाता हैं.
एक टूटा हुआ दिल,
टूटे हुए शीशे के समान होता हैं.
इसको टूटा छोड़ देना ज्यादा बेहतर होता हैं
क्योकि दोनों को जोड़ने में खुद को
ज्यादा दुःख पहुँचता हैं.
जो आपसे दिल से बात करता हो
उसे कभी दिमाग से जबाब मत देना.
हार्ट कोट्स इन हिंदी
दिल उनके लिए ही मचलता हैं,
ठोकर खाता हैं और संभलता हैं,
किसी ने इस कदर कर लिया
दिल पर कब्ज़ा, दिल मेरा हैं
पर उनके लिए धड़कता हैं.
बड़े शौक से बनाया तुमने
मेरे दिल में अपना घर,
जब रहने की बारी आई
तो तुमने ठिकाना बदल दिया…
दिल वो नगर नही
कि फिर आबाद हो सके…
पछताओगे ये बस्ती उजाड़ कर..
Quotes on Heart in Hindi
हाल अपने दिल का
मैं तुम्हें सुना नही पाता हूँ,
जो सोचता रहता हूँ हरपल
होंठो तक ला नही पाता हूँ.
बेशक बहुत मोहब्बत हैं
तुम्हारे लिए मेरे इस दिल में
पर पता नही क्यों तुमको
फिर भी मैं बता नही पाता हूँ.
धोखा दिया था जब तुमने मुझे,
तब दिल से मैं नाराज था…
फिर सोचा कि दिल से तुम्हें निकाल दूँ,
मगर वह कमबख्त दिल भी तुम्हारे पास था.
दिल की आवाज को
इजहार कहते हैं,
झुकी नजर को
इकरार कहते हैं.
Dil Quotes in Hindi

दिल तोड़ना हमारी आदत नही,
दिल हम किसी का दुखाते नही,
भरोसा रखना मेरी वफ़ाओ पर,
दिल में बसा का हम किसी को भुलाते नही…
अच्छा किया जो तोड़ दिया तुमने दिल मेरा…
इसको भी बहुत गुरूर था तुम्हारे प्यार पर…
कुछ ख़ास ज़ादू नही है मेरे पास…
बस बातें दिल से करता हूँ.
हृदय पर अनमोल विचार
भगवान प्यार सबको देता हैं,
दिल भी सबको देता हैं,
दिल में बसने वाला भी देता हैं
पर दिल को समझने वाला
नसीब वालों को ही देता हैं.
दिल तो किसी और
देश का परिंदा है
रहता हैं सीने में
मगर बस नही चलता हैं.
दिल मेरा किसी और का ना हो पाया
आरजू मेरी आज भी तुम हो…
जो लोग दिल के अच्छे होते हैं,
दिमाग वाले अक्सर उनका
जम कर फायदा उठाते हैं.
Heart Thoughts in Hindi
सिर्फ दिल ही हैं जो
बिना आराम किये सालो काम करता है,
इसे हमेशा खुश रखिये चाहे
ये आपका अपना हो या आपके अपनों का…
खुद को मेरे दिल में ही छोड़ गये हो,
तुम्हें तो ठीक से बिछड़ना भी नही आता…
दिलों में रहता हूँ धड़कने रोक देता हूँ…
मैं इश्क हूँ, वजूद की धज्जियां उड़ा देता हूँ…
हृदय पर विचार
जिस नगर भी जाओ
कमबख्त किस्से हैं दिल के…
कोई देकर रो रहा तो
कोई लेकर रो रहा हैं…
जरा सा भी नही पिघलता दिल तुम्हारा,
इतना कीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा?
दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे आग दबी होती हैं.
हृदय में नकारात्मक भावनाओं को
एकत्रित मत करिए क्योंकि ये आपको
सबसे ज्यादा हानि पहुँचाएंगे और
आपकी सफलता के मार्ग में बाधा बनेंगे।
इसे भी पढ़े –
- विश्व हृदय दिवस शायरी | World Heart Day Shayari Status Quotes Slogans
- विश्व हृदय दिवस | World Heart Day in Hindi
- Heart Broken Shayari in Hindi | टूटे दिल के लिए शायरी
- दिवाली लव शायरी स्टेटस | Happy Diwali Love Shayari in Hindi
- Crime Shayari Status Quotes in Hindi | जुर्म शायरी स्टेटस कोट्स