World Heart Day Shayari Status Quotes Slogans Poem Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व हृदय दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
हृदय को स्वास्थ्य रखना और किन कारणों से हृदय रोग होते है उनके बारें में जागरूक होना ही “विश्व हृदय दिवस” का मुख्य लक्ष्य है. अगर जीवन में खुश रहना है तो उसके लिए अच्छा स्वास्थ्य होना बहुत ही जरूरी है. इंटरनेट ( Internet ) और गूगल ( Google ) ने हर क्षेत्र की जानकारी आम लोगो तक पहुंचाकर उनमें जागरूकता को बढ़ाया है.
सीवीडी एक प्रकार का हृदय रोग ( Cardiovascular disease – CVD ) है. प्रतिवर्ष इस रोग के कारण लगभग 2 करोड़ लोगो की मौत हो जाती है. इस रोग के होने के प्रमुख कारण धुम्रपान ( Smoking ), मधुमेह ( Diabetes ), उच्च रक्तचाप ( High Blood Pressure ), मोटापा ( Obesity ) और वायु प्रदूषण ( Air Pollution ) है.
वर्ल्ड हार्ट डे 2021 ( World Heart Day 2021 ) में विश्व स्तर पर सीवीडी रोग के बारे में जागरूकता, रोकथाम और प्रबंधन सुधार के लिए डिजिटल हेल्थ ( Digital Health ) की शक्ति का उपयोग करना हम सबका लक्ष्य होना चाहिए। डिजिटल हेल्थ से मेरा तात्पर्य उन डिवाइस और उपकरण से है जो हृदय स्वास्थ्य की जानकारी आपको देते है.
“विश्व हृदय दिवस 2021” पर आपको अपने हृदय की देखभाल के लिए धुम्रपान न करने की कसम खानी चाहिए। ऐसे वस्तुओं का सेवन बंद कर देना चाहिए जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. ऐसे आहार ले जो आपके स्वास्थ्य और हृदय के लिए फायदेमंद है. स्वस्थ्य हृदय ( Healthy Heart ) के लिए रोज व्यायाम या योग जरूर करें। अगर आपको मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्या है तो घर पर इसे चेक करने का उपकरण रख सकते है. डॉक्टर के सलाह के अनुसार खानपान और दवा से मधुमेह और उच्च रक्तचाप को नियंत्रित किया जा सकता है. मोटापा कम करने के लिए खुद को जागरूक बनाये और अपने खान-पान पर नियंत्रण रखे.
World Heart Day Shayari in Hindi
स्वस्थ्य हृदय के लिए यह फार्मूला भी अपनाया करो,
फुर्सत निकालकर दोस्तों के साथ वक़्त बिताया करो.
Happy World Heart Day 2021
हृदय स्वास्थ्य के प्रति खुद में जागरूकता लाएं,
आपको विश्व हृदय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर किसी का हृदय स्वस्थ्य हो,
प्यार में हर पल धड़कता रहे,
भले ही जीवन में इंतजार हो
भले ही मिलने को तरसता रहे.
हैप्पी वर्ल्ड हार्ट डे 2021
World Heart Day Status in Hindi
हृदय में किसी ऐसे प्यारे इंसान को बसाना,
जो जिंदगी भर तुम्हारे हृदय का ख्याल रखे.
Happy World Heart Day
इंसान को हार्ट अटैक कई कारणों से आता है,
किसी का दिल तोड़कर वो कारण आप ना बने.
हृदय को इतना कठोर ना बनाये,
कि एक दिन यह चलना भूल जाये।
हैप्पी वर्ल्ड हार्ट डे
World Heart Day Quotes in Hindi
किसी का कटु वचन सुनकर
हृदय में घाव बनाने से अच्छा है,
कोई लक्ष्य बना ले ताकि एक दिन
ऐसा आये कि वही व्यक्ति आपकी
तारीफ करें।
विश्व हृदय दिवस की शुभकामनाएं
व्यायाम और योग को अपने जीवन
का हिस्सा बना ले, इससे आपका शरीर
भी स्वस्थ्य रहेगा और आपका हृदय
भी चुस्त तंदुरुस्त रहेगा।
हृदय की सबसे बड़ी विशेषता यह है,
कि माँ-बाप के हृदय में अपने बच्चों
के लिए हमेशा प्रेम, करूणा और दया
की भावना विद्यमान रहती है.
विश्व हृदय दिवस की बधाई
World Heart Day Slogans in Hindi
मैं ऐसे उपकरण की बात कर रहा हूँ जो आपके हृदय स्वास्थ्य के बारें में जानकारी देते है. आपको जागरूक बनाते है. उन्हें स्वस्थ्य रखने में मदत करते है. ऐसे उपकरण जो आपको व्यायाम करने में मदत करते है या प्रेरित करते है.
उपकरण और तकनीकी का उपयोग करे,
जो हृदय को स्वास्थ्य रखने में सहयोग करे.
अब इंसान खुद को शोषित ना करे,
हृदय को बुरे विचारों से दूषित ना करे.
हृदय की गति को जो तोड़ दे,
ऐसी बुरी आदतों को छोड़ दे.
हृदय विदारक होता है अपनों को खोना,
जरूरी है परिवार में ख़ुशी का माहौल होना।
World Heart Day Poem in Hindi
विश्व हृदय दिवस पर मेरे
हृदय से आवाज आई,
तुमने दूसरों की बातों में
आकर मुझे क्यों दुःख पहुँचाई?
क्या आज से तुम घर का खाना खाओगे,
क्या तुम सुबह घूमने जाओगे,
मुझे स्वस्थ्य रखने के लिए
क्या तुम इतना त्याग कर पाओगे?
मधुमेह और रक्तचाप की जैसी
बीमारियों को क्यों पाल रहे हो,
व्यायाम और योग करने की बात आई
तो क्यों इसे तुम कल पर टाल रहे हो?
धूम्रपान तुम क्यों करते हो,
आँखों के नीचे काला गड्ढा बनाती है,
बेचारी हृदय के खुशियों को मिटाती है,
इंसान को जवानी में ही बुड्ढा बनाती है.
इस दुनिया में किसी के समझाने से
किसी को कुछ भी समझ में नहीं आई,
आप सभी लोगो को “दुनियाहैगोल” की तरफ से
विश्व हृदय दिवस की ढेर सारी बधाई।
World Heart Day Thoughts in Hindi
अगर हृदय को सच्चा और अच्छा प्रेम मिल जाएँ,
तो यह पूरे शरीर को इतना ऊर्जावान बना देता है
कि आप पूरी जिंदगी उत्साह और प्रसन्नता से
जिंदगी व्यतीत करते है.
Happy World Heart Day
गाँव के घरों पर, पहाड़ो पर
जंगलों में, शुद्ध वातारण में
ज्यादा से ज्यादा दिन बिताये,
शुद्ध और स्वच्छ हवा आपके
हृदय को स्वस्थ्य बनाता है.
विश्व हृदय दिवस 2021
किसी ने आपका हृदय दुखाया हो,
किसी ने आपका हृदय तोड़ा हो,
तो पूरा जीवन यह कोशिश करें कि
आप किसी का हृदय दुखाये या तोड़े नहीं।
Happy World Heart Day 2021
हृदय को ही दिल कहा जाता है. यह पोस्ट लिखने के दौरान मैं इस बात को समझ पाया। आज हृदय के बारें में मैंने काफी कुछ पढ़ा और जाना। अपनी जानकारी को मैं आपके साथ साझा कर रहा हूँ. आशा करता हूँ कि आपको World Heart Day Shayari Status Quotes Slogans Poem Thoughts जरूर पसंद आएंगे।