Happy Diwali Good Morning Wishes Shayari Image Photo DP Wallpaper – इस आर्टिकल में गुड मॉर्निंग हैप्पी दिवाली शायरी इमेज फोटो पिक वॉलपेपर आदि दिए हुए है.
दिवाली के त्यौहार को रौशनी का पर्व भी कहा जाता है. रात चाहे जितनी काली हो लेकिन हम एक छोटे से दीये को जलाकर हर तरफ उजाला कर देते है. दिवाली का दिन खुशियों का दिन होता है. ऐसे दिन अपने ख़ास दोस्तों और दिल में बसे किसी ख़ास को अगर Diwali Ki Good Morning Wish ना करे तो कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है.
इस लेख में दिए सभी शायरी वेदप्रकाश वेदांत के द्वारा लिखे गये है. आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट Good Morning Happy Diwali Wishes Shayari Image Photo DP Wallpaper जरूर पसंद आएगा।
Good Morning Happy Diwali Shayari Image
धरती दीपों से रौशन हो जाये
हर घर आँगन में खुशहाली हो
हँसी खुशी से बीते ये जीवन
सबकी मंगलमय दीवाली हो ।।
Good Morning & Happy Diwali
Good Morning Happy Diwali Wishes Image
खुशी का त्यौहार ये जाए न खाली
फिर एक साल ये नहीं आने वाली
सदा सहाय हों माँ लक्ष्मी दुर्गा काली
मुबारक हो आप सबको पावन दिवाली ।।
Good Morning & Happy Diwali
Happy Diwali Good Morning Image
Happy Diwali Good Morning Photo
दिवाली ( दीपावली ) की पावन बेला साल में एक ही बार आती है. इस दिन अपने सारे काम छोड़कर इसे मनाये। पूरा साल तो काम करना ही है. अपने दिवाली को ख़ास बनाएं। अपनों के साथ वक़्त बिताएं।
Diwali Good Morning Image
ऐसा माना जाता है कि दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश जी का आगमन होता है. इस दिन हर व्यक्ति को कम से कम खर्च करना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करनी चाहिए। यह प्रकाश का त्यौहार है. यह खुशियों को बांटने को त्यौहार है. सारे नफरत भुलाकर अपनों को गले लगाने का त्यौहार है.
Good Morning Happy Diwali dp and Wallpaper
दीवाली में दीयो से घर को जरूर सजाएं। इसमें एक अजीब सी ख़ुशी मिलती है. घर पर अच्छे पकवान बनाये। ढेर सारी मिठाई लाएं। बहुत से लोग दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी की विशेष पूजा करते है. ऐसा त्यौहार जो दिल को खुश कर उसे ही दिवाली कहते है.
इसे भी पढ़े –
- Diwali Shayari Status Quotes in Hindi | दिवाली पर शायरी
- शुभ लाभ इमेज फोटो वॉलपेपर शायरी | Shubh Labh Shayari Status Quotes Image Photo DP Wallpaper Download
- Diwali Poem in Hindi | Diwali Kavita | दिवाली कविता
- Diwali Jokes in Hindi | दिवाली जोक्स हिंदी में
- दिवाली लव शायरी स्टेटस | Happy Diwali Love Shayari in Hindi
- दिवाली पर स्लोगन्स | Diwali Slogan in Hindi