Shubh Labh Shayari Status Quotes Image Photo DP Wallpaper Download – इस आर्टिकल में शुभ लाभ शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो डीपी वॉलपेपर आदि दिए हुए है. इन्हे पढ़े और डाउनलोड करें।
आपने शुभ और लाभ को घर के मंदिरों में लगा हुआ या घर में किसी ऊँचे स्थान पर टंगा हुआ देखा होगा। कौन है ये शुभ और लाभ? – भगवान शंकर के पुत्र गणेश जी का विवाह प्रजापति विश्वकर्मा की पुत्री रिद्धि और सिद्धि से हुआ. सिद्धि से “क्षेम” और रिद्धि से “लाभ” नाम के दो पुत्र हुए. लोक परम्परा में इन्हे शुभ-लाभ कहा जाता है. रिद्धि का हिंदी में अर्थ “बुद्धि” होता है. सिद्धि का हिंदी में अर्थ “आध्यात्मिक शक्ति” होता है.
जिसे धर्म और ईश्वर पर विश्वास नहीं है, वो हर तर्क का कुतर्क ढूढ़ लेगा। शुभ-लाभ को ईश्वर का संतान मानते है जो मनुष्यों के जीवन में शुभ और लाभ लेकर आते है. घर में खुशहाली, सुख, शन्ति और उन्नति होती है. कुछ देर के लिए धार्मिक मानयता की बात ना करें तो भी शुभ-लाभ शब्द एक सकारात्मक शब्द है जिसे पढ़ने के बाद आंतरिक रूप से प्रसन्नता होती है. हर कोई अपनी जिंदगी में यही चाहता है. फिर इसकी पूजा करने में क्या बुराई है.
Shubh Labh Shayari in Hindi
भगवान शुभ और लाभ हर घर में आएं,
अपने संग सुख, समृद्धि और उन्नति लाएं।
कर्म पर भरोसा रखो,
हर बिगड़ा काम होगा,
धर्म पर अगर विश्वास है
तो दिल में शुभ-लाभ होगा।
Shubh Labh Image
Shubh Labh Photo
हर धर्म में कुछ शुभ चिन्ह या निशान होते है. इनका पूजा, यज्ञ और धार्मिक कार्यक्रमों में खूब किया जाता है. ऐसे चिन्हों को शुभ मानकर पूजा घर में रखा जाता है. घर के दीवारों या ऊँचे स्थानों पर टांगा ( लटकाया ) जाता है. हिन्दू धर्म में ऐसे चिन्ह स्वस्तिक, कलश, ऊँ और शुभ लाभ है. घर में सकारात्मक और आध्यात्मिक ऊर्जा का होना जरूरी है. ये चिन्ह उन्हीं ऊर्जा का प्रसार करते है.
Shubh Labh DP
अगर घर के मंदिर को सजाने के लिए और पूजा करने के लिए सुंदर “शुभ-लाभ ” चाहते है. तो आपको यह ऑनलाइन Shubh labh 3D Mirror Wall Sticker, Decorated Designer Handcrafted Shubh Labh, Shubh Labh Door Side Hangings for Home Decoration, Wall Hanging Shubh Labh आदि मिल जाएंगे।
इसकी सबसे ज्यादा खरीददारी दिवाली ( दीपावली ) के शुभ अवसर पर होता है. आपको भी शुभ-लाभ रुपी खुशियों को अपने घर में लाना चाहिए।
Shubh Labh Quotes in Hindi
आध्यात्मिक ऊर्जा आपको
अंदर से मजबूत बनाता है,
मैं शुभ-लाभ के चिन्ह को
अपने साथ हमेशा रखता हूँ.
विचार नकारात्मक तो दुःख,
विचार सकारात्मक तो सुख,
ये धार्मिक चिन्ह हमारे जीवन
में सकारात्मक ऊर्जा का संचार
करते है.
Shubh Labh Wallpaper
Shubh Labh Status in Hindi
तेरा हर बिगड़ा काम होगा,
जब घर में शुभ-लाभ होगा।
डाउनलोड करें – Shubh Labh Image Download, Shubh Labh Photo Download, Shubh Labh DP Download, Shubh Labh Wallpaper Download.
आशा करता हूँ यह लेख Shubh Labh Shayari Status Quotes Image Photo DP Wallpaper Download आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- गणेश चतुर्थी शायरी | Ganesh Chaturthi Shayari Status
- Ganesh Chaturthi Poem in Hindi | श्री गणेश जी पर कवितायें
- Shiv Shayari Status Quotes in Hindi | शिव शायरी स्टेटस कोट्स
- Diwali Shayari Status Quotes in Hindi | दिवाली पर शायरी
- दिवाली लव शायरी स्टेटस | Happy Diwali Love Shayari in Hindi
- Happy Chhoti Diwali Shayari | हैप्पी छोटी दिवाली शायरी