Diwali Shayari Status Quotes in Hindi | दिवाली पर शायरी

Happy Diwali Shayari Status Quotes Wishes Images in Hindi – दिवाली का पर्व सबके घर ढेर सारी खुशियाँ और मिठाई लेकर आता है. दिवाली से पहले ही लोग अपने घरों की साफ़-सफाई करना शुरू कर देते है और घर को खूबसूरत ढंग से सजाते है.यह त्यौहार हमारे दिलों और घरों में खुशियाँ ही खुशियाँ बिखेर देता हैं.

दिवाली के त्यौहार में घर को “दीये” से सजाते है. ऐसे में छोटे बच्चों उन दीये से ना जले इसका ध्यान रखना चाहिए. बच्चों को पटाखों से दूर रखना चाहिए. पटाखे प्रदूषण को बढ़ाते है इसलिए कम-से-कम पटाखे फोड़ने चाहिए. हमारे गाँव में ऐसा माना जाता है जो बच्चा दिवाली की रात में पढ़ाई करता है वो पूरे साल पढ़ाई करता है. इसलिए बच्चों को दीपावली की रात कुछ घंटे पढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

दिवाली की रात लक्ष्मी और गणेश की पूजा होती है. लक्ष्मी धन-धान्य से घर को भर देती है और भगवान गणेश जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाकर इंसान के अंदर के अंधाकर को हमेशा के लिए समाप्त कर देते है. इस पोस्ट में दिवाली पर कुछ बेहतरीन शायरी दिए हुए हैं. इन शायरी को पढ़े और दिवाली के शुभ अवसर पर जरूर शेयर करें.

शुभम करोति कल्याणम आरोग्यम धन सम्पदा,
शत्रु-बुद्धि विनाशायः दीप ज्योति नमोस्तुते…

दिवाली शायरी | Diwali Shayari

दीये की रौशनी और ख़ुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार.
दीपावली की शुभ कामनाएँ


घर को दीपक मिले,
आकाश को महताब मिले,
इस दिवाली इन आँखों को,
तेरा ख्वाब मिले…!!
शुभ दीपावली


Diwali Shayari Hindi Me
Diwali Shayari Hindi Me | Happy Diwali 2022 | Diwali Shayari in Hindi

बनाकर दीये मिटटी के जरा सी आस पाली है,
मेरी मेहनत खरीदों दोस्तों मेरे घर भी दीवाली है.
Shubh Diwali 2022


Happy Diwali Shayari in Hindi

सोई हुई तकदीर जगाती है दिवाली,
हर घर में दिया एक जलाती हैं दिवाली.
Happy Diwali 2022


मेले में गर नजर न आता रूप किसी मतवाली का,
फीका-फीका रह जाता त्यौहार भी इस दिवाली का.
New Diwali Shayari


बुझे हर चिराग को नये दीयों से मिलाया जाए,
अँधेरा बहुत हो जहाँ वही दिवाली मनाया जाए.
Happy Diwali – Subh Diwali


Diwali Shayari Hindi Mai

Diwali Shayari 2022 | दिवाली शायरी | Happy Diwali Shayari in Hindi | Diwali Status in Hindi

कई इतिहास को इक साथ दोहराती हैं दिवाली,
मोहब्बत पर विजय के फूल बरसाती हैं दिवाली.


जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना,
अँधेरा मन में रह न जाएँ कहीं.
शुभ दीपावली


हवा का काम है चलना, दिए का काम है जलना…
वो अपना काम करती है, मैं अपना काम करता हूँ.
Happy Diwali


Diwali Shayari 2022

चलो मिलकर दिवाली ऐसे मनाएं,
दिये तो जलाएं मगर दिल ना जलाएं.
शुभ दिवाली


इस दिवाली आप ख़ुशियों के दीप जलाना,
मिठाई खिलाकर सबको गले लगाना,
कोई उदास हो तो उसे भी हँसाना,
दीपावली इस साल कुछ इस तरह से मनाना.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ


दीये जलते रहे, मन में खुशियों के फूल खिलते रहे,
माँ लक्ष्मी जी पधारे आपके द्वार,
दिवाली पर हमारी शुभकामनाएँ करे स्वीकार.
हैप्पी दीपावली


दिवाली पर शायरी

Diwali Shayari 2022 | दिवाली शायरी | Happy Diwali Shayari in Hindi | Diwali Status in Hindi

आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हो,
आप पर धन की बरसात हो,
आपके दुःखो का नाश हो,
इस साल की दिवाली आप की लिए खास हो.
दिवाली की शुभकामनाएँ


रिपु रन जीति सुजस सुर गावत,
सीता सहित अनुज प्रभु आवत,
चलत विमान कोलाहल होई,
जय रघुवीर कहत सब कोई.
प्रभु श्री राम के आगमन व दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें


साल भर पड़ोसियों को भले ही मुहँ ना दिखाएँ,
पर दिवाली के दिन मिठाई खाने जरूर जाएँ.
शुभ दीपावली
Diwali Funny Shayari


Diwali Status in Hindi

दीपावली की लाइट,
करे सबको डिलाइट,
पकड़ो मस्ती की फ्लाइट,
और धूम मचाओ आल नाईट.
शुभ दीपावली.


उजाले से डरती हैं रात कितनी भी हो काली,
जलाकर प्रेम का दीपक मनाएँ अपनी दिवाली.
हैप्पी दिवाली.


आँगन-आँगन दीप जले,
अन्धियारे की कोई बात न हो,
जहाँ पर आप अपने पाँव रखे
वहाँ पर खुशियों की बरसात हो.
Happy Diwali


दीपक की रौशनी यूँ ही जगमगाती रहें,
साथ हो सब अपने और सब यूँ ही मुस्कुराते रहे.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ


दिवाली शायरी हिंदी में

Diwali Shayari 2022 | दिवाली शायरी | Happy Diwali Shayari in Hindi | Diwali Status in Hindi

मंगलमय हो शुभ “ज्योति पर्व” जीवन पथ हो बाधा विहीन,
परिजन, प्रियजन का मिले स्नेह, घर आयें नित खुशियाँ नवीन.


इस दिवाली इक दीप उनके नाम भी रखना पूजा की थाली में,
जिनकी साँसे थम गई, भारत माँ की रखवाली में.


प्रेम और सत्य की रौशनी से घर-आँगन जगमगाएँ,
आँधी और तूफानों में जीने का साहस जगायें,
मिल-जुल कर हँसे और मुस्कुराएँ आओ,
दिए हम जलाएँ.


Diwali Wishes in Hindi

दीपों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँजों से आसमान रौशन हो,
ऐसी आयें झूम के ये दिवाली,
हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो.
Happy Diwali Dear Friend


तमाम जहाँ जगमगायेंगा,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले न दे दे बधाई,
इसलिए ये पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले हमने भिजवाया.
“दिवाली मुबारक हो”


हर दम खुशियाँ हो साथ, कभी दाम न हो खाली
हम सब की तरफ से विश यूं हैप्पी दिवाली.
Wishing You a Happy & Prosperous Diwali


Diwali Message in Hindi

प्रेम की नित नई सी कहानी लिखे,
हर दिया प्रीति पावन पुरानी लिखे,
मुस्कुराते रहें आप यूं ही सदा
ये दिवाली नई जिंदगानी लिखे.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं


मुस्कुराकर दिए ने कहा लौ से
तेरे बिन मैं अधूरा मेरे बिन तू
हमारे मिलन से ही होता अँधेरा दूर
तो सुन ऐ इंसान तू भी मिल गले आज
और बना ले अपनी दिवाली शानदार.
Wishing You a Happy & Prosperous Diwali


दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली.
हैप्पी दिवाली


Diwali Quotes in Hindi

सब बुझे दीपक जला लूँ,
घिर रहा तम आज दीपक-रागिनी अपनी जगा लूँ.
महादेवी वर्मा


जो बुजुर्गो की दुआओं के दीयों से रौशन
रोज उस घर में दिवाली का जश्न होता है.


Diwali Quotes in Hindi
Diwali Quotes in Hindi | Happy Diwali 2022

हवा के वार पे अब वार करने वाला है,
अबकी दिवाली दिया बुझने से इन्कार करने वाला हैं.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles