दिवाली पर नारे | Diwali Slogan Nare in Hindi

Diwali Slogan Nare Image in Hindi – दिवाली का मतलब दीयों का त्यौहार या पर्व होता है. जब भगवान श्री राम जी अपने नगर अयोध्या 14 वर्ष के वनवास के बाद वापस आते है तो वहाँ लोगों ने दिए से पूरे नगर को दीयों से सजा दिया था और मिठाई बांटी गयी और बढ़ियां-बढियां पकवान लोगों ने खाया और इस प्रकार से दिवाली को मनाया.

भगवान श्री राम पूरा जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित कर दिया. हम सभी को प्रभु राम के आदर्शों पर चलना चाहिए और जन कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए. दिवाली पर फोड़े जाने वाले पटाखों से जो प्रदूषण होता है. उससे जन-जन पीड़ित होता है. भारत में दिनों-दिन प्रदूषण वैसे भी बढ़ता जा रहा है और हम पटाखे फोड़ कर प्रदूषण बढ़ा रहे है. इसलिए हम सबको जागरूक होना पड़ेगा और दिवाली ऐसे मनानी होगी कि प्रदूषण भी ना हो और त्यौहार मनाने की ख़ुशी भी कम ना हो.

दिवाली आप भी धूम-धाम से मनाएं. सावधानी और सुरक्षित तरीके से मनाएं. पटाखों का प्रयोग न करें. वातावरण को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें. इस आर्टिकल में दिवाली पर बेहतरीन स्लोगन जरूर पढ़े.

Diwali Slogan in Hindi

दिवाली स्लोगन हिंदी
दिवाली स्लोगन हिंदी | Diwali Slogan 2024 Hindi | Diwali Slogans Image

मनायें प्रदूषण मुक्त दिवाली,
लायें चारों तरफ खुशहाली.
Diwali Slogans


हमारी धरती हम ही बचाएं,
बिना पटाखे दिवाली मनायें.
Slogans on Diwali


सुरक्षित दिवाली में सबकी भलाई,
पटाखों से दूर रहना भाई.
Diwali Slogans


Diwali Slogan 2024

Diwali Slogan 2021
Diwali Slogan 2024 | दिवाली स्लोगन 2024 | दिवाली नारे 2024

हर घर आँगन में खुशहाली हो,
सबकी मंगलमय दिवाली हो.


सबके जीवन में लाये खुशियों की बहार,
आओ मिलकर मानये दिवाली का त्यौहार।


सदा सहाय हो माँ लक्ष्मी दुर्गा काली,
मुबारक हो आपको यह पावन दिवाली।


Slogan on diwali Pollution in Hindi

Slogan on diwali Pollution in Hindi
Slogan on diwali Pollution in Hindi | दिवाली प्रदूषण पर नारे

दिवाली दीये और दिल से मनाएंगे,
किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं बढ़ाएंगे।
Slogans on Diwali


दिवाली में खुशियाँ फैलाएं,
वायु और ध्वनि प्रदूषण नहीं.


जब दीपक से हो सकता है उजियारा,
तो क्यूँ ले हम पटाखों का सहारा.
Diwali Slogans


Diwali Par Slogan

Diwali Slogan in Hindi | Diwali Par Slogan | Diwali Par Nare | दिवाली पर स्लोगन

प्रदूषण को पूरी तरह है हटाना,
अबकी दिवाली पटाखा मत जलाना.
Slogans on Diwali


पटाखा बढ़ाती है प्रदूषण की परेशानी,
जबकि दिवाली लाती है केवल खुशहाली.
Diwali Slogan in Hindi


दिवाली में खूब जश्न मनाएं,
पर पर्यावरण भी सुरक्षित बनाएं.


Happy Diwali Slogan in Hindi

Happy Diwali Slogan in Hindi
Happy Diwali Slogan in Hindi | हैप्पी दिवाली स्लोगन इन हिंदी | हैप्पी दिवाली नारे 2024

झोली आपकी खुशियों से भर जाएँ,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।


हर चेहरे पर खुशियों की मुस्कान है,
दीपो का त्यौहार दीवाली महान है.


कुछ दीये घर में जलाओ,
कुछ दीये मन में जलाओ।


Slogans on Diwali Festival in Hindi

अबकी दिवाली दिल से मनाएं,
पटाखों से नहीं,


पटाखे नहीं जलाना है,
प्रकृति को बचाना है.


पटाखें नहीं, इस दिवाली अहंकार को जलाना,
और अपने घर खुशियाँ दुगनी ले आना.


दिवाली पर स्लोगन

प्रदूषण मुक्त दिवाली,
हर जगह ख़ुशहाली.


पटाखा लेना बंद करो,
प्रदूषण को कम करो.
Say no to crackers slogans in Hindi


पटाखों को करो बंद,
नहीं तो रह जाओगे दंग,
पृथ्वी का देख ऐसा रंग.


दिवाली पर नारे

दिवाली में खुशियों को कहें हाँ,
पटाखों को कहे ना.


दिवाली के शुभअवसर पर
हमने ये ठाना है,
पटाखों को भूल जाना हैं.
Say no to crackers slogans in Hindi


Diwali Par Nare

Diwali Slogan in Hindi | Diwali Par Slogan | Diwali Par Nare | दिवाली पर स्लोगन | Slogan on Diwali in Hindi

मिठाई खाएं, दीप जलाएं,
पटाखों को हटायें, शुभ दिवाली मनाएं.


दिवाली पर सब मिलकर दीप जलाएं,
बिना प्रदूषण, बिना पटाखों के मनाएं.


हर एक ने हैं मानी,
पटाखा फोड़ने में है हानि.


Diwali Slogans in Hindi for Whatsapp and Facebook

शिक्षित होने का कुछ तो लाभ उठाओ,
इस बार स्वच्छ और स्वस्थ दिवाली मनाओ.


इन पटाखों से दिवाली पर कितने ही बच्चे जल जाते हैं,
फिर भी अंधविश्वास की वजह से घर पटाखे लाते हैं.


पटाखों को हटाओ,
सुरक्षित दिवाली मनाओ.


Slogan on Diwali in Hindi

Diwali Slogan in Hindi | Diwali Par Slogan | Diwali Par Nare | दिवाली पर स्लोगन

दिल्ली चीख कर करे पुकार,
पटाखे फोड़ प्रदूषण मत फैलाओ यार.


प्रकाश के पर्व को मिलकर मनाएं,
हृदय के अन्धियारें को जड़ से मिटाएं.


घुट गई साँसे, फट गये कान
पटाखें मत फोड़, भाई कहना मान.


पटाखें फोड़ने से खुशियाँ दूगनी होती,
तो इस दुनिया में किसी को दुःख नही होता.
पटाखों को ना कहे इस दिवाली


स्लोगन ऑन दिवाली इन हिंदी

दिवाली को कुछ ऐसे मनाओ,
मिठाई खाओ, दिए से घर सजाओ.


बिना पटाखों के दिवाली मनाएं,
मेरी तरफ से दिवाली के शुभ कामनाएं.


पटाखों से रखे खुद एवं बच्चों की दूरी,
सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए है ये जरूरी.


Diwali Slogan in Hindi

दिवाली जब आती हैं,
खुशियाँ ही खुशियाँ लाती है.


बच्चों को लगता है कितना प्यारा दिवाली,
स्कूल में छुट्टी और हर तरफ खुशहाली.


पटाखों को जो ‘No‘ कहेगा,
उसका दिवाली सुरक्षित मनेगा.


Deepawali Slogan in Hindi

लोग शिक्षित और जागरूक हो रहे हैं. जिसकी वजह से लोग बिना पटाखों के ही दिवाली मना रहे हैं. क्या आप भी उन शिक्षित और जागरूक लोगों में शामिल होना चाहते हैं? तो अबकी बार दिवाली बिना पटाखों के मनाएं. प्रदूषण न फैलाकर भारत माँ की सेवा जरूर करें. जीवन में कुछ अच्छा सोचने और करने से ही खुशियाँ मिलती हैं.

दिवाली पर नारे
दिवाली पर नारे | Diwali Par Nare | Diwali Slogan Image

दीये ही दिवाली के आधार हैं,
पटाखें तो बेवजह और बेकार है.


अंधविश्वास को मिटाओ,
बिना पटाखों के दिवाली मनाओ.


प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं,
प्रकृति को सुन्दर बनाएं.


पटाखों को कहें Bye,
दिवाली की खुशियों को कहें Hi.


दीपावली पर नारे

अपनों को कुछ उपहार दे,
दिवाली पर ढेर सारा प्यार दे.


दिलों के नफरत मिटाये,
अपनों के संग दिवाली मनाये।


जीवन में भले रात अँधेरी काली हो,
पर दिल में दिवाली हो, खुशहाली हो.


आशा करता हूँ यह लेख Diwali Slogan Nare Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles