Hair Loss ( Hair Fall ) Shayari Status Quotes Slogans Poem in Hindi – इस आर्टिकल में बाल झड़ने पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन नारे कविता आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
बाल झड़ना या बाल गिरना हर व्यक्ति के जीवन की एक बड़ी समस्या है. जब बालों का झड़ना शुरू होता है तो समझ में नहीं आता है कि क्या करें? आप कितना भी पौष्टिक आहार ले या किसी बड़े डॉक्टर की सलाह ले, लेकिन बालों झड़ना बंद नहीं होता है. अगर आप बालों का झड़ना तुरंत रोकना चाहते है तो बाल को एकदम छोटा करा ले या बालों को क्लीन-सेव करवा ले. तभी आप इसे तुरंत झड़ने से बचा सकते है. लेकिन बाल जैसे बड़े होते है वैसे ही फिर झड़ना शुरू हो जाता है.
बालों के झड़ने या गिरने के कई कारण होते है. उदाहरण के लिए जीवन में तनाव का होना, हार्मोन में बदलाव, खानपान में पौष्टिक आहार की कमी, उम्र का बढ़ना, दवाओं का असर, पर्याप्त नींद न आना आदि कई कारण है. जिनकी वजह से बाल झड़ते है. बालों को गिरने से रोकने के लिए लोग विभिन्न प्रकार से दिमाग लगाते है और डॉक्टर की सलाह लेते है.
आजकल मैं भी इस समस्या से जूझ रहा हूँ इसलिए दिल में इसपर कुछ लिखने का ख्याल आया. जब मुझे पता चला कि मेरे बाल झड़ रहे है तो सबसे पहले मैंने अपना बाल मुड़वा (क्लीन-सेव) करवा दिया। इससे यह फायदा हुआ कि तुरंत के लिए बाल झड़ना बंद हो गया. डॉक्टर के पास मैं जाना नहीं चाहता हूँ. इसलिए देशी उपाय आजमाऊँगा।
अभी मैं अपने खानपान और दिनचर्या को सुधार लाया हूँ और अच्छी नींद लेता हूँ। अपने दिनचर्या में पौष्टिक आहार और व्यायाम को शामिल किया है। ऐसे आहार या खाद्य पदार्थों का सेवन करता हूँ जो रक्त शोधक ( Blood Purifier ) का कार्य करते है. उदाहरण के लिए अदरक ( Ginger ) वाली चाय का सेवन, तुलसी ( Basil ) के पत्तों का सेवन आदि. शुद्ध तेल ( गाँव के सरसों के तेल ) से प्रतिदिन मालिश करता हूँ ताकि सिर के ऊपरी भाग में रक्तसंचार अच्छा हो और बाल मजबूत हो. शेम्पू का कम से कम इस्तेमाल करूंगा। सिर को साफ़ करने के लिए नीम्बू का इस्तेमाल करता हूँ.
अपने बालों को झड़ने से बचाने के लिए इन उपायों को कर रहा हूँ. मुझे नहीं पता कि ये मेरी समस्या को जड़ से मिटा पाएंगे या नहीं। लेकिन उम्मीद है कुछ हद तक जरूर सफलता मिलेगी। फिलहाल इन बातों को छोड़िये। आइयें इस पोस्ट में दिए बाल झड़ने की शायरी का आनंद लेते है.
Hair Loss Shayari in Hindi

बिना सोचे मुसीबतों से लड़ गये,
जिंदगी में आगे तो बढ़ गये,
पर दुख अब इसी बात का है
कि मेरे स्टाइलिश बाल झड़ गये।
इंसान को सुंदर बनाने में
इन बालों का भी बड़ा योगदान है,
झड़ जाते है जब सिर के बाल
तो युवा से अंकल बनती पहचान है।
Hair Fall Shayari in Hindi

बड़ा दूषित हो गया है मन
बड़ा दूषित हो गया है आहार,
तभी तो इतनी तेजी से
मेरे बाल झड़ रहे है यार.
जीवन में नये विचार गढ़ रहा है,
इंसान बुलंदियों पर चढ़ रहा है,
जिंदगी में तनाव बढ़ रहा है
क्या करे इंसान बाल बहुत झड़ रहा है।
Hair Loss Status in Hindi

इस बेरोजगारी के दौर में खूब पढ़ रहे है,
नौकरी मिल नहीं रही है और बाल झड़ रहे है।
मेरे दुख से दोस्त तू अभी अंजान है,
क्योंकि तेरे सिर पर बालों की दुकान है।
शरीर पर ज्यादा बाल होने का मलाल है,
और सिर बालों के मामले में कंगाल है.
Hair Fall Status in Hindi
जीवन की समस्याओं से मुझे लड़ने दो,
अगर अब बाल झड़ रहे है तो झड़ने दो.
बाल झड़ना पूरे विश्व की एक बड़ी समस्या है,
इसे रोकने के लिए कौन-सा योग, कौन-सी तपस्या है।
बाल झड़ना तभी एक बड़ी समस्या लगती है,
जब आप युवा हो और आपकी शादी ना हुई हो.
Hair Loss Quotes in Hindi

बाल झड़ने या गिरने का सबसे
बड़ा कारण तनाव होता है।
लेकिन हर इंसान के जीवन में
किसी ना किसी बात का तनाव है।
जब आपके जीवन में इतना पैसा हो
कि आप अपनी सारी ख़्वाहिशें पूरी
कर ले। लेकिन आप अपने बालों का
झड़ना या गिरना नहीं रोक पाते है
तो बड़ा ही दुःख होता है.।
Hair Fall Quotes in Hindi
जब लोग कहते है कि
तुमने क्या त्याग किया?
तो मैं यही सोचता हूँ
शायद उन्हें मेरे सिर का आधा
उड़ा बाल नहीं दिखाई देता है।
उस व्यक्ति की सोच पर तरस आता है.
जो कहता है कि बाल झड़ रहे है,
जल्दी शादी कर लो… ऐसा लगता है
जैसे लड़की को बाल से ही शादी करना है.
जिंदगी में और कुछ मायने ही नहीं
रखता है.
Hair Loss Slogans in Hindi
बालों का झड़ना एक सितम है,
यहीं जिंदगी का सबसे बड़ा गम है.
जिंदगी में सफल होने का सुख है,
पर बालों का झड़ना भी एक दुःख है.
बालों की अहमियत का पता तब चलता है,
जब इंसान के सिर का बाल बेवजह झड़ता है.
बाल झड़ने पर शायरी
बालों को झड़ने से
रोकने का एक जूनून होता है,
खुद से ज्यादा झड़ा बाल किसी का
देख लो तो सुकून होता है.
Hair Fall Slogans in Hindi
जिंदगी में ऐसा क्या करे,
कि सिर के बाल ना झड़े.
मेरे बाल झड़ गए शादी से पहले,
मुस्कुरा कर इस दर्द को कैसे सह ले.
बाल झड़ने ( Hair Loss ) के इतने सारे कारण होते है कि आम आदमी उसे समझ ही नहीं पाता है. ऐसे भी होता है जब तक हम बाल झड़ने या बाल गिरने की समस्या को समझ पाते है तब तक देर हो चुकी होती है। आज खान-पान से लेकर विचार तक सब मिलावटी और दूषित है.
बालों को झड़ने से बचाने या गिरने से रोकने के लिए स्वास्थ्य आहार ले और प्रतिदिन व्यायाम करें। विचारों को शुद्ध और सकारात्मक रखे. कुछ लोग कहते है कि पेट में गैस बनने की समस्या या कब्ज की वजह से भी बाल झड़ते है. ज्यादातर पेट की समस्या खराब जल पीने की वजह से होती है. हमेशा स्वच्छ और प्रचुर मात्रा में जल का सेवन करें।
प्रतिदिन 2 -3 किलोमीटर जरूर चले. इससे शरीर स्वास्थ्य और मजबूत होता है. अपने जीवन में घर से बाहर खेलने वाले खेल को शामिल करें। मानसिक तनाव और मानसिक चिंता को दूर करने के लिए अच्छी किताबों को पढ़े.
आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दिए Hair Loss Shayari Status Quotes Slogans आपको पसंद आये होंगे।
इसे भी पढ़े –
- बालों को झड़ने से रोकने के लिए उपाय | Tips to Prevent Hair fall & Hair loss
- बालों को झड़ने से रोकने के लिए स्वस्थ आहार | Healthy diet to prevent Hair Fall
- गंजेपन पर शायरी | Bald Shayari Status Quotes in Hindi | Shayari on Baldness
- Monday Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | मंडे मोटिवेशन शायरी स्टेटस कोट्स
- IAS Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | आईएएस मोटिवेशनल शायरी
- जीवन के लिए प्रेरणा | Motivation for Life in Hindi