गंजेपन पर शायरी | Bald Shayari Status Quotes in Hindi | Shayari on Baldness

Bald Shayari Status Quotes in Hindi ( गंजापन पर शायरी ) – हमारे जीवन में कुछ चीजें प्राकृतिक रूप से घटित होती हैं. उनमें से एक है – “गंजापन”. बहुत से लोग बाल झड़ने, टकले होने या गंजे होने से परेशान होते हैं. इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. इससे बचने के लिए लाखों रूपये खर्च कर देते है.

अगर आपके अंदर आत्मविश्वास है और आपने बिना बालों के या अपने गंजेपन को स्वीकार कर लिया तो आपको दुनिया भी स्वीकार कर लेगी. आप जितना शर्मायेंगे, दुनिया उतना ही मजाक उड़ाएगी.

इस पोस्ट में गंजेपन या टकले होने पर कुछ शायरी और स्टेटस दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और एन्जॉय करें.

Bald Shayari in Hindi

दिल के सौदे में आज कल यारों,
क्या बतायें कि कितने लोचे है,
देखकर सिर लगा लो अंदाजा
किस कदर हमने बाल नोचे है.


हम बाल है
सबसे बड़े भौकाल है,
खोपड़ी की खाल है,
भेजे की ढाल है,
मिल गये तो कमाल है,
नहीं मिले तो
जिन्दगी भर का मलाल है.
हम बाल है.


बाल नजरों को लुभाते हैं,
चेहरे को सुंदर बनाते है,
इतनी देखभाल के बात भी
कमबख्त झड़ जाते हैं.


Bald Status in Hindi

बुरे समय को देखकर, गंजे तू क्यों रोय,
किसी भी हालत में तेरा, बाल न बांका होय


दिल लेकर दर्द-ए-दिल दे गये,
जाते-जाते हमे टकला कह गये.


Bald Status

All rich people are bald,
but all bald people are not rich…


If you can sell a comb to a bald,
You are successful…


Women love a self-confident bald man.


Experience is like a comb that
life gives you when you are bald.


Bald Quotes

My Luck is a bald guy who just won a comb.

It’s ridiculous, but it’s horrible going bald. Anyone who says it isn’t is lying.

Bald Status in Hindi

बाल झड़ने की चिंता करने से भी
बाल अधिक झड़ने लगते हैं.


बाल झड़ने पर वही चिंता करते है,
जो आत्मविश्वास नही रखते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles