Good Morning Shayari Image for GF Girlfriend in Hindi – नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में बेहतरीन गुड मोर्निंग शायरी इमेज गर्लफ्रेंड के लिए दिया गया है. इन्हें जरूर पढ़े.
प्यार हर इंसान के जीवन का एक अहम हिस्सा होता है. शादी से पहले लगभग हर युवा के जीवन में कोई न कोई गर्लफ्रेंड होती ही है. उससे बात करना, उसे याद करते हुए रात में सो जाना, उसके ख्वाब देखना और सुबह उठते ही उसे याद करना… सब कुछ प्यार का एहसास दिलाता है. उस एहसास को शब्दों में बयाँ करने के लिए और अपनी गर्लफ्रेंड को अपने दिल का हाल बताने के लिए Good Morning Message या Good Morning Image भेजते है.
- Good Morning Love Shayari Status in Hindi | सुप्रभात लव शायरी
- Good Morning Poem in Hindi | सुबह पर बेहतरीन कविता
Good Morning Shayari Image for GF in Hindi

जब आप किसी से प्रेम करते है तो सिर्फ उसकी ख़ुशी चाहते है. आप चाहते है आपके प्यार को दुनिया जहान की सारी खुशियाँ मिल जाएँ. प्रेमी अपनी प्रेमिका को खुश करने के लिए वह सारे कार्य करता है जो वह कर सकता है. प्रेम का एहसास ही इतना सुखद होता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ उसके सामने फीकी पड़ती है.
Good Morning Shayari Image for Girlfriend in Hindi

जब किसी लड़की से प्रेम होता है तो उसकी हर अदायें बड़ी ही प्यारी लगती है. ऐसा लगता है वो यह अदायें दिखाकर अपने प्रेमी को लुभा रही हो. प्रेमी-प्रेमिका एक दुसरे से बिछड़ने की कभी नही सोचते है. जब वे बिछड़ते है तो उन्हें एक-एक पल सदियों के बराबर लगता है. प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरें की जरूरत बन जाते है.
Good Morning Shayari Image for GF

प्यार को लोग अपने-अपने तरीके से परिभाषित करने की कोशिश करते है. लेकिन प्रेम/प्यार एक ऐसा विषय है जिस पर जितना भी कहा जाएँ या लिखा जाएँ, वह कम ही होता है. प्रेम को सिर्फ एहसास किया जा सकता है परन्तु उसे शब्दों में पिरोना उतना ही मुश्किल होता है.
Good Morning Shayari Image for Girlfriend

प्यार में ऐसा एहसास होता है कि ईश्वर ने हमें एक-दुसरे के लिए बनाया है. प्रेम इतना बढ़ जाता है कि हर पल याद आता है. कई बार रात के ख्वाब में भी उसी को देख रहे होते है. प्यार करने से जिन्दगी में एक तरह की ताजगी महसूस होती है. ऐसा लगता है कि ईश्वर ने मुझे इसी के लिए बनाया है.
Good Morning Image for GF

जब प्रेम रूहानी हो जाता है तो बड़े ही सुखद अनुभव प्राप्त होते है. सुबह-सुबह उसे कोई संदेश या दिल की बात भेजनी हो तो हम घंटों लगाते है और कुछ ऐसा भेजते है जो उसे खुश कर दे. उसे एहसास दिला दे कि मुझसे ज्यादा प्रेम उसे कोई और नही कर सकता है.
Good Morning Image for Girlfriend

जब प्यार होता है तब जिन्दगी के मायने बदल जाते है. प्यार साथ में हो, उसके हाथो में हाथ हो तो जिन्दगी पूरी-पूरी सी लगती है. अपने प्यार के साथ होना ही दुनिया का सबसे सुंदर एहसास होता है. हर इंसान को अपने जीवन प्रेम को जरूर महसूस करना चाहिए. उसे निभाना चाहिए.
Good Morning Image for GF in Hindi

अगर महबूब साथ हो तो पता नही चलता है कि रात कब बीत गई. अगर महबूब दूर हो तो रात काटे नही कटता है. रात भर अच्छे से नींद नही आती है. दिल उससे सिर्फ ढेर सारी बातें करना चाहता है और वो घर वालों के डर से रात में बातें कर नही पाती है. सुबह होते ही उसे को प्यारा सा मेसेज भेजते है और उसके मेसेज और फ़ोन का इन्तजार करते है.
Good Morning Image for Girlfriend in Hindi

इसे भी पढ़े –
- Good Morning Shayari in Hindi | गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
- Good Morning Messages | गुड मोर्निंग मेसेज
- गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में | Good Morning Quotes in Hindi
- गुड मोर्निंग सुविचार | Good Morning Suvichar in Hindi