Good Afternoon Shayari Status Quotes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में गुड आफ्टर नून शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
सुबह और शाम हर कोई हर किसी को याद करता है. दोपहर के समय में सबको फुरसत के हसीन लम्हें मिलती है. ऐसे में किसी अपने को याद क्यों ना किया जाएँ। अगर फ़ोन पर बात ना करे पाए तो कम से कम एक मैसेज तो भेज दिया जाएँ।
Good Afternoon Shayari in Hindi

ऐ हवा, मेरे दिल में रहने वाली को ये पैगाम दे दे,
प्यार भरी दोपहर और ख़ुशी भरी सुबह-शाम दे दे,
जब वो अकेले में पढ़े मेरे दिल के इस जज्बात को
तो उनके चेहरे पर खूबसूरत सी मुस्कान दे दे.
Good Afternoon My Love
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती पक्की हो और
आपकी हर दोपहर अच्छी हो.
Good Afternoon My Friend
खुशियों की रौशनी सदा तेरे साथ हो,
हर आने वाला दिन तेरे लिए ख़ास हो,
हर सुबह-दोपहर-शाम मेरी यही दुआ है
कि मेरा दोस्त जिंदगी में कभी न उदास हो.
शुभ दोपहर मेरे दोस्त
दोपहर की शायरी हिंदी
इस महीने का नाम है जून,
हर कोई गर्मी से ढूँढता है सुकून,
दोपहर की तेज धूप से बचना
आपको मेरी तरफ से गुड आफ्टरनून।
गर्मी की दोपहरी बड़ा सताती है,
तन-मन में आलस्य भर जाती है,
ऊपर से काम का बोझ सताता है,
घड़ी-घड़ी बॉस डेडलाइन याद दिलाता है.
गुड आफ्टरनून
Good Afternoon Status in Hindi

जिसमें उत्साह सुबह दोपहर शाम होता है,
इस दुनिया में सिर्फ उन्हीं का नाम होता है.
गुड आफ्टरनून
सुबह का सुकून दोपहर का उत्साह बन जाऊँगा,
प्यार से इक नजर देखो, मैं तुम्हारा चाह बन जाऊंगा।
Good Afternoon
प्यार जो तुम बेहिसाब कर रहे हो,
खामखां हमें खराब कर रहे हो…!
गुड आफ्टरनून
सुबह-दोपहर-शाम जिसे याद करते है,
वो हमारे दिल की धड़कन में रहते है.
Good Afternoon My Love
Good Afternoon Quotes in Hindi

प्यार भरा नमस्कार करते है,
माँगी हर दुआ आपके नाम करते है,
अगर स्वीकार हो तो जवाब देना
ये प्यार भरा गुड आफ्टरनून आपके नाम करते है.
किसी भी मुद्दे का इतना
अधिक एनालिसिस ना करें,
कि आपके दिमाग को
पैरालिसिस हो जाएँ।
हर गम भुलाकर जियो,
मस्ती में मुस्कुरा कर जियों।
गुड आफ्टरनून
ख़ुशी और सुकून के
आंगन में हो घर आपका,
दिल से दुआ करता हूँ
खूबूसरत हो ये दिन आपका।
गुड आफ्टरनून
दोपहर की प्यार भरी शायरी

कोई अधूरा इश्क़ है जिसकी
खलिश अभी तक तारी है,
रात वो ख्वाबाओं में आया था
बदन सुबह से भारी है.
गुड आफ्टरनून
तू किसी की भी रहे,
तेरी याद मेरी है,
अमीर हूँ मैं
कि ये जायदाद मेरी है.
Good Afternoon
कल और आज के बीच दुनिया बदल गयी
अब आंसू बहाने की मोहलत कहाँ
इश्क़ में तड़पने की फुरसत कहाँ
लेकिन आज भी चाय की हर प्याली तेरा जिक्र करती है
ऐ मेरी दोस्तों, मेरे दिल की तड़प, मेरी अधूरी आरज़ू
तेरे हिस्से की शाम आज भी खाली गुज़रती है.
गुड आफ्टरनून
गुड आफ्टरनून की शायरी
बागों में फूल खिला करते है,
रात में दीप जला करते है,
लोग सुबह और शाम याद करते है
हम आपको दोपहर में भी Miss किया करते है.
Good Afternoon
रिश्तों की खूबसूरती को यूँ बनाये रखना,
होठों पर हँसी और दिल में प्यार बसाये रखना,
गुड आफ्टरनून का मैसेज इसलिए भेज रहा हूँ
चिलचिलाती धूप है खुद को उससे बचाये रखना।
Good Afternoon My Love
गुड आफ्टरनून मैसेज इन हिंदी
यदि कोई आपके काम में कमियाँ
निकालता है, तो परेशान ना हो,
कमियाँ अक्सर उन लोगो में निकली
जाती है, जिनमें औरों से ज्यादा गन होते है.
गुड आफ्टरनून
किसी को भी खुश करने का
मौका मिले तो छोड़ना मत,
वो फ़रिश्ते ही होते है जो किसी के
चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते है.
Good Afternoon
किसी को दिल दुखाने वाली बात न कहें,
वक़्त बीत जाता है लेकिन बातें याद रहती है.
गुड आफ्टरनून
गुड आफ्टरनून शायरी
बेवजह की चिंता करना छोड़ो,
दिल में बसने वाले दोस्तों से नाता जोड़ो,
कब काम आएगा स्मार्टफोन
उन्हें लगाओ और गुड आफ्टरनून बोलो।
Good Afternoon My Dear Friend
गर्मियों की सुबह भी
दोपहर सी लगती है,
दिल बड़ा बेचैन होता है
अक्सर प्यास लगती है.
गुड आफ्टरनून
गुड आफ्टरनून सुविचार
उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो,
लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है,
जिसके दिल में सबके लिए प्रेम,
स्नेह और सम्मान की भावना हो.
Good Afternoon
उनका भरोसा मत करो,
जीका ख्याल वक़्त के साथ बदल जाएँ,
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल
वैसा ही रहे जब आपका वक़्त बदल जाएँ।
गुड आफ्टरनून
गुड आफ्टरनून शायरी फोटो
मुस्कुरा कर मिला करों हमसे,
कुछ कहा और सुना करो हमसे,
बात करने से ख़ुशी मिलती है
रोज बाते किया करो हमसे।
Good Afternoon
मेहनत लगती है
सपनों को सच बनाने में,
हौसला लगता है
बुलंदियों को पाने में
बरसो लगते है जिंदगी बनाने में
और जिंदगी फिर भी काम
पड़ती है रिश्ते निभाने में.
गुड आफ्टरनून
गुड आफ्टरनून मैसेज
सबको खुश रखना मतलब
जीवित मेढ़को को तराजू में
तौलने जैसा मुश्किल काम है
एक को बैठाओ तो दूसरा कूद जाता है.
गुड आफ्टरनून
रिश्तों में निखार सिर्फ
हाथ मिलाने से नहीं आता,
बल्कि विपरीत हालातों में हाथ
थामे रहने से आता है.
Good Afternoon
Good Afternoon Shayari for Friend in Hindi
दोस्ती सिर्फ पास
होने का नाम नहीं,
अगर तुम दूर रहकर
भी हमें याद करो
इससे बड़ा हमारे लिए
कोई इनाम नहीं।
गुड आफ्टरनून
जिंदगी एक सफर है,
दोस्तों, मस्ती में चलते रहो,
उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगे
बस गियर बदलते रहो…!
Good Afternoon
Good Afternoon Message in Hindi

उत्साह, ख़ुशी और एहसास,
हृदय में उम्मीद और आस,
अपनों पर आस्था और विश्वास
यही है एक अच्छे दिन की शुरूआत।
Good Afternoon
यूँ ही नहीं होती है,
हाथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ
ईश्वर ने भी किस्मत से पहले
मेहनत लिखी है.
गुड आफ्टरनून
गुड आफ्टरनून स्टेटस
जो नकारात्मक बातों से जितना दूर रहता है,
वो इंसान अपने जीवन खुश जरूर रहता है…!
गुड आफ्टरनून
आँखे अपनों की हो या गैरों की हो,
ख्वाहिश इतनी सी है कि कभी नम ना हो.
Good Afternoon My Friend
जब रिश्तें मित्रता की तरह होंगे,
तो कुंडली मिलाने की जरूर नहीं पड़ेगी।
गुड आफ्टरनून
दोपहर का खाना शायरी
दोपहर की धूप याद दिलाती रहेगी,
गरमा-गरम भोजन की खुशबू आती रहेगी,
सुबह-सुबह कितना भी मैं खा लूँ
बिना लंच खाये, भूख लगती रहेगी।
Good Afternoon
बचपन में दोपहर का खाना खिलाने के बाद
माँ सुलाती थी तो सोते नहीं थे,
अब जिंदगी में जिम्मेदारियाँ इतनी बढ़ गई है
कि सोना चाहते है मगर सो नहीं सकते है.
गुड आफ्टरनून
शुभ दोपहर फोटो शायरी

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो.
Good Afternoon Dear
ठण्ड के मौसम में
कोहरे से भरा शहर,
सोचा सो लूँ और थोड़ा
जब तक ना हो दोपहर।
गुड आफ्टरनून
दोपहर की नमस्ते
बनकर ख़ुश्बू हम तेरी यादों में रहेंगे,
बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे,
दूर रहकर भी तेरे दिल में हरदम रहेंगे,
सुबह-सुबह तो हर कोई गुड मॉर्निंग कहता है
हम दोपहर में भी गुड आफ्टरनून कहा करेंगे।
Good Afternoon
बुरा वक़्त आये तो धैर्य रखना,
मुश्किलों में मुस्कुराते रहना,
हर चुनौती के लिए तैयार रहना,
कुछ भी हो जाएँ जिंदगी में
पर दोस्तों को हमेशा याद करते रहना।
गुड आफ्टरनून जी
रूठने का हक आप रखते है,
तो मनाने की चाहत हम भी रखते है,
आप के होठो पे मुस्कुराहट यूँ ही बनी रहे
ये दुआ हम रब से हर दिन करते है.
गुड आफ्टरनून लव
गुड आफ्टरनून इन हिंदी | Good Afternoon in Hindi
ना रात, ना दिन
ना दोपहर मेरी ख़ुशी का तराना,
प्यार दिल में और चेहरे पर मुस्कान
यही अपना अंदाज है पुराना।
गुड आफ्टरनून
मैं और मेरा मासूम दिल
तुझे दोपहर में ऑनलाइन
देखकर बहुत ही खुश हो जाते है.
गुड आफ्टरनून
आप से बाते करना और
प्यार जताना अच्छा लगता है,
जब आप रूठ जाते हो तो
मनाना अच्छा लगता है,
सुबह हो, दोपहर हो या शाम हो
आपको मैसेज भेजना अच्छा लगता है.
Good Afternoon Shayari for Husband Wife in Hindi
Good Afternoon Sandesh
दुनिया में कोई तुम्हें छोड़ेगा,
किसी को तुम छोड़ दोगे मगर
कभी मुस्कुराना मत छोड़ना,
खुद पर विश्वास करना मत छोड़ना।
गुड आफ्टरनून
जो थोड़ा सा भी
किसी और का हो,
वो तो मुझे जरा सा
भी नहीं चाहिए।
Good Afternoon Shayari for Girlfriend and Boyfriend in Hindi
तुम्हारा गुस्सा भी
हमें इतना प्यारा लगे,
दिल करता है कि दिन बाहर
तुम्हे यूँ ही तंग करते रहे.
Good Afternoon My Love
मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूँ,
अपने जीने के वास्ते तेरी वफ़ाएं खरीद लूँ,
कर सकते जो हर वक़्त दीदार तेरा
सब कुछ लुटा के वो निगाहें खरीद लूँ.
Good Afternoon
Good Afternoon Shayari for Love in Hindi
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो।
गुड आफ्टरनून माय लव
मुस्कान का कोई मोल नहीं होता,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता.
Good Afternoon My Love
Good Afternoon Wishes in Hindi
जिन लोगो ने मेरी जिंदगी में शामिल होकर,
इसको बेहतर बनाया, उनको दिल से शुक्रिया
और जिन लोगों ने मेरी जिंदगी से दूर होकर
उसे और भी बेहतर बना दिया उन्हें
दिल से दुगुना शुक्रिया…!
गुड आफ्टरनून
छोटी-छोटी खुशियाँ ही
तो जीने का सहारा बनती है,
ख्वाहिशों का क्या…
जो पल-पल बदलती है.
Good Afternoon
Good Afternoon Quotes in Hindi for Love
पता है हमें प्यार करना
नहीं आता मगर,
जितना भी किया है
फिर तुमसे किया है.
गुड आफ्टरनून माय लव
दिल करता है छुपा लूँ
तुझे अपने दिल की धड़कन में
कोई पूछे तो बोल दूँ
कि तू मेरी जिंदगी है.
Good Afternoon My Love
Good Afternoon Messages in Hindi for Friends
जिंदगी की शुरूआती सफर में
जब इंसान घबराता है,
तो अक्सर अपने आस-पास
कुछ ख़ास दोस्तों को पाता है.
Good Afternoon Friends
मैंने दोस्ती में कभी
चीट नहीं किया लेकिन
जिसने चीट किया
उसे कभी रिपीट नहीं किया।
गुड आफ्टरनून दोस्तों
दोपहर पर लिख रहा हूँ तो बचपन की कुछ बाते याद आ रही है. बच्चों को दोपहर में घर से बाहर जाने से रोकने के लिए अक्सर बड़े-बुजुर्ग कहते थे कि जो बच्चे दोपहर में बाहर घुमते है उन्हें “धोकरकस” उठा ले जाता है. “धोकरकस” शब्द शायद आपने पहली बार सुना हो अगर आप कभी गाँव में नहीं रहे है.
गाँव में मई और जून के महीने में बच्चे अक्सर बगीचों में खेलते है और आम तोड़ते है. अगर गलती से कोई बंदर बगीचे के अंदर आ गया तो उसे यह अफ़सोस होता है कि इस बगीचे में क्यों आ गया. बच्चे जब तक उस बंदर को भगा नहीं देते है तब तक चैन की सांस नहीं लेते है.
आशा करता हूँ यह लेख Good Afternoon Shayari Status Quotes Message Image Photo in Hindi for Love Girlfriend Boyfriend and Wife Husband आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे दोस्तों के साथ साझा करें।
इसे भी पढ़े –