Panga Shayari Status Quotes in Hindi – पंगा का शाब्दिक अर्थ होता है “शत्रुता या दुश्मनी”. कुछ लोग छोटी-छोटी बातों पर अपनों से या अपने आस-पास लोगो से पंगा ले लेता है. ऐसे लोग कम पढ़े लिखे होते है.
कुछ लोग ऐसे होते है जो अपने सपने, अपने हुनर को साबित करने, अपने मन पसंद कार्य को करने या जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए पूरी दुनिया से पंगा लेते हैं. उन्हें फर्क नही पड़ता कि कौन उनके साथ है. कौन उनके खिलाफ है.
वो सिर्फ अपने लक्ष्य को पूरा करते हैं और पूरी दुनिया के सामने साबित कर देते है. क्या आप में पंगा लेने का दम है? क्या आप ख़ुद को साबित कर सकते हैं? पढ़िये इस पोस्ट में दिए कुछ बेहतरीन पंगा शायरी स्टेटस…
Panga Shayari
पंगा जो लेता है अपनी अहंकार से,
वो जीवन में आगे बढ़ता है गोली की रफ्तार से.
पंगा लेकर अपने जीवन में कुछ बड़ा करना,
जिनकी कोई औकात नही, उनका काम झगड़ना.
Panga Shayari in Hindi
फितरत हमारी है ऐसी,
रखते हम किसी से बैर नहीं,
फिर भी पंगा लिया हमसे
तो समझ लेना तुम्हारी खैर नही.
मुझसे पंगा लेने से पहले दस बार सोच लेना,
ताकि आपकी पहुँच से दूर मैं आसानी से भाग सकूँ.
Panga Status
उम्र आँखों की होती है ख़्वाबों की नहीं,
बात ये जिन्दगी की है किताबों की नही.
सोच में पंगा, जहन में दंगा
और हाथ में तिरंगा?
सरेआम जो तूने मुझे बदनाम किया,
क्या सोचते हो तुमने अपना नाम कर लिया,
पछताओगे एक दिन, मान लो ये
पंगा मुझसे लिया है जान लो ये.
रूही वर्मा
Panga Status in Hindi
जो बाहर से Silent होता है वो अंदर से Violent होता है,
इसलिए मुफ्त का मशवरा है मुझसे पंगा कभी मत लेना…
बेवजह हम किसी से पंगा नही लेते है,
और जो पंगा ले उसकी औकात दिखा देते हैं,
पंगा सही लिया तूने,
बस आदमी गलत चुन लिया.
पंगा शायरी
यूँ लहरों से पंगा अच्छा नहीं जनाब
ये लहरे समन्दर की है,
तुम दूर रहो मेरी कुछ आदतों से
ये आदतें मेरे अंदर की है.
चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी,
उसके लिए हम अकेले ही है काफी.
पंगा स्टेटस
मुझसे पंगा लेने वाले जलते है आग की तरह,
मुझसे दोस्ती करने वाले खिलते है गुलाब की तरह.
ना किसी की प्रिंसेस हूँ,
ना किसी की शहजादी हूँ,
बस इक बार जो पंगा ले ले मुझसे
उसके लिए बर्बादी हूँ.
अगर जिन्दगी इक जंग है,
तो अपना Attitude भी दबंग है.
इसे भी पढ़े –
- Lion Quotes in Hindi | शेर पर अनमोल विचार
- दौलत शायरी | Daulat Shayari in Hindi | Daulat Status
- जीवन पर सुविचार | Golden Thoughts of Life in Hindi
- ख्वाहिश शायरी | Khwahish Shayari in Hindi