Garbage ( Kachra ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में कचरा शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
शहर और गाँव दोनों जगह पर कचरा प्रबंधन ( Garbage Management या Waste Management ) की आवश्यकता है. “स्वच्छ भारत और स्वस्थ्य भारत” का सपना साकार करना चाहते है तो सफाई केवल अखबारों तक सीमित ना हो बल्कि हकीकत में हो.
सरकार को ऐसे उपक्रमों के लिए पर्याप्त सब्सिडी देनी चाहिए जो कचरा प्रबंधन का काम करे. कचरे से खाद बनाया जा सकता है. कचरे में कुछ ऐसे पदार्थ भी होते है जिन्हें Recycle करके दुबारा काम में लाया जा सकता है. घरेलू कचरे से जानवरों के लिए खाना भी मुहैया कराया जा सकता है.
Garbage Shayari in Hindi

कूड़ा-कचरा ना फैलाना
सबकी जिम्मेदारी होनी चाहिए,
देश स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने में
सबकी भागीदारी होनी चाहिए।
व्यर्थ ही सम्मान दिया,
व्यर्थ ही दिया प्यार,
खुद को हीरा समझ बैठा
एक कचरे का ठेकेदार।
Garbage Status in Hindi

आओ मिलकर स्वच्छता की कमान संभाले,
कचरा घर से सीधे “कचरा गाड़ी” में ही डाले।
पर्यावरण को स्वच्छ-स्वस्थ्य बनाएं,
कूड़ा-कचरा इधर-उधर ना फैलाएं।
सबसे ज्यादा प्रदूषण तो ये अमीर ही फैला रहे है,
वरना गरीब तो सड़कों से भी कचरा उठा लेते है.
Garbage Quotes in Hindi

आज भी जितना कचरा
इंसान के घरों में नहीं है,
उससे ज्यादा कचरा इंसान
के दिमाग में भरा है.
माँ कचरे वाला आया है,
बेटा कचरे वाले तो हम है,
वो तो सफाई वाला है
सोच बदलो, देश बदलो।
अच्छे लोगो की संगत में रहो,
क्योंकि सुनार का “कचरा” भी
बनिये के बादाम से महँगा बिकता है.
Garbage Slogan in Hindi

गीला और सूखा कचरा करवाएंगे अलग,
घर-घर में स्वच्छता का जलाएंगे अलख.
गाड़ियों से कचरा सड़क पर ना फेंके,
कचरा थैली का उपयोग करें।
स्वच्छ बनेगा अपना भारत,
सड़कों पर कचरा फेंकने की बदलेगी आदत.
कचरे पर शायरी
किसी का फेंका हुआ कचरा,
किसी के ख्वाहिश का सामान हो गया,
उस मासूम के होठों की ख़ुशी देखकर
ये दिल कुदरत के करिश्में पर कुर्बान हो गया.
झाड़ू जब तक बंधा होता है,
तब तक कचरे को साफ़ करता है,
जिस दिन ये बंधन मुक्त हो जाता है
खुद कचरा बना जाता है.
Kachra Shayari
देख देख देख तू
कचरा यहाँ वहाँ ना फेंक,
वरना फैलेगी बीमारी होगा बुरा हाल
कचरे वाली गाड़ी आएं तो कचरा निकाल।
कचरे फेंगी गई रोटियाँ,
रोज ये बयाँ करती है कि
पेट भरने के बाद इंसान
अपनी औकात भूल जाता है.
गंदगी पर शायरी
घर की गंदगी
सड़कों पर ना फेंके,
स्वच्छ भारत के
आप भी सपने देखे।
जीवन में हम तभी तरक्की करेंगे
सफलता पाने के लिए लड़ाई होनी चाहिए,
घर की गंदगी के साथ-साथ
दिमाग के गंदगी की सफाई होनी चाहिए।
कचरा शायरी

धोखा खाकर बैठे है
भरोसा करने वाले लोग,
स्चछता पर कितना भाषण दे रहे है
कचरा फैलाने वाले लोग.
Dustbin Shayari
किसी से इतनी मोहब्बत मत करो,
कि छोड़ दे तो जी ना सको उसके बिन,
दुनिया में बेवफा बहुत बढ़ रहे है
कोई समझ ना ले तुमको डस्टबिन।
भारत की एक बड़ी आबादी आज भी गावों में बसती है. गाँवों में सफाई कर्मी नियुक्त किये गए. लेकिन मैंने उन्हें कभी काम करते नहीं देखा। नालियों में कचरा भरा हुआ है… बदबू आ रही है लेकिन सफाई कर्मचारी केवल पैसा लेने से मतलब रखते है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर है. कई बार मुझे लगता है कि टॉयलेट सिर्फ कागजों पर ही बना है.
शहर के घरों में सुबह घंटी बजती है और लोग कहते है कि कचरा वाला आ गया है. दूधवाला दूध देता है. क्या कचरे वाला आपके के घर कचरा फैलाता है या आपको कचरा देता है? नहीं, वो कचरे को ले जाता है फिर वो कैसे कचरे वाला हुआ. उसने तो आपके घर को स्वच्छता दी है. वो स्वच्छतावाला या सफाई वाला हुआ. फिलहाल ये दुनिया अपने हिसाब से चलती है. लॉजिक से तो सिर्फ मशीने चलती है.
आशा करता हूँ यह लेख Garbage ( Kachra ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –
- Politics Shayari | राजनीति पर शायरी
- जल प्रदूषण पर नारा | Water Pollution Slogans in Hindi
- Pollution Shayari Status Quotes Slogans in Hindi | प्रदूषण पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स
- Plastic Pollution Slogan in Hindi | प्लास्टिक प्रदूषण पर नारे
- गाँव शायरी स्टेटस | Village Shayari Status Quotes in Hindi
- सूखा पर विचार | Drought Quotes in Hindi