Future Planning Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में भविष्य की योजना पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
भविष्य के बारें में सोचना अच्छी बात होती है. एक माँ-बाप अपने बच्चे के उज्ज्वल भविष्य सोचकर ही उसे पढ़ाते है और मेहनत करना सिखाते है. जब बच्चा युवा हो जाता है तो वह स्वयं अपने भविष्य के बारे में सोचता है और सफलता के लिए भविष्य की योजनाएं बनाता है.
Future Planning Shayari in Hindi
कोई रातों की नींद-चैन उड़ाकर बैठा है,
कोई आईने में नजरे खुद से मिलाकर बैठा है,
जिसे सफलता के शिखर पर चढ़ना है
वो भविष्य का प्लान बनाकर बैठा है.
Future Shayari in Hindi
वर्तमान की कड़ी से कड़ी ऐसे जोड़ो
कि इक मजबूत जंजीर बन जाएँ,
भविष्य की चिंता ना करनी पड़े
मेहनत इतनी करो कि तकदीर बन जाएँ।
Future Planning Status in Hindi
भविष्य की प्लानिंग सभी करते है,
सफल वही होते है जो मेहनत करते है.
भविष्य का चिंतन जो करते है वे सुखी होते है,
भविष्य की चिंता जो करते है वे लोग दुखी होते है.
बहुत-सी रातें जागनी पड़ती है,
सुनहरा भविष्य देखने के लिए.
Future Planning Quotes in Hindi
यदि आप भविष्य की नकारात्मक कल्पना करेंगे
तो यह आपको निराश और हतोत्साहित करेगा,
यदि आप भविष्य की सकारात्मक कल्पना करेंगे
तो यह आपको विश्वास और उत्साह से भर देगा।
भूतकाल की गलतियों से सीख लो,
वर्तमान को ख़ुशी से जियों और खुद को
हुनरमंद बनाओ। यकीनन तुम्हारा
भविष्य उज्ज्वल होगा।
स्वास्थ्य और धन की कीमत
तब समझ में आती है जब इसे
खो देते है. बेहतर भविष्य के लिए
पौष्टिक आहार ले और बचत करें।
भविष्य को कोई नहीं जानता है, केवल एक अनुमान लगाते है. कुछ बातें सही होती है तो कुछ बाते गलत होती है. अगर इंसान को भविष्य पता हो जाएँ तो उसका का जीवन नीरस हो जाएगा। अपनी कल्पनाओं को सच करना इंसान की फितरत है.
आशा करता हूँ यह लेख Future Planning Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –