Yoddha Warrior Fighter Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन योद्धा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
हर इंसान के जीवन में संघर्ष और मुसीबत होती है. कुछ लोग इनसे लड़कर सबके लिए मिशाल बन जाते है. कुछ लोग बिना लड़े ही हार मान लेते है. इंसान अपने अंदर की छुपी शक्तियों को नहीं पहचान पाता है जिसकी वजह से वह खुद को कम आँकता है. खुद पर विश्वास रखकर जीवन में आगे बढ़ने वाले ही लोग सच्चे योद्धा होते है.
हमारे दिमाग में यह होता है जो लोग देश और सीमा की हिफाजत के लिए हाथ में तलवार, बंदूक आदि हथियार लेकर लड़ते है वही योद्धा कहलाते है. मगर ऐसा नही है. अगर एक बीमार व्यक्ति अपनी बीमारी को हराता है तो वह भी योद्धा है. अगर एक छात्र परीक्षा पास करता है और जीवन में सफल होता है तो वह भी योद्धा है. एक हीरो है. हर इंसान में एक योद्धा या हीरो छुपा होता है.
जब आप किसी का ऐसा सलाह देते ही जिससे उसके जीवन की किसी समस्या का हल होता है तो आप उसके लिए एक योद्धा से कम नही है. जीवन के हर पहलुओ को देखने का एक नजरियाँ होता है. आप अपनी नजरों में खुद की जैसी तस्वीर बनाते है. आप वैसा धीरे-धीरे बनते चले जाते है. इस पोस्ट में Yoddha Shayari Status Quotes in Hindi को जरूर पढ़े.
Fighter Shayari in Hindi

छल, कपट और प्रपंच से वीर अभिमन्यु को हराया,
मगर जिस-जिसने हराया वो कभी योद्धा नही कहलाया.
उस किसान को मैं योद्धा मानता हूँ
जो मुसीबत में भी मुस्कुराता है,
जो भूख-गरीबी से लड़कर
अपने खेतों में अनाज उगाता है.
योद्धाओ को ही मिलता है ईश्वर का असीम आशीष,
उनको नही मिलता जिनका अरि के आगे झुक जायें शीश.
Fighter Status in Hindi

ऐ दोस्त, तेरे अंदर का योद्धा तब दिखेगा,
जब वक्त तेरे लिए मुसीबतें खड़ा करेगा.
जिसके बारे में सुनकर रोम-रोम में उत्साह दौड़ जाएँ,
वही वीर सच्चा और अच्छा योद्धा कहलायें.
घनघोर अंघेरे में उजाले की आशा,
यही है वीर योद्धा की परिभाषा.
Fighter Quotes in Hindi

कायर अपने एक जीवन में ही हजार बार मरता है,
योद्धा अपने एक जीवन में सिर्फ एक बार मरता है.
जिंदगी की लड़ाई हर को लड़ता है,
मगर जो योद्धा होता है वो एक कहानी बन जाते है.
हर कोई यहाँ परेशान है,
हर समस्या का समाधान है,
जो हार माने बिना
मुसीबतों से लड़ रहा है,
वही असली योद्धा बन रहा है.
योद्धा शायरी

मृत्यु को देखकर भी जो आगे की तरफ चल देते है,
ऐसे वीर योद्धा ग्रह-नक्षत्रों की चाल तक बदल देते है.
अपने बाजुओ के बल से
सम्पूर्ण देश का अभिमान उठाये रहते है,
सरहद पर रहने वाले वीर योद्धा
देश का सम्मान बनाये रखते है.
कटु बचनो से तुम किसी पर प्रहार मत करो,
तुम तो एक योद्धा हो सफलता का श्रृंगार करो.
योद्धा स्टेटस
योद्धा महलों में नही मिलते है,
वो तो मुसीबतों में पलकर बड़े होते है.
योद्धाओ के साथ लोग चंद होते है,
फिर भी उनके हौसले बुलंद होते है.
जिन्दगी को कुछ इस तरह आसान बना लिया करों,
मुसीबत को शत्रु और खुद को योद्धा मान लिया करों.
Yoddha Shayari
दुसरे क्या सोचते है पता नही,
खुद की नजर में खड़ा हूँ,
माना मैं हार गया हूँ पर
एक योद्धा की तरह लड़ा हूँ.
काल नहीं है डर तेरा,
कर्म है अमर तेरा,
रण ही सफर तेरा,
रथ ही है घर तेरा,
तेरी चोट तेरी शान है,
तू योद्धा महान है.
Fighter Shayari in English
Us Kisan Ko Mai Yoddha Manata Hoon,
Jo Museebat Me Bhi Muskurata Hai,
Jo Bhookh-Gareebi Se Ladakar,
Apne Kheton Me Anaj Ugata Hai.
Yoddhao Ko Hee Milta Hai Ishwar Ka Aseem Aasheesh,
Unko Nahi Milta Jinka Ari Ke Aage Jhuk Jaayen Shesh.
Ae Dost, Tere Ander Ka Yoddha Tab Dikhega,
Jab Waqt Tere Liye Museebaten Khada Karega.
Yoddhao Ke Sath Log Chand Hote Hai,
Fir Bhi Unke Hausale Buland Hote Hai.
योद्धा पर शायरी
एक योद्धा लड़कर हारता है जबकि कायर पुरूष बेवजह अपने दिमाग में हार का डर पैदा कर लेते है और बिना लड़े ही हार जाते है. ऐसे लोग इस पृथ्वी पर मात्र एक बोझ होते है. हर व्यक्ति के जिन्दगी में मुसीबत और कठिनाई है. जो इनका हल निकालता है वही जीवन में आगे निकलता है.

चल रहा तेरा युद्ध हो,
वक्त तेरे विरूद्ध हो,
फिर भी तुझे लड़ना है,
क्योंकि तू एक योद्धा है.
जो तप में खुद को तपाता है,
वही एक योद्धा बना पाता है.
सबके जीवन में कुछ दर्द
और आँखों में पानी है,
हर कोई एक योद्धा है,
हर एक की इक कहानी है.
योद्धा की शायरी
सत्ता लोभी सिर्फ गद्दी के लिए सोचता है,
जबकि योद्धा हमेशा राष्ट्र के लिए सोचता है.
योद्धा अपने जीवन में हारते है,
पर वो कभी हार मानते नही है.
इसे भी पढ़े –
- अभिमन्यु शायरी स्टेटस | Abhimanyu Shayari Status Quotes in Hindi
- Fighting Fight Shayari Status Quotes in Hindi | लड़ाई झगड़े पर शायरी स्टेटस कोट्स
- Life Quotes in Hindi | जीवन पर अनमोल वचन
- सफ़ल लोगो की 7 आदतें
- व्यवसाय पर अनमोल वचन हिंदी में | Business Quotes in Hindi
- Hindi Quotes about Life and Love | जीवन और प्रेम के बारे में हिंदी कोट्स