व्यवसाय पर अनमोल वचन हिंदी में | Business Quotes in Hindi

Business Quotes in Hindi ( बिज़नस कोट्स हिंदी में ) – प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की चाह रखता हैं ताकि वह उन पैसो से अपने सुख-सुविधा के लिए साधन ले सके. जब हमारे मन में ज्यादा पैसा कमाने का विचार आता हैं तो साथ में ही व्यापार (बिज़नस) का भी विचार आता हैं क्योकि बिज़नस से ही अधिक पैसा कमाया जा सकता हैं. यदि आपके पास हुनर हैं और आप जोखिम लेने का साहस रखते हैं तो व्यापार आपके लिए पैसा कमाने का सबसे बेहतर विकल्प हो सकता हैं.

Best Business Quotes in Hindi

जब हम खुद के व्यवसाय की बात करते है तब वही लोग हमें रोकते है जिन्होंने अपने जीवन में किसी सफल व्यवसायी को नही देखा है. या वे लोग अपने जीवन में सफल नही है. लेकिन हमेशा याद रखे जोश में आकर किया गया व्यवसाय नुकसानदायक होता है. कोई व्यवसाय शुरू करने से पहले उसकी बारीकियों को समझना बहुत ही जरूरी है. जिन्दगी में रोमांच तभी आता है जब कोई रिस्क लेता है. अगर आप के पास पैसे नही है तो पहले जॉब करे और पैसा जोड़े. अपने व्यवसाय से सम्बंधित पढ़ाई करें. टेक्निकल जानकारी ले फिर व्यवसाय में पूरा तन-मन-धन लगा दें.

इस पोस्ट में बिज़नस कोट्स ( Business Quotes ) दिए गये हैं जो आपको व्यापार करने के लिए उत्साहित करेंगे इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं.

Busienss Quotes in Hindi

Business Quotes Hindi
Business Quotes in Hindi | बिज़नस पर अनमोल वचन

यूँ ही नहीं बिज़नस में कोई पैसे कमाता है,
शुरूआत में वह बहुत कुछ गंवाता है।


सपने तो दर्जनों हैं…
पर अहमियत इस बात की है
कि उन्हें अम्ल में कैसे लाया जाता है।
थिओडोर रूज़वेल्ट


जो काम आप आज कर सकते हैं,
उसे कभी भी कल पर न टालें।
बेंजामिन फ्रैंकलिन


व्यापार में धर्म और धर्म में व्यापार होना चाहिए।
जो व्यक्ति अपने धार्मिक जीवन को व्यापार का
रूप नहीं देता उसका धार्मिक जीवन शक्तिहीन
होता है और जो अपने व्यापारिक जीवन को
धार्मिक नहीं बना सकता उसका व्यापारिक जीवन
चरित्रहीन होता है।
बेवकॉक


इतिहास बताता है कि बड़े-बड़े
विजेताओं को भी जीत से पहले
हताश कर देने वाली बाधाओं का
सामना करना पड़ा। उन्हें जीत
इसलिए मिली कि वे अपनी
असफलताओं से मायूस नहीं हुए।
बी.सी.फ़ोर्ब्स


व्यापार पर सुविचार अनमोल वचन

अगर लोग आपको पसंद करते हैं,
तो वे आपकी बात सुनेंगे, लेकिन
अगर वे आप पर भरोसा करेंगे,
तो वे आपके साथ व्यापार करेंगे।
जिग जिगलर


अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है
जितनी कि किसी काम को सही ढंग से
सीखने की इच्छा न होना।
बेंजामिन फ्रैंकलिन


व्यापार उसी व्यक्ति को करना चाहिए
जिसमें जोखिम लेने का साहस हो।


नौकरी भी एक व्यवसाय होता हैं
जिसमें व्यक्ति अपनी सेवाओं को बेचता हैं.


जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं
वो नौकरी करते हैं और जिनको अपने
आप पर भरोसा होता हैं वो व्यापार करते हैं.


Quotes on Business in Hindi

Quotes on Business in Hindi
Quotes on Business in Hindi | Motivational Quotes on Business in Hindi

पैसा जेब में कम हो
तो खुद को टेक्निकल बनाओ,
बिज़नस को पहले सीखो और
फिर पैसा लगाओ।


व्यापर का रहस्य हैं
आप कुछ ऐसा जानते हों
जो कोई और न जानता हो.


जोखिम न लेना
सबसे बड़ा जोखिम होता हैं.


वही व्यवसाय सही होता हैं
जिसके बारे में आप जानते हैं
और आपको विश्वास हो इसे
बेहतर ढंग से कर सकते हैं.


यदि आप एक कंपनी बनाने की कोशिश कर रहे हैं,
तो यह एक केक पकाने जैसा है। आपके पास सभी
सामग्री सही अनुपात में होनी चाहिए।
एलोन मस्क


Powerful Business Quotes in Hindi

व्यापार बढ़ाने और व्यवहार निभाने
के लिए साहस और विनम्रता की
जरूरत होती हैं। यह गुण हर व्यक्ति
में नहीं होता हैं।


परिवार का मैं अनमोल हीरा हूँ,
मेरी कीमत तो बाजारों में हैं,
नौकर बनकर क्यों काटूँ सारी जिंदगी
असली मजा तो व्यापारों में हैं।


बिज़नस सुविचार

व्यवसाय में दूसरों पर
उतना ही भरोसा रखे
जितने में आपको नुकसान न हो।


व्यसाय में धैर्य की सबसे ज्यादा
आवश्यकता होती हैं।


व्यवसाय करना हैं तो पानी की तरह बनो
जो अपना रास्ता खुद बना लेता हैं,
पत्थर मत बनो जो दूसरों का भी
रास्ता रोक लेता हैं।


यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं
तो काम में निरंतरता जरूर रखे।


बिज़नस अनमोल वचन

जब लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगे
तो समझलो तरक्की कर रहे हो।


जिन्दगी भर पछताने से अच्छा है
कि दिल जो बिज़नस करने के लिए कह रहा है,
उसे कर के देख लो।


आपका सबसे असंतुष्ट ग्राहक
आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं।


व्यवसाय में कुछ लोग टूट जाते हैं
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।


Business Motivational Quotes in Hindi

Business Motivational Quotes in Hindi
Business Motivational Quotes in Hindi | Business Quotes in Hindi

अगर तू बिज़नस करने की सोचता है,
उनसे दूर रहो जो इसे करने से रोकता है।


जब आप व्यवसाय शुरू करते हैं
तो आपको सबसे अधिक जिम्मेदारी
का एहसास होता हैं और यही आपको
सफल भी बनाता हैं।


कामयाब लोग अपने फैसले से
दुनिया बदल दते हैं और नाकामयाब
लोग दुनिया के डर से अपने फैसले
बदल लेते हैं।


धन कमाने में बर्षो लगते हैं
और गवाने के लिए बस एक दिन काफी होता हैं
अगर आप ऐसा सोचेंगे तो आप चीजों को
अलग तरह से करेंगे।


एक व्यापार का उद्देश्य
ग्राहक बनाना होता हैं।


Motivational Quotes on Business in Hindi

दूसरों के व्यवसाय का अनुभव
आपको उत्साहित करता है और
जोखिम को बढ़ाता है. लेकिन
खुद का व्यवसायिक अनुभव
आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है
और जोखिम को कम करता है.


बचत करने की आदत डाले क्योंकि
यह बिज़नस में आपकी बहुत मदत करेगा.
आपकी जीवन शैली जितनी साधारण होगी.
आप अपने बिज़नस पर उतना ही अधिक
ध्यान दे पायेंगे।


अच्छे बिज़नसमैन और व्यवसायी
जीवन पर्यन्त परिश्रम करते है
क्योंकि उन्हें परिश्रम करने से
ख़ुशी मिलती है.


अपने आस-पास देखे,
आपको बहुत सारे बिज़नस
करने की जानकारी मिल जायेगी.
क्योंकि आज के समय में हर कोई
कुछ-ना-कुछ अपना छोटा-बड़ा
बिज़नस कर रहा है.


Business Inspirational Quotes in Hindi

Business Inspirational Quotes in Hindi
Business Inspirational Quotes in Hindi

अपनों से प्यार और शहर में व्यापर
जो इमानदारी से करता है, यकीन
मानिये साहब वह अपने जिन्दगी में
खूब तरक्की करता है।


इन्सान को दो चीजे कभी भी
नजरअंदाज नही करनी चाहिए –
एक अपना परिवार और
दूसरा बिज़नस या पेशा।


व्यापार में लगा पैसा एक निश्चित
समय के बाद ही आपको लाभ देगा।


यदि आपका व्यवसाय इन्टरनेट पर नही हैं
तो आपका व्यवसाय, व्यवसाय से बाहर हैं।


किसी भी व्यवसाय में मुनाफा केवल
उन ग्राहकों से आता है जो दोबारा आते है।


Inspirational Business Quotes in Hindi

अब टेक्नोलॉजी और इन्टरनेट का जमाना है
अगर आप का व्यवसाय 24 घंटे नही चल रहा है
तो आप बहुत पीछे हो जायेंगे।


व्यवसाय में आप अपने ग्राहक को
जितनी अधिक सुविधाएं देंगे
आपको वो उतना ही लाभ पहुँचायेंगे।


बिज़नस में जोखिम लेने से डरते है,
लेकिन हकीकत में इंसान हर वक़्त
और हर पल जोखिम लेता है।


Vyapar Quotes in Hindi

व्यापार तेल की भाँति है।
यह व्यापार को छोड़कर और
किसी भी वस्तु से नहीं मिल सकता।
जे. ग्राहम


व्यापारी आदमी से केवल
व्यापार के समय अपना व्यापार
सुलझाने के लिए मिलो और
उसे अपना व्यापार करने का
अवकाश देकर अपना व्यापर
करते चले जाओ।
वेलिंगटन


यह आधुनिक व्यापार कोई छल नहीं है
जिससे हम भयभीत होते हैं, अपितु
यह तो ईमानदार आदमी की नासमझी है
कि वह क्या कर है।
डी. यंग


मूल्य तो प्रत्येक व्यक्ति घटा सकता है,
किन्तु सुंदर वस्तु उतपन्न करने के लिए
मस्तिष्क की आवश्यकता होती है।
पी.डी. अमरन


जो व्यापार सार्वजनिक व्यापार है
वह किसी का भी व्यापार नहीं है।
आइजक वाल्ट्न


Excellent Tips by Warren Buffet – Best Business Quotes

Excellent Tips by Warren Buffet

बिज़नस में शिक्षा के महत्व पर एक छोटी कहानी ( A short story on the importance of education in business )

एक गाँव में दो व्यपारी रहते थे जो पानी बेचने का व्यवसाय करते थे. वो दूर नदी से पानी लाकर गाँव में बेचते थे और दोनों को एक-एक लड़के भी थे. पहला व्यापारी अपने बेटे को पढ़ने के लिए बाहर भेज दिया और दुसरे ने उसे अपने काम पर लगा लिया जिससे इसकी आमदनी तत्काल के लिए बढ़ गयी और दूसरा व्यापारी बहुत खुश हुआ, अपने बिज़नस से होने वाले लाभ को देखकर, फिर कुछ समय के बाद पहले वाले व्यापारी का लड़का पढ़ कर वापस आ गया और उसने एक कंपनी खोली और कुछ लोगो को काम पर रखा. फिर नदी से अपने दूकान तक एक लम्बी पाइप लगाकर पानी बेचने लगा जिससे उसे कम मेहनत करनी पड़ती और अधिक पानी आसानी से गाँव में पहुँचने के कारण लोगो को सस्ता पानी मिलने लगा और पहले व्यापरी का लाभ अब कई गुना बढ़ गया. दूसरा व्यापारी अब और मेहनत करने लगा पूरा दिन और पूरी रात काम करता जिससे वह बीमार पड़ गया. इस कहानी को बताने के पीछे मेरा यही उद्देश्य है कि बिज़नस में शिक्षा का बहुत ज्यादा योगदान होता हैं.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles