विदाई शायरी स्टेटस कोट्स | Farewell Shayari Status Quotes in Hindi

Farewell Vidai Shayari Status Quotes Poetry Images in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन विदाई शायरी स्टेटस कोट्स और फेयरवेल शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.

परिवार, ऑफिस, स्कूल, कॉलेज में अक्सर कुछ लोग छोड़कर जाते है तो कुछ नये लोग आते हैं. आने वाले लोगों के लिए खुश होते हैं और उनका स्वागत करते हैं. जबकि जब कोई छोड़ कर जाता हैं या उसकी विदाई करते हैं. तो दिल भारी हो जाता है और आँखें नम हो जाती हैं. ऐसे वक्त में समझ में नहीं आता है कि अपने जज्बात को कैसे व्यक्त करें.

जब कोई छोड़कर जाने लगता है तो उसके साथ बिताएं सारे लम्हें याद आने लगते हैं. जब स्कूल या कॉलेज छोड़ते है तो बहुत सारे दोस्त छूट जाते हैं. और हम आगे बढ़ जाते हैं. पर वो हमें हमेशा याद आते हैं. जब कभी मिलते है तो दिल खुशियों से भर जाता हैं. जैसे कोई खजाना मिल गया हो.

College Farewell Shayari, Farewell Shayari in Hindi, Farewell Shero Shayari, Farewell Party Ki Shayari, Farewell Shayari in Hindi for Boss, Vidai Ki Shayari, Farewell Shayari for School Students in Hindi, Vidai Shayari, Farewell Shayari for Seniors, विदाई शायरी, विदाई समारोह शायरी, फेयरवेल शायरी, फेयरवेल शायरी इन हिंदी, Farewell Shayari in Urdu, Farewell Status in Hindi, Farewell Shayari, Farewell Quotes for Seniors आदि इस पोस्ट में जरूर पढ़े.

Farewell Shayari

आप हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे,
हमें यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे.


आप से जी भरकर दिल की बात न हो पाई,
जो कभी न भूले ऐसी मुलाकात न हो पाई.


आप तो जा रहे है,
पर ऑफिस में उदासी छाएगी,
आप की याद बहुत आएगी,
आप जहाँ भी रहे मुस्कुराते रहें.


विदाई शायरी | Vidai Shayari

विदाई की घड़ी है आई,
सबके आँखों में आँसू है लाई,
आपकी पूरी हो हर अभिलाषा
दुआ ये सबके जुबान पर है आई.


जब आती है विदाई की घड़ी,
दिल की बढ़ जाती है मुश्किलें बड़ी,
फिर भी आप हमारे दिल के पास रहेंगे,
आप हम सबको हमेशा याद रहेंगे.


हर इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है,
पर आपकी यादों को हमने दिल पर लिखा है.


Farewell Shayari in Hindi

आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं,
आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं.
आप जहाँ में जहाँ भी रहे,
मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे.


आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,
आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.


College Farewell Shayari

College Farewell Shayari | Farewell Shayari | Vidai Shayari | Farewell Status

कॉलेज एक परिवार होता है,
जहाँ हर दिन रविवार होता है,
हर दिल में प्यार होता है,
पर आखिरी दिन बड़ा बेकार होता है.


मेरे सीनियर ने –
थोड़ा सताया, थोड़ा समझाया,
पर हमेशा सही राह दिखाया.
आई लव यू ब्रदर


बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन.


जब कॉलेज छूटता है,
तो बहुतों का दिल टूटता है.


Farewell Quotes for Seniors

किसी को छोड़कर कोई कहीं नहीं जाता हैं,
जब कोई शख्स हमारे दिल में बस जाता है.


जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई,
तुम चले हो तो कोई रोकने वाल भी नहीं.


बहुत कुछ सिखाया है आपने,
हमें इस काबिल बनाया है आपने,
लफ्ज़ों में कैसे बयां करू एहसान आपके,
खुशियाँ ही खुशियाँ लुटाया है आपने.


आपको विदा करने
आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं,
इस हाल में आप हमें
क्यों छोड़कर जा रहे है?


छात्र विदाई पर शायरी

शुभकामनाएं और आशीर्वाद यहीं है हमारी,
दुनिया की हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी.


तुम ऐसे ही अपनी मज़िल की तरफ बढ़ते रहना,
हर हाल में तुम सत्य मार्ग पर चलते रहना.


नहीं मिला देने को कुछ ख़ास,
जो हमेशा रहे तुम्हारे साथ,
हमारे आशीर्वाद को ले जाओ,
जीवन में सफलता ही सफलता पाओ.


पढ़ाई भी की,
लड़ाई भी की,
और बहुत कुछ किया हमें सताने के लिए,
पर अब थोड़ा ज्यादा मेहनत करना सफलता पाने के लिए.


शिक्षक विदाई शायरी

शिक्षक ईश्वर का वरदान होता है,
जिस पर हर छात्र को अभिमान होता है.


जीवन के सारे आशाओं को पूरा कर देते हैं,
गुरू, शिष्य के जीवन को खुशियों से भर देते हैं.


गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,
रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा.


मेहनत की राह पर चलना सिखाते है,
जूनून की आग में जलना सिखाते है,
जिनको कितना सताले कभी नहीं रूठते
वो ही हम बच्चों को सफ़ल इंसान बनाते हैं.


विदाई सन्देश | Vidai Shayari

उसे जाने की जल्दी थी सो मैंने आँखों ही आँखों में,
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ.


भोर गमगीन होकर, खबर लाई है,
दिन भी बैचेन है, धूप घबराई है,
आपको हम फेयरवेल दे दे मगर
दिल सुबकने लगा, आँख भर आई है.


Farewell Status in Hindi

तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,
तुम्हारे बाद ये मौसम बहुत सताएगा.


बिछड़ना तो सबके नसीब में होता है,
तो क्यों हम इसका इतना गम करें,
पर जब हम एक-दुसरे को याद करें,
तो खुदा से मिलने की फ़रियाद करें.


छोड़कर जा रहे हो तो ऐसा लग रहा है,
जैसे खुशियाँ ही छोड़कर जा रही हो.


बिछड़ने के बाद ही लोग मिलते हैं,
जब मिलते है तो जज्बातों के कमल खिलते है.


विदाई समारोह के लिए शायरी | Vidai Shayari

कल न हम होंगे न को गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हें है चलो हँसकर बिताएं,
जाने कल जिन्दगी का क्या फैसला होगा.


अगर तलाश करूँ तो कोई मिल जाएगा,
पर आप की तरह हमें कौन चाहेगा.


ज्यादा से ज्यादा छोड़कर जाना अपनी यादों को,
क्योंकि अब तो उन्हीं के सहारे हमें जीना है.
Miss You Buddy


Farewell Shayari for School Students in Hindi

Vidai Shayari | Farewell Shayari | Farewell Status | Farewell Shayari in Hindi

आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा,
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा…


तुम्हें जरूर कोई चाहतों से देखेगा,
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा.


गुजर जाते है खूबसूरत लम्हें,
यूँ ही मुसाफिरों की तरह,
यादे वहीं खड़ी रह जाती है,
रुके रूस्तों की तरह…


Vidai Shayari

कॉलेज छूट जाने के बाद,
कॉलेज के दिन और दोस्त
बहुत याद आते हैं…
कभी कभी तो आँखों में
खुशी के आँसू भी आ जाते हैं.


स्कूल के दोस्तों को हमेशा याद रखना,
कोई मुश्किल आये तो इक बार जरूर बात करना.


बिछड़ तो रहे है मगर इस वादे के साथ,
एक दिन जरूर मिलेंगे इसे एहसास के साथ.


Farewell Shayari for Seniors

आप सभी सीनियर
हमारे बड़े भाई की तरह है,
सतायें भी है, रुलाये भी है,
पर दुनिया से लड़ने की हिम्मत बढाये भी है.


आप हमें छोड़कर जा रहे है,
इतना जरूर याद रखियेगा,
हमारी शुभकामनाएं
आप हमेशा अपने साथ रखियेगा.


आप इस जहां में जहाँ भी जाएँ,
गुरुजनों और परिवान का मान बढ़ाएँ.


Farewell Shayari in Urdu

वक्त की हो धूप या तेज हो आँधियाँ,
कुछ कदमों के निशाँ कभी नहीं खोते,
जिन्हें याद क्रेक मुस्कुरा दें ये आँखे,
वो लोग दूर होकर भी दूर नहीं होते.


जहाँ में आपसा कोई,
कहाँ हमराह निकलेगा,
दिलों को जीत ले ऐसा
कहाँ दिलदार निकलेगा,
हृदय में वेदना है
आपको कैसे विदा कर दें,
समन्दर भर कहाँ दिल में
किसी के प्यार निकलेगा.


आज के दौर में कहाँ कोई किसी को याद करता है,
उधार दे दीजिये आपको बहुत याद आयेंगे…


उसको रूख्सत तो किया था,
मुझे मालूम न था,
सारा घर ले गया
घर छोड़ कर जाने वाला.
निंदा फाजली


Farewell Status

मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा,
गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा.


उस गली ने यह सोचकर सब्र किया,
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं..


विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना,
पर जहाँ भी जाना अपनी छाप ऐसे छोड़ जाना
हर कोई गुनगुनाये तुम्हारा ही तराना…


न जाने ये दो साल कैसे गुजर गया,
आज जब आँखें खुली तो
विदाई की ये महफिल नजर आया.


और कोई गम नहीं एक तेरी जुदाई के सिवा,
मेरे हिस्से में क्या आया तन्हाई के सिवा,
यूं तो मिलन की रातें मिली बेशुमार
प्यार में सब कुछ मिला शहनाई के सिवा.


उसे दरवाजे तक छोड़ने मैं जाता,
अगर मेरी आँखों में आँसू न आता..


फेयरवेल शायरी इन हिंदी | Vidai Shayari

विदा कर रहे है और देते है ये शुभकामना,
जीवन में ढेर सारे पैसे कमाना,
फिर मुझसे जरूर मिलने आना
और बढियाँ सी पार्टी दे जाना.


यही शुभकामना है
विदाई के इस समारोह में
जीत मिले तुम्हें जीवन के हर लक्ष्य में.


Farewell Shayari in Hindi for Boss

माना सख्त होते हैं और बहुत सताते हैं,
पर जो वक्त सिखाता है वहीं बॉस सिखाते हैं.


बॉस काम ज्यादा ले तो परेशान मत होना,
इससे आपका हुनर बढ़ता हैं..


बॉस नहीं आप एक अच्छे लीडर है,
जिसकी वजह से हम भी आगे लीडर बनेंगे.


Program में Error जब आएगा तो कौन बतायेगा,
आउटिंग के लिए हमें बाहर ले जाकर कौन हँसायेगा.


Farewell Shayari for Seniors

यादों की लड़ी सी है छाई,
आज विदाई की घड़ी है आई,
हम हृदय से दे रहे है तुमको
शुभकामनाओं के साथ शुभ विदाई.


विदा होकर आप जहां भी जायेंगे,
खुशियाँ ही खुशियाँ ही पायेंगे.


लोग आते है जाते है,
हर जगह नई यादें बनाते है,
आज तुम भी हमें
अपनी यादों के संग छोड़ जाओगे.


विदाई समारोह हेतु शायरी | Vidai Shayari

इस विदाई समारोह पर कुछ नहीं कहेंगे,
आप और हम फिर दुबारा मिलेंगे.


Farewell Shayari | Farewell Status | Vidai Shayari | विदाई शायरी

यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,
आप तो जा रहे है पर हमे बहुत याद आयेंगे.


Retirement Farewell Shayari Hindi

माना की ये दौर बदलते जायेंगे,
आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे,
मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी,
सच कहते है हम आपको एक पल न भूल पायेंगे.


फेयरवेल स्पीच | Farewell Speech and Quotes in Hindi

मै आज जो कुछ भी हूँ, जो कुछ भी मैंने हासिल किया है वो मेरी मेहनत और इस कंपनी के सभी लोगों का सहयोग है। मै ऊपर वाले का शुक्रगुजार हूँ जिसने मुझे आप लोगों जैसा दोस्त दिया। मैं हमेसा चाहुँगा की मेरे जाने के बाद भी आप लोगों से मेरा साथ जुड़ा रहे।

आये खुशियों की बहार लेकर,
जा रहे है आप हमें उदासी देकर.


Latest Articles