Engagement Shayari Status Quotes Wishes Message in Hindi And English For Friends Relatives – इस आर्टिकल में सगाई पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
लव मैरिज हो या अरेंज्ड मैरिज हो शादी से पहले सगाई होती है, जो एक प्रकार से शादी करने का वादा माना जाता है. सगाई में लड़का और लड़की पक्ष के कुछ लोग एकत्रित होते है. लड़का-लड़की एक दुसरे को अँगूठी पहनाते है. अतिथियों के भोजन की उत्तम व्यवस्था की जाती है. लड़का और लड़की के परिवार वाले आपस में अपना परिचय बढाते है. रिश्तेदारों का भी परिचय करवाते है. विडियो रिकॉर्डिंग होती है. पंडित द्वारा भी कुछ धार्मिक कार्य किये जाते है और मन्त्र पढ़े जाते है. भारत में कुछ इस प्रकार सगाई सम्पन्न होती है.
सगाई होने के बाद और शादी होने से पहले का जो समय होता है वो लड़का और लड़की के लिए बड़ा ही विशेष होता है. जब दोनों एक दूसरे से बातें करते है तो दिन और रात का पता नही चलता है. दोनों एक दुसरे की यादों में खोये रहते है. जिन्दगी के नये अध्याय के हसीन सपने बुनते है. दोनों एक दूसरे से कुछ छुपाते है तो कुछ बताते है. धीरे-धारे प्यार की गाड़ी रफ्तार पकड़ने लगती है.
इन्सान का जीवन समस्याओं और चुनौतियों से भरा हुआ है. कई लोग अपने नौकरी या बिज़नस को लेकर इतना गंभीर होते है कि सगाई के बाद अपने जीवन साथी को समय नही दे पाते है. ऐसे लोग अपने जीवन के अनमोल पल को गवाँ देते है. बाद में उन्हें भी इस बात का एहसास होता है लेकिन तब तक बड़ी देर हो जाती है. इसलिए सगाई के बाद अपने जीवन साथी के लिए जरूर समय निकाले. एक दुसरे की भावनाओं का सम्मान करें. प्रेम का खुलकर इजहार करें. छोटी-मोटी लड़ाईयां भी होंगी. नाराजगी भी होगी. पर कुछ दिन कुछ वक्त के लिए. यह भी प्यार का एक रूप होता है. जीवन के नये अनुभव इंसान को सगाई के बाद पता चलता है.
Engagement Shayari in Hindi
जब लड़के की लड़की के साथ सगाई हो जाती है,
दोनों के जिन्दगी की कमी की भरपाई हो जाती है.
चेहरे पर ऐसे ही नूर हमेशा रहे छाई,
आप दोनों को सगाई की ढेर सारी बधाई.
जब से सुना है दोस्त की हो गई सगाई है,
ख़ुशी ने मेरे चेहरे पर बड़ी रौनक बढ़ाई है.
सगाई शायरी हिंदी
हृदय के द्वार पर दुल्हन यूँ सज कर आई है,
कि दिल ने कह दिया इतने देर से क्यों की सगाई है.
सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है,
बहुत कम लोगो के हाथों में ये लकीर होती है.
सगाई की हार्दिक बधाई
सगाई के बाद अगर प्यार हो जायें सच्चा,
तभी दिल खुश होता है और शादी लगता है अच्छा.
Engagement Status in Hindi
सगाई के बाद आने लगते है हसीन सपने,
अपने लगते है बेगाने, बेगाने लगते है अपने.
जब किसी का किसी के साथ सगाई होता है,
तब जीवन का एक नया अध्याय शुरू होता है.
लोग शांत रहते है अपनी सगाई में,
सबसे ज्यादा ख़ुशी होती है दोस्तों की सगाई में.
Engagement Shayari in English
Chehre Par Aese Hee Noor Hamesha Rahe Chhaai,
Aap Dono Ko Sagaai Ki Dher Sari Badhaai.
Jab Ladake Ki Ladaki Ke Sath Sagai Ho Jati Hai,
Dono Ke Jindagi Ki Kami Ki Bharpai Ho Jati Hai.
Jab Se Suna Hai Dost Ki Ho Gai Sagai Hai,
Khushi Ne Mere Chehre Par Badi Raunak Badhai Hai.
सगाई पर शायरी
जबसे मैंने तुझे अँगूठी पहनाई है,
तबसे तेरी ही यादें दिल पर छाई है.
आप दोनों का मिलन जीवन की हर ख़ुशी को बढायें,
हमारी तरफ से आपको सगाई की ढेर सारी शुभकामनायें.
Brother Engagement Shayari in Hindi
मेरे भाई जब तूने सगाई की खबर सुनाई,
ख़ुशी में हृदय से आवाज आई बधाई हो बधाई.
घर की खुशियों में चार चाँद लगा दिए हो,
मेरे भाई जबसे सगाई की रस्म अदा किए हो.
Sagai Shayari
Hriday Ke Dwar Par Dulhan Yoon Saj Kar Aai Hai,
Ki Dil Ne Kah Diya Itne Der Se Kyon Kee Sagai Hai.
Sagai Ke Baad Agar Pyar Ho Jayen Sachcha,
Tabhi Dil Khush Hota Hai Aur Shadi Lagta Hai Achchha.
Engagement Quotes in Hindi
जब दो लोगो में सच्चा प्यार होता है,
तब बड़ा सुन्दर सपनों का संसार होता है,
सगाई पर दिल में हजारों ख्वाब बसायें,
सगाई की आपको हार्दिक शुभकामनायें.
बड़े भाई के शादी में छोटा भाई बहुत खुश होता है,
क्योंकि उसे भाभी मिलती है और छोटे भाई
के शादी में बड़े भाई उतना खुश नही होते है क्योंकि
उन्हें पता होता है कि शादी के बाद क्या होगा?
सगाई से पहले मन में डर के साथ हजारों प्रश्न उठते है,
सारे प्रश्न और डर बेवजह होते है. समय के साथ इंसान
धीरे-धीरे ढलना सीख लेता है.
Engagement Wishes in Hindi
सगाई से कुछ दिन पहले बड़ा ही डर लगता है कि जीवन का इतना बड़ा फैसला जो हम ले रहे है वो सही है या नही है. कई प्रकार के प्रश्न मन में उठते है. दोस्तों से सलाह लेते है. घबराहट होती है. कई बार इतना सोच लेते है कि रात में नींद भी नही आती है. मन में ख्याल आता है कि थोड़ा और रूक जाना चाहिए. थोड़ा कमाई और बढ़ जाएँ. ऐसे ख्याल सबको आते है. सबको डर लगता है. इसलिए मन या दिमाग में ऐसे प्रसन्न आयें तो ज्यादा मत घबराएं.
शादी के बाद इंसान अपनी कमाई के अनुसार ही खर्च करता है. अगर वो कुछ नही करता है तो भी वो कमाने के लिए सोचने लगता है. सगाई से पहले लड़का और लड़की को एक दूसरे से कुछ छुपाना नही चाहिए. क्योंकि झूठ बाद में कलह का कारण बनता है. बेवजह की सोच हमारे डर को बढ़ाता है. अगर आप अपने काम के प्रति और अपने रिश्तें के प्रति ईमानदार है तो आप जीवन में जरूर खुश रहेंगे.
सगाई के बाद हम यही कहेंगे,
आप हमेशा हमारें दिल में रहेंगे.
Happy Engagement
भगवान आपके दामन में
इतनी खुशियाँ डाल दे,
जितना आपने कभी सपने
में भी ना सोचा हो.
दिल से सगाई की बधाई
मन ही मन में सगाई के लड्डू खूब फूटें,
लव पर आपका ही नाम हो जब सुबह मेरी नींद टूटे.
आपको सगाई की बधाई
Engagement Message in Hindi
अगर आप सगाई के बाद भी उदास है,
तो आपके जीवन में कोई और ख़ास है.
मुझे तेरा साथ जिन्दगी भर नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए.
जब आप मेरे ऊँगली में अँगूठी पहनायेंगे,
उसी पल से आप हमारे हो जायेंगे.
सगाई की हार्दिक बधाई
Sagai Ki Shayari in Hindi
सगाई के अवसर पर बड़े अदा के साथ मुस्कुराया जाता है,
बिना कुछ कहे आँखों से दिल की बातों को बताया जाता है.
Sagai Ke Avasar Par Bade Ada Ke Sath Muskuraya Jata Hai,
Bina Kuchh Kahe Aankhon Se Dil Ki Baaton Ko Bataya Jata Hai.
सगाई के समय लड़की क्यों ना शरमायें,
सबकी निगाहे उसी पर ही होती है.
Sagai Ke Samay Ladaki Kyon Na Sharmayen,
Sabki Nigahe Usi Par Hee Hoti Hai.
सगाई के वक़्त लड़का बड़ा घबराता है,
थोड़ी देर की बात है दिल को समझाता है.
Sagai Ke Waqt Ladka Bda Ghabrata Hai,
Todi Der Ki Baat Hai Dil Ko Samjhata Hai.
Engagement Shayari for Friend
दोस्तों के बीच में जुदाई नही होती है,
जब तक दोस्त की सगाई नही होती है.
Doston Ke Beech Me Judai Nahi Hoti Hai,
Jab Tak Dost Ki Sagai Nahi Hoti Hai.
मेरे प्रिय दोस्त आपको सगाई की ढेर सारी शुभकामनाएं,
एक बड़ी पार्टी हम जरूर लेंगे आप कितना भी बहाना बनाएं.
Mere Priy Dost Aapko Sagai Ki Dher Sari Shubhkamnayen,
Ek Badi Party Hum Jaroor Lenge Aap Kitna Bhi Bahana Banayen.
सगाई के बाद भी दोस्तों को भुलाया नही जाता है,
क्योंकि जिन्दगी में खुशियों को ठुकराया नही जाता है.
Sagai Ke Baad Bhi Doston Ko Bhulaya Nahi Jata Hai,
Kyonki Jindagi Me Khushiyon Ko Thukraya Nahi Jata Hai.
Engagement Shayari for Husband in Hindi
मेरे दिल की ख़ुशी मेरे चेहरे पर नजर आएगी,
जब सारी दुनिया के सामने आपसे सगाई होगी.
हैप्पी इंगेजमेंट
बहुत दिल करता है आपसे करने को बात,
सगाई तक संभाल कर रखी हूँ अपने जज्बात.
आपके जीवन को खुशियों से भर दूँ,
जी चाहता है कुछ ऐसा अभी कर दूँ.
Engagement Shayari in Hindi for Wife Girlfriend
जिन्दगी की नई राह पर जो थाम रहे हो इक-दूजे का हाथ,
ईश्वर से है यही प्रार्थना कि सात जन्मों तक ना छोटे ये साथ.
सगाई की आपको बधाई
सगाई से पहले अधूरी सी लगती है जिन्दगी,
मन का मीत मिल जाएँ तो पूरी सी लगती है जिन्दगी.
ना जाने तुम किस बात पर रूठी है,
मैंने तो अपने इश्क़ की पहना दी अँगूठी है.
इसे भी पढ़े –
- बेहतरीन शादी शायरी | Marriage Shayari
- Marriage Quotes, Funny Quotes and Wedding Shayari | शादी पर कुछ मजेदार शब्द
- Solah Sanskar | 16 Sanskar | सोलह संस्कार
- शादी के सालगिरह पर बेहतरीन शायरी | Anniversary Shayari
- संस्कार शायरी स्टेटस | Sanskar Shayari Status Quotes in Hindi
- मृत्यु के बारें में रोचक तथ्य | Interesting Facts about Death in Hindi