World Earth Day Quotes Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व पृथ्वी दिवस पर अनमोल विचार दिए हुए है.
पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता हैं इसमें पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगो को जागरूक किया जाता हैं और पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाया जाता हैं. इस पृथ्वी का हम उपभोग करते हैं तो यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती हैं कि इसकी सुरक्षा और स्वच्छता को सुनिश्चित करें. पृथ्वी दिवस की शुरुआत 1970 में हुई.
पृथ्वी दिवस के मौके पर हर साल एक पेड़ जरूर लगाये और धरती को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने में मदत करें. आप दूसरों को भी पेड़-पौधे लगाने के लिए जरूर जागरूक करें.
Earth Day Quotes in Hindi

यह धरती माँ के समान है,
इसका हरदम सम्मान करें,
धरती ही जीवन का आधार है,
इसकी सुरक्षा के बिना सब बेकार है.
विश्व पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
धरा नहीं होगी,
तो सब धरा रह जाएगा.

पर्यावरण बचाएँ !!
धरती को हरा-भरा बनाएँ !!!
जहाँ हर प्राणी चैन से रह पाए,
बेवजह का प्रदूषण ना बढ़ाएं।
पृथ्वी दिवस की बधाई
पृथ्वी और पर्यावरण
से प्रेम कीजिये, वो आपके
लिये सम्पन्नता के द्वार
खोल देगी.
पृथ्वी दिवस कोट्स

इंसान की जिंदगी के लिए
जैसे ऑक्सीजन जरूरी है,
वैसे ही धरती की जिंदगी के लिए
पेड़-पौधे जरूरी है. इन्हें काट
कर हम अपनी साँसे छोटी कर रहे है.
22 अप्रैल – विश्व पृथ्वी दिवस
आने वाली पीढ़ी है प्यारी,
तो पृथ्वी को बचाना है हमारी ज़िम्मेदारी.
पृथ्वी को सुरक्षित रखो,
नहीं तो अनर्थ हो जायेंगा.
प्रकृति का न करें हरण,
आओ बचाएं पर्यावरण.
पृथ्वी दिवस पर सुविचार

पृथ्वी हर आदमी की जरूरतों को
पूरा करने के लिए पर्याप्त देती है,
परन्तु जब इंसान अपने लालच की पूर्ति
करता है तब प्रदूषण बढ़ता है.
Happy Earth Day 2022
एक हरी-भरी पृथ्वी वास्तव में
एक स्वच्छ पृथ्वी हैं.
आओ सारे धरती को सुंदर बनाएं,
इसे प्रदूषण मुक्त बनाएं… पेड़ पौधे लगायें.
पेड़-पौधे मत करो नष्ट,
साँस लेने में होगा कष्ट.
Quotes on Earth Day in Hindi

धरती पर इंसान की आबादी
बढ़ती जा रही है. जानवरों की
आबादी कम होती जा रही है.
क्या हम किसी अनजान खतरे
की तरफ बढ़ रहे है.
Happy Earth Day 2022
पृथ्वी हमारा घर है,
और घर को नष्ट नही करते.
शहर के शोर से दूर पहाड़ पर जाओ,
कभी जंगलों में घूमकर आओ,
कभी झरनों के कल-कल की आवाज सुनो,
प्रकृति के दिल के करीब रहो.
यह आत्मा को शुद्ध बनाती है और
हमें सच्ची ख़ुशी और सुकून देती है.
हैप्पी अर्थ डे
पेड़ कवितायें है जो
पृथ्वी आकाश पर लिखती है.
World Earth Day Quotes in Hindi

इस धरती के जिस कौन में
भी आपको ज्यादा ख़ुशी मिले,
वहाँ एक पेड़ जरूर लगाएं और
इस धरती को हरा-भरा बनाएं।
22 April – World Earth Day
इंसान पर्यावरण को प्रदूषित करता है,
इसलिए धरती के स्वच्छता की
जिम्मेदारी हर व्यक्ति को स्वयं लेनी चाहिए।
हैप्पी अर्थ डे 2022
आओ मिलकर प्रदूषण को रोके,
पृथ्वी के हित के बारें में सोचे।
विश्व पृथ्वी दिवस की शुभकामना
प्रकृति के साथ बिताया गया समय,
जीवन का सबसे सुखद और उत्तम
समय होता है.
Earth Day Thoughts in Hindi

अगर धरती पर बढ़ेगा
ऐसे ही प्रदूषण का भंडार,
बड़ी मुश्किल में होगा ये संसार
इसे क्यों नहीं समझ रहा है इंसान।
विश्व पृथ्वी दिवस 2022
अगर आप पृथ्वी की देखभाल करेंगे,
तो पृथ्वी आपकी देखभाल करेगा।
22 अप्रैल – पृथ्वी दिवस
इंसान को धरती पर
प्रदूषण का बोझ नहीं बढ़ाना चाहिए,
बल्कि पर्यावरण स्वच्छता का
ध्यान रखना चाहिए और देखभाल
करनी चाहिए।
धरती से ज्यादा समृद्धि ग्रह कोई नहीं है,
इंसान को जिन्दा रहते हुए स्वर्ग देखना है
तो धरती को पेड़-पौधों और हरियाली से
समृद्ध बनाना होगा।
Earth Day Suvichar in Hindi
एक राष्ट्र जो अपनी मिट्टी को
नष्ट कर देता है वह खुद को
नष्ट कर देता है। वन हमारी
भूमि के फेफड़े हैं, हवा को शुद्ध
करते हैं और हमारे लोगों को
नई ताकत देते हैं।
फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट
प्राकृतिक दुनिया की समझ
और उसमें क्या है,
न केवल एक बड़ी जिज्ञासा
बल्कि महान पूर्ति का स्रोत है।
डेविड एटनबरो
इंसान सुख सुविधाओं के पीछे
जितनी तेजी से बढ़ रहा है. उतनी
ही तेजी से इस धरती पर प्रदूषण
बढ़ रहा है. नयी पीढ़ी को प्रकृति
से जोड़ना बहुत जरूरी है.
पृथ्वी के स्वास्थ्य को
नुकसान पहुँचाने वाले
हर कार्य के विरोध में
आवाज जरूर उठायें।
Short Quotes About Earth Day in Hindi
पृथ्वी दिवस हमें इस बात पर
चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित करता है
कि हम अपने ग्रह को अधिक टिकाऊ और
रहने योग्य स्थान बनाने के लिए क्या कर रहे हैं।
Happy World Earth Day 2022
इस धरती से जो प्यार करता है,
वही तो पेड़ लगाता है और उसकी
देखभाल करता है.
हर दिन पृथ्वी दिवस के रूप में मनाये,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में अपना
महत्वपूर्ण योगदान जरूर दें.
इस धरती से जितना आपने पाया,
उससे ज्यादा लौटाने के लिए, कभी-कभी
दूसरों का कचरा भी उठाना पड़ता है.
पृथ्वी दिवस पर अनमोल विचार
पृथ्वी माँ की तरह सभी
जीवों पालन-पोषण करती है,
लेकिन आज इंसान पृथ्वी की स्वच्छता को
सुनिश्चित करने में असमर्थ है.
22 अप्रैल – विश्व पृथ्वी दिवस
परिवर्तन का रहस्य यह है कि
आप अपनी सारी ऊर्जा पुराने
से लड़ने में नहीं, बल्कि नए के
निर्माण पर केंद्रित करें।
सुकरात
धरती को माँ कहना कोई
अतिश्योक्ति नहीं है बल्कि
वह इसकी हकदार है.
पृथ्वी सभी जीवों के लिए जीवनदायिनी है.
आइये “पेड़” लगाकर पृथ्वी दिवस मनाये।
पृथ्वी दिवस पर विचार
तरक्की के नाम पर पृथ्वी
को प्रदूषित करना इंसान की
सबसे बड़ी मूर्खता है.
पृथ्वी दिवस पर पेड़ की कटाई,
पानी की कमी, ग्लोबल वार्मिंग
आदि संकटों पर विचार करें और
इनका उपाय ढूंढें।
यदि मिटटी की उर्बरा शक्ति
खत्म हो जायेगी तो ये पूरी
दुनिया ही खत्म हो जाएगी।
पेड़ लगाएं और
पेड़ों की सुरक्षा बढ़ाएं,
धरती से प्यार है
तो कम से कम 10 पेड़ लगाएं।
आशा करता हूँ यह लेख World Earth Day Quotes Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –