World Earth Day Shayari Status Slogan Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में पृथ्वी दिवस शायरी स्टेटस इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
पृथ्वी दिवस हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य इस धरती की स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देना है. इंसान के जीवन का मूल प्रकृति में ही है. अतः हर व्यक्ति को प्रकृति, धरती, पर्यवारण, पेड़, जीव-जंतु, नदी, पहाड़, जगल आदि से प्रेम होना चाहिए। तभी हम धरती को प्रदूषण मुक्त बना सकते है.
Earth Day Shayari in Hindi
बाजार में हवा बिकता है,
बाजार में जल बिकता है,
पृथ्वी पर प्रदूषण बढ़ रहा है
किसी को क्यों नहीं दिखता है.
22 अप्रैल – पृथ्वी दिवस
आओ पेड़ लगाते है,
इसकी सुरक्षा बढ़ाते है,
सबको जागरूक बनाते है
आओ पृथ्वी दिवस मनाते है.
पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं
पृथ्वी पर कर लो थोड़ा विचार,
जन-जन का जीवन है बदहाल,
नम हो जाती है आँखे देखकर
जल, हवा और मिट्टी का हाल.
पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Earth Day Status in Hindi
सिर्फ पृथ्वी पर ही जीवन है,
इससे बड़ा कौन-सा धन है.
हैप्पी अर्थ डे
धरती माँ ने हर जीव के जीवन को सींचा है,
मगर इंसान इस प्रकृति को सिर्फ नोचा है.
पृथ्वी दिवस पर शायरी
पृथ्वी हमारा घर और संसार है,
यही तो हमारे जीवन का आधार है,
इसको स्वच्छ बनाये रखने का
स्वप्न हम सबको करना साकार है.
Happy Earth Day 2022
पृथ्वी की यही है पुकार,
पेड़ लगाकर करो श्रृंगार,
प्रकृति से करों प्यार ताकि
सबके जीवन में आये बहार।
पृथ्वी दिवस की बधाई
इसे भी पढ़े –