World Environment Day Shayari in hindi – विश्व पर्यावरण दिवस 2019 – पूरे विश्व में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. शुद्ध-स्वच्छ-स्वस्थ पर्यावरण का मानव जीवन में बड़ा ही महत्व है. शुद्ध हवा, शुद्ध जल, समय पर वर्षा और प्राकृतिक आपदाओं का सम्बन्ध सीधा पर्यावरण से ही होता हैं. पर्यावरण प्रदूषण की समस्या पर सन् 1972 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने स्टाकहोम (स्वीडन) में विश्व भर के देशों का पहला पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया जिसमें प्रति वर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस आयोजित करके सभी लोगो को जागरूक बनाने और पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग देने के विचार को सभी ने अपना समर्थन दिया.
इस पोस्ट में आपको पर्यावरण दिवस पर हिंदी शायरी, Paryawarn Shayari, पर्यावरण दिवस मराठी शायरी, विश्व पर्यावरण दिवस शायरी इन हिंदी, पर्यावरण दिवस शायरी इमेजेज, विश्व पर्यावरण दिवस शायरी इमेजेज, World Environment Day Shayari in hindi, World Environment Day Shayari Shayari Images, Environment Day Shayari in Hindi, Environment Shayari in Hindi, Environment Shayari Images आदि दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.
विश्व पर्यावरण दिवस शायरी | World Environment Day Shayari
मावन जीवन है खतरे में,
इसमें है हम सबकी समझदारी,
पेड़ लगायेंगे और पेड़ बचायेंगे
पर्यावरण सुरक्षा की लो जिम्मेदारी.
पर्यावरण प्रदूषण जो इतना फैलाओगे,
तो प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बच पाओगे.
पानी बिकने लगा है, हवा भी बिकने लगा है,
पर्यावरण प्रदूषण के कारण घरों में बीमारी बढ़ने लगा है.
जागरूक बने पेड़ लगायें, प्रदूषण को दूर भगाएँ
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ भी नहीं होगा विश्व पर्यावरण दिवस मानने से,
पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ होगा पेड़ लगाने से.
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएँ
जागरूक बने और जागरूकता फैलायें
विश्व पर्यावरण दिवस पर हिंदी शायरी | World Environment Day Shayari in hindi
पड़े-पौधों की हरियाली,
इसमें छुपी है हमारी ख़ुशहाली.
हैप्पी वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे
पानी की कीमत हम तब तक नहीं समझ पाए,
जब तक कि वह बोतलों में बिकने न लगा,
ऑक्सीजन की कीमत तब तक नहीं समझ पाए,
जब तक कि इसका लेवल शहरों में कम हो गया
और ये भी डब्बों में बिकने लगा…
स्वच्छ और शुद्ध पर्यावरण की कीमत को समझे,
अन्यथा इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं.
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
शायरी ऑन एनवायरनमेंट इन हिंदी | Shayari on Environment in Hindi
हरी दुनिया, पेड़ पौधों की दुनिया,
शुद्ध और स्वच्छ हवा-जल की दुनिया,
फूल जैसे खिले चेहरे की दुनिया,
क्या आप चाहते है यहीं दुनिया.
पेड़ लगायें – पर्यावरण को स्वच्छ बनायें
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
विश्व पर्यावरण दिवस पर आप ये कसम जरूर खाएं,
अपने पूरे जीवन में कम से कम 10 पेड़ जरूर लगाएं.
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
विश्व पर्यावरण दिवस जरूर मनाएं,
अपने आस-पास कोई पेड़ लगाएं,
पॉलिथीन का प्रयोग न करे और
बाजार घर से थैला लेकर जाएँ,
Happy World Environment Day
Vishwa Paryavaran Diwas Shayari
विज्ञान का कद तुम कभी इतना नही बढ़ा पाओगे,
कि पर्यावरण प्रदूषण करके, प्राकृतिक आपदाओं से बच जाओगे.
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
पेड़ काटकर पक्षियों का तुम घर उजाड़ते हो,
पर्यावरण प्रदूषण फैलाते हो और उन्हें पाने के लिए भी तरसाते हो,
कुछ तो अब शर्म करो,
पेड़ लगाकर कुछ तो अच्छे कर्म करो.
Happy World Environment Day
Shayari on World Paryavaran Day
पेड़ो को कटने से बचाने में सफल हो जाओगे,
तभी पर्यावरण को स्वच्छ बना पाओगे,
जब तुम पेड़ लगाओगे और लोग को जागरूक बनाओगे,
तभी पर्यावरण की सुरक्षा कर पाओगे.
पर्यावरण जागरूकता का संदेश फैलाते चलों,
लोगो को समझाते चलों और पेड़ लगाते चलों,
लोगों को इसका महत्व बताते चलों,
हैप्पी वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे
World Environment Day Hindi Shayari
अपनी दुनिया को स्वच्छ और हरा बनाएं,
पेड़ बचाएं, पर्यावरण को बचायें.
हैप्पी वर्ल्ड पर्यावरण दिवस 2019
पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ,
पेड़ लगाओ देश बचाओ,
पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ,
पेड़ लगाओ खुद को बचाओ.
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
पेड़-पौधों को जो इस तरह करोगे नष्ट,
ऑक्सीजन कम मिलेगा और सांस लेने में होगा कष्ट.
वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे स्टेटस इन हिंदी | World Environment Day Status in Hindi
पेड़ लगाना है वरदान,
एक पेड़ दस पुत्र समान.
पेड़ फल देते है, छाँव देते है,
ऑक्सीजन देते है, लकड़ी देते है,
कितना कुछ देते है फिर भी
इंसान इन्हें क्यों काट देता है?
हम कई खूबसूरत जगहों को बनाने में,
कई करोड़ खर्च कर देते है,
पर पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए
कितना खर्च करते हैं?
लकड़ी के सोफे और बेड से
ज्यादा जरूरी है हरे वृक्ष.
मंगल पर पानी ढूंढ रहे है,
और धरती के पानी को प्रदूषित कर रहे है.
जीवन में मंगल नहीं है,
फिर भी मंगल पर जीवन ढूंढ रहे है.
World Environment Day Shayari for WhatsApp
विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर इन विश्व पर्यावरण दिवस शायरी, विश्व पर्यावरण दिवस स्टेटस, विश्व पर्यावरण दिवस कोट्स, विश्व पर्यावरण दिवस 2 लाइन शायरी, World Environment Day Shayari in hindi for facebook, World Environment Day Shayari in hindi for Whatsapp, World Environment Day Status in hindi, World Environment Day Quotes in Hindi, World Environment Day Shayari 2 Line and 4 line, World Environment Day Shayari Full Collection आदि अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.
We won’t have a society,
if we destroy the Environment.
Happy World Environment Day
Don’t Pollute Water,
Don’t Pollute Air,
Don’t Pollute Environment,
and Don’t Pollute Yourself
Celebrate World Environment Day…
Its not yours, not mine,
Its ours. So Protect your
mother who nourish you.
Happy World Environment Day
We, the present generation,
have the responsibility to act
as a trustee of the rich natural
wealth for the future generations.
the issue is not merely about climate
change; it is about climate justice.
If you can’t clean your surrounding
then don’t make it dirty.
Imagine A Fish Without Water…
Can It Survive?
Now Imagine A World Without Trees.
Can Men Survive??
Happy World Environment Day
World Environment Day SMS Message in Hindi
हवा में ऑक्सीजन हो रही है कम,
आओ पेड़ लगायें मिलकर हम.
पर्यावरण की देखभाल सबको करनी चाहिए,
क्योंकि यह पर्यावरण भी हमको बहुत कुछ देता है.
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
पेड़ लगाओगे, पर्यावरण बचाओगे,
अपने बच्चों का भविष्य सवारोंगे.
पर्यावरण दिवस पर शायरी | Paryavaran Diwas Par Shayari
Shayari on Environment in Urdu, Shayari on Environment in English, Environment Pe Shayari, Lines on Environment in Hindi, Paryavaran Par Suvichar, Paryavaran Diwas Par Shayari, Paryavaran Diwas Ke Upar Slogan.
माँ की ममता और पेड़ का दान,
दोनों करते है जन का कल्याण.
शुद्ध-स्वच्छ पर्यावरण, पानी और हवा,
है जीवन जीने की अनमोल दवा.
आने वाली पीढ़ी है प्यारी,
तो पर्यावरण बचाना है हम सबकी जिम्मेदारी.
हे मानव !!! मैंने तुमको सबकुछ दिया,
पर तुमने मुझे ही जड़ से काट दिया.
पेड़-पौधों से ही है जीवन में हरियाली,
इनको काटोगे तो होगी बदहाली.
इसे भी पढ़े –