Dupatta ( Scarf ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में दुपट्टा ( स्कार्फ़ ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
दुपट्टा ( Scarf ) एक भारतीय परिधान है, जिसे सलवार ( Salwar ) और कमीज ( Kameez ) के साथ लड़कियाँ पहनती है. इसे ज्यादातर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में पहना और ओढ़ा जाता है. दिल्ली जैसे शहरों में लड़कियाँ दुपट्टे का प्रयोग मुख को बाँधने के लिए भी करती है. इससे धूप में त्वचा की सुरक्षा और वायु में शामिल हानिकारक धूल और कण मुख या नाक के रास्ते शरीर में नहीं प्रवेश कर पाते है. कोरोना जैसे बीमारियों से भी सुरक्षा प्रदान करता है.
Dupatta Shayari

वो हवाओं में दुपट्टा लहराकर चली जाती है,
वो अरमानों के चराग़ जलाकर चली जाती है,
मैं लाख कोशिशें करके नाकाम हो जाता हूँ
वो हर राज सीने में छुपाकर चली जाती है.
बिखरी हुई जुल्फों के संग
अपना दुपट्टा लहराती हूँ,
मेरी जिंदगी सुलझी हुई है
इसलिए कम समझ में आती हूँ.
तहजीब की मिसाल गरीबों के घर पे है,
दुपट्टा फटा हुआ है मगर उनके सर पे है.
तेरे सिर का मखमली दुपट्टा
तेरी खूबसूरती को बढ़ाता है,
यह आसान-सी बात सिर्फ
आशिकों के समझ में आता है.
Dupatta Status

हमसे हमारा दुपट्टा नहीं संभाला जाता,
तुम्हारा दिल क्या ख़ाक हम संभालेंगे।
पसंद नहीं हमें गले में,
कोई पट्टा हो या दुपट्टा हो.
दुपट्टा पहनना हमारे ऊपर छोड़ दो,
तुम बस बुरी नियत से देखना छोड़ दो.
जब उसने टुपट्टे को लहराया,
तब सावन भी बरस कर इतराया।
Dupatta Quotes
दिन-प्रतिदिन हम तरक्की कर रहे है
पर मुझे यह सोचकर हैरानी होती है,
आज भी भारत में लड़कियों का
चरित्र उसके सिर का दुपट्टा तय करता है.
दुपट्टा एक परिधान है,
समय और फैशन के
साथ आता-जाता रहेगा।
लेकिन आप अपनी सोच
सही रखे क्योंकि वो हमेशा
आपके साथ रहेगा।
दुपट्टा शायरी
उँगलियों में दुपट्टा लपेटकर
दिल को यूँ ना बेकरार करो,
मैं भी तुमसे मिलने को बेताब हूँ
थोड़ा सा और इंतज़ार करो.
बांध गाँठ टूटे रिश्तों की
टुपट्टे की आड़ में,
नई उम्मीद ले फिर चली
वो खोये रिश्तों की तलाश में.
दुपट्टा पर शायरी
तुम्हें तुम्हारी गलफहमी से निकाला है मैंने,
तुम्हें अपना बनाने का ख्वाब पाला है मैंने,
तुम मुझे इन शक भरी निगाहों से मत देखा करो
तेरा सरकता हुआ दुपट्टा हमेशा संभाला है मैंने।
Scarf Shayari in Hindi
मुझे मेरे जीवनसंगिनी से
मेरी किस्मत कुछ इस तरह मिलाये,
मेरी घड़ी में उनका दुपट्टा फंस जाये,
जब मिले नजर तो वो जरूर मुस्कुराये।
कुछ इस तरह से बहका है दिल मेरा,
उनके दुपट्टे से अटका है दिल मेरा,
भूख प्यास की अब खबर नहीं रहती है
उनकी यादों में भटका है दिल मेरा।
Scarf Status in Hindi
तेरे दुपट्टे ने मेरे चेहरे को ऐसे छुआ,
तेरे इश्क़ में मेरा दिल दीवाना हुआ.
दुपट्टे को संभालों ये बड़ा सरकता है,
जब ये सरकता है तो पूरा शहर बहकता है.
लाल दुपट्टा शायरी इन हिंदी
काले सूट पर लाल दुपट्टा
ओढ़कर बड़े अदा से बैठी है,
यही वह लड़की है जो
मेरे दिल को चुराकर बैठी है.
लाल दुपट्टा उड़ गया रे
बैरी हवा के झोंके से,
मुझको पिया ने देख लिया
हाय रे धोके से.
गुलाबी दुपट्टा शायरी
सिर पर गुलाबी दुपट्टा हो,
मुस्कुराती आँखों में हया हो,
जब वो मेरे सामने आये
तो सिर्फ दिल की बातें बयाँ हो.
Lal Dupatta Shayari
लाल दुपट्टे में तुम इक खूबसूरत
खिला गुलाब नजर आती हो,
आज भी जब मैं तुम्हें देखता हूँ
तो तुम लाजवाब नजर आती हो.
लाल दुपट्टा तुम्हारे तन से
लगकर सबको बहका देता है,
आशिकों के दिल और दिमाग में
ना बुझने वाला आग लगा देता है.
आशा करता हूँ यह लेख Dupatta ( Scarf ) Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़े –