Princess Shayari | Princess Status in Hindi | प्रिंसेस शायरी

Princess Romantic Love Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में प्रिंसेस रोमांटिक लव शायरी स्टेटस कोट्स इमेज दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े.

Princess Shayari

पूरी दुनिया देख कर हमको जलेगी,
जब ये प्रिंसेस अपने प्रिन्स के साथ चलेगी.


तुमने पूछा था ना “कैसी हूँ मैं”,
कभी भूल ना पाओगे ऐसी हूँ मैं.


“प्रिंसेस कहूँ”, या “बाबू कहूँ”
इसमें कंफ्यूज रहता हूँ,
शब्द नही मिलते है कहने को
जितना प्यार मैं तुमसे करता हूँ.


किसी को इश्क हुआ,
किसी को प्यार हुआ,
हमे तो जब भी हुआ
सर्दी और बुखार हुआ.


Princess Shayari in Hindi

दिखने में किसी Princess से कम नहीं,
और जो फालतू में Attitude दिखाये वो हम नहीं.


हम ने तो एक शख्स पर चाहत ख़त्म कर दी,
अब मोहब्बत किसको कहते है कुछ मालूम नही.


जो “सुधर” जाए वो हम नहीं,
और हमें कोई “सुधार” दे इतना किसी में दम नहीं.


मेरी चाहत की इन्तेहा देखनी है
तो मेरे दिल से दिल लगा कर देख,
तेरे दिल के साथ ये दिल ना धड़का
तो मेरी चाहत को ठुकरा देना.


Romantic Princess Shayari

तेरे दिल में आऊँगी बार-बार कोई रोक के दिखाएँ,
मोहब्बत भी तुझी से करूँ कोई टोक के दिखाएँ.


एक ही इंसान से प्यार हो तो
दिल्लगी में सुकून रहता है,
भटक जाते हैं वो लोग
जिनकी चाहते हज़ार होती हैं.


Princess Status in Hindi

ख़्वाबों में अपनी प्रिंसेस से जब मुलाक़ात करते हैं हम,
जी भर कर देखते और जी भर कर बात करते हैं हम.


जैसे तुम सोचते हो वैसे हम नहीं,
और जैसे हम है वैसा तुम सोच नही सकते.


मुझे भले ही लाखों देखते हो,
पर जिसे मैं देखूँगी वो करोड़ो में एक होगा.


क्या फायदा ऐसे गूगल का जिससे,
ये भी पता न चले कि मेरा वाला कहाँ हैं?


Princess Status

I am a Princess not Because
I Have a prince
But Because My Father is a King.


I am not waiting for a Prince,
I am waiting for the one who thinks
I am their Princess.


Every Girl may not be queen to her husband…
but she is always a princess to her father.


Prince and Princess Love Shayari

बस एक तुम्हे माँगने के बाद,
बाकी सब तुम्हारे लिए ही माँगा है.


तेरे बिना ना मुमकिन अपना गुजारा है,
हर दुआ में मैंने तुझ को ही माँगा है.


Princess Quotes in Hindi

मुझे रब ने बनाया है किस लिए…
तुम्हे सता सकूँ इसलिए.


पहले मझे लगता था कि मैं अच्छी हूँ, फिर मैंने अपने
आप को ज़ूम करके देखा, फिर मुझे पता लगा
कि मैं बेतहाशा अच्छी हूँ…


ब्लैक मेरा सूट मैं लड़की बड़ी क्यूट,
ना पिस्तौल, ना खंजर, आँखों से करती हूँ सूट.


मैं प्रिंसेस हूँ कोई ब्रांड नहीं,
जिसको तू जब जी करे चेंज करे देगा.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles