Happy Chhoti Diwali Shayari | हैप्पी छोटी दिवाली शायरी

Chhoti Diwali Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में छोटी दिवाली पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और दोस्तों के छोटी दिवाली की शुभकामनाएं भेजे.

छोटी दिवाली, दिवाली से एक दिन पहले मनाया जाता हैं. इसमें लोग अपने घरों को दीये से सजाते हैं. और पटाखे भी फोड़ते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी मान्यता है कि इस दिन धन खर्च नहीं करना चाहिए. वरना पूरा जीवन खर्च ही खर्च होता हैं. इस दिन घर के बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करते है और ऐसा माना जाता है कि जो आज मन लगाकर पढ़ेगा वो पूरे साल खूब पढ़ेगा.

छोटी दिवाली शायरी | Chhoti Diwali Shayari

आपके घर में सुख-सम्पत्ति-शांति आएँ,
छोटी दिवाली पर यहीं है मेरी शुभकामनाएँ.


पूजा से भरी थाली है,
चारो ओर ख़ुशहाली है,
आओ मिलकर मनाएं
आज छोटी दिवाली हैं.
आपको और आपके पूरे परिवार को छोटी दिवाली की ढेरों शुभ कामनाएं


दीपो की रौशनी का पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये खुशियाँ हजार.
Happy Chhoti Diwali


Chhoti Diwali Shayari 2020

आई आई छोटी दिवाली आई
साथ में कितनी खुशियाँ लाई
मौज मनाओ धूम मचाओं
आप सबको छोटी दिवाली की बधाई.
हैप्पी छोटी दिवाली


बुराई पर अच्छाई की विजय हो,
हर जगह आपकी ही जय हो,
छोटी दिवाली धूमधाम से मनाएं,
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं.
Happy Chhoti Diwali


दीयों के संग खुशियों के रंग,
हो जाए मलंग लेकर नई उमंग.
हैप्पी छोटी दिवाली.


Happy Chhoti Diwali Shayari in Hindi

Chhoti Diwali Shayari | Happy Chhoti Diwali Shayari 2020 | Chhoti Diwali Status | Chhoti Diwali Quotes in Hindi

आपके जीवन में छोटी दिवाली
लाये ढेर सारी बड़ी खुशहाली.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएँ


छोटी दिवाली आई हैं,
संग में ढेरों खुशियाँ लाई हैं,
हर मन हर्षित और पुलकित हैं,
सबने आज छोटी दिवाली मनाई है.


माता लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे,
सफ़लता आपको हर कहीं मिले.
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं


Chhoti Diwali Shayari

Chhoti Diwali Shayari | Happy Chhoti Diwali Shayari 2020 | Chhoti Diwali Status | Chhoti Diwali Quotes in Hindi

बाग़ की बात सिर्फ माली ही समझे,
फूलों का दर्द झुकी डाली ही समझे,
दुनिया वालो ने भी क्या रीत बनाई हैं,
दीये का दिल जले और लोग उसे दिवाली समझें.


ज्योति-पर्व है, ज्योति जलाएं,
मन के तम को दूर भगाएं,
दीप जलाएं सबके घर पर,
जो नम आँखे उनके घर पर,
हर मन में जब दीप जलेगा,
तभी दिवाली पर्व मनेगा.


Happy Chhoti Diwali Wishes in Hindi

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हो सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें.


कह दो अंधेरो से कहीं और घर बना ले,
मेरे देश में रौशनी का सैलाब आया हैं.


Chhoti Diwali Status Quotes in Hindi

मुस्कुराते-हँसते तुम दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपना भूल कर,
सबको गले लगाना, तुम सबको हँसाना.


अगर साथ में हो घरवाली,
तो दिल से मनाएं छोटी दिवाली.
हैप्पी छोटी दिवाली


छोटे भाई की तरफ से
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ


हर्षित आप और आपका पूरा परिवार हो,
छोटी दिवाली का ऐसा त्यौहार हो.
छोटी दिवाली 2020


छोटी दिवाली शायरी हिंदी

जो छोटी दिवाली को धूमधाम से मनाते है,
वही दीपावली का पूरा मजा उठा पाते है.
Happy Chhoti Diwali


छोटी दिवाली पर एक दीया ऐसा जलाये,
जो हृदय की सारी नफरतों को जलाये.
हैप्पी छोटी दिवाली


इस अर्तिकल में बेहतरीन छोटी दिवाली शायरी, छोटी दीपावली शायरी, हैप्पी दिवाली शायरी, Chhoti Diwali Shayari 2020, Chhoti Diwali Status in Hindi, Chhoti Diwali Quotes in Hindi, Chhoti Diwali Images in Hindi, Chhoti Diwali Wishes in Hindi आदि दिए हुए हैं. आशा करता हूँ आपको पसंद आया होगा.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles