Depression Sad Shayari Status Quotes Images in Hindi for Whatsapp and Facebook – आज की दुनिया में हर व्यक्ति कई दुखों से पीड़ित है. परन्तु प्रेम में असफ़ल हो जाना सबसे ज्यादा दुःख देता हैं। बहुत से ऐसे लोग होते है जिनका प्यार अधूरा रह जाता है। जिससे प्यार करते हैं उसके साथ पूरा जीवन व्यतीत नहीं कर पाते हैं.
उदास रहने से, दुखी होने से कुछ नहीं होता है. इसलिए हमेशा कुछ बेहतर करने की कोशिश करे. क्या पता कि आपका प्यार वापस मिल जाएँ। दुखी होकर आँसू बहाने से निश्चित ही वो कभी नहीं मिलेगा। जिंदगी हर वक्त आपको चुनौती देती हैं. इसे भी एक चुनौती की तरह ले. और जीवन में कुछ ऐसा करें। कि जो आपको छोड़ कर गया है. उसे आपको छोड़ने का दुःख हो.
इस आर्टिकल में बेहतरीन डिप्रेशन शायरी, उदासी शायरी, उदाशी शायरी २ लाइन्स, निराशा शायरी, Depression Shayari, Sad Shayari , Depression Shayari in Hindi, Sad Shayari in Hindi, Sad Status in Hindi, Depression Status in Hindi आदि दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.
Depression Shayari
जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है.
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो.
मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है
दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा.
उदासी शायरी
दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.
हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा किसी ने खुद तुम कहोगे,
हम ना होंगे तो ये आलम ना होगा,
मिलेंगे बहुत से पर हम सा कोई पागल ना होगा.
जब कभी फुर्सत मिले
मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ
मुझे को शाम उधार दो.
बहुत तकलीफ होती है
जब समझने वाला भी,
आपकी तकलीफ न समझे।
उदास शायरी २ लाइन्स

कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है,
करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है.
जिस नसीब में हो जमाने भर की ठोकर,
उस बदनसीब से शायरों की बात न कर.
सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है,
कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है.
कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए,
कुछ मैंने देखने छोड़ दिए.
निराशा शायरी
बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में
इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं
अगर याद करना फितरत है आपकी
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं.
दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है,
रह रह कर इसमें चुभता कौन है,
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना,
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है.
सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा,
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा,
अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो,
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।
Depression Shayari in Hindi

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है,
चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है.
ज़ाहिर हो जाए वो दर्द कैसा,
खामोशी ना समझ पाए वो हमदर्द कैसा।
मत कर कोशिशे मेरे अजीज
मेरे दर्द को समझने की,
तू इश्क़ कर, फिर चोट खा
फिर लिख दवा मेरे दर्द की.
Disappointed Shayari
इश्क़ है तो फिर शक कैसा,
अगर नहीं है तो फिर हक कैसा?
इसमें कोई शक नहीं कि तू ख्यालों में है,
पर तेरी मेरा मिलना अब भी सवालों में हैं.
जिंदगी के रिश्तें
इसलिए भी नहीं सुलझ पाते हैं,
क्योंकि लोग गैरों की बातों में आकर
अपनों से उलझ जाते हैं.
Feeling Depressed Shayari
ये जिंदगी है साहब !!!
उलझेगी नहीं तो सुलझेगी कैसे?
बिखरेगी नहीं तो निखरेगी कैसे??
दिल तेरी याद में आहें भरता है,
मिलने को पल-पल तड़पता है,
मेरा यह सपना टूट न जाएँ कहीं
बस इसी बात से दिल डरता है.

दिल परेशान रहता है उनके लिए,
हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए.
Sad Shayari
इतना भी ना चाहो किसी को ,वो चला जाये,
और ज़िन्दगी बेरंग , बोझिल, और गुमनाम हो जाए..
मोहब्बत मे ना रहा
तन्हा कोई भी
किसी को इश्क मिला
किसी को अश्क!!
मोहब्बत की आज यूँ बेबसी देखी,
उसने तस्वीर तो जलाई मगर राख नहीं फेंकी।
Sad Shayari in Hindi
धोखा आसान था सो वो तुमने दिया,
मोहब्बत मुश्किल थी वो मैंने किया।
मुहब्बत का इम्तिहान आसान नहीं!
प्यार सिर्फ पाने का नाम नहीं!
मुद्दतें बीत जाती हैं किसी के इंतज़ार में!
ये सिर्फ पल-दो-पल का काम नहीं!
जिस पर जहर भी असर नहीं करता है,
तन्हाई उस को भी मार देती है.
- किस्मत शायरी स्टेटस कोट्स | Kismat Shayari Status Quotes in Hindi
- जीवन के लिए प्रेरणा | Motivation for Life in Hindi
सैड शायरी
शब्दों के इत्तेफाक में यूँ बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा, बस मुस्कुरा के देख…
न जाने कौन टूटकर रोया,
यादें, ख्वाहिशें, ख्वाब या अरमान
कल रात धड़कनों में
सिसकियों का शोर बहुत था.
इतना आसान नहीं है,
अपने ढंग से जिंदगी जी पाना,
अपनों को भी खटकने लगते है
जब अपने लिए जीने लगते हैं.
डिप्रेशन शायरी
वो जो बिछड़ा तो मैंने जाना,
लोग मरकर भी जिया करते हैं.
खिलौना हूँ मैं उसके हाथों का,
रूठता वो है टूटता मैं हूँ…
मैंने जिंदगी से कुछ नहीं माँगा
तेरे सिवा
और जिंदगी ने मुझे सब कुछ दिया
तेरे सिवा।।
Depression Shayari Hindi
लफ़्ज़ों की दहलीज पर घायल जुबान है,
कोई तन्हाई से तो कोई महफ़िल से परेशान है.
दिल सोचता है तो फिर सोचता ही रह जाता है,
ये जो अपने होते है, अपने क्यों नहीं होते।
मन की ये बेचैनियाँ,
शब्दों का ये मौन,
आँखों की वीरानियाँ,
तुम बिन समझे कौन?
Very Sad Shayari
कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब,
आज तुम याद आये तो बेहिसाब.
कभी तो ऐसी भी हवा चले,
कौन कैसा है पता तो चले.
इसे भी पढ़े –