आलोचना पर सुविचार | Criticism Quotes in Hindi

Criticism Quotes Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में आलोचना पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Criticism Quotes in Hindi

यदि हम विनम्र है
तो हमे कोई नहीं बदल सकता
न ही प्रशंसा, और न ही आलोचना।
मदर टेरेसा


सफल व्यक्ति वही होता है
जो दूसरों की आलोचना से
एक ठोस आधार तैयार करता है।
डेविड ब्रिंकले


किताबें ऐसी शिक्षक हैं
जो बिना कष्ट दिए,
बिना आलोचना किए
और बिना परीक्षा लिए
हमें शिक्षा देती हैं।
अज्ञात


प्रशंसा से पिघलना मत,
क्रोध से जलना मत,
आलोचना से उबलना मत
और शब्दो में फिसलना मत।


लक्ष्य यदि सर्वोपरि है
तो आलोचना विवेचना और
प्रशंसा कोई मायने नहीं रखती है.


आलोचना पर सुविचार

प्रसंसा को विनम्रता
से स्वीकार करें,
आलोचना पर गंभीरता
से विचार करें।


प्यार तो पहली ही नज़र में
पूरी तरह हो जाता है।
दूसरी नज़र में तो
आलोचना हो सकती है,
पुनर्विचार हो सकता है।
मनोहर श्याम जोशी


स्वस्थ, सुसंयोजित और संतुलित
आलोचना सामाजिक जीवन की
ओजोन परत है.


उपलब्धि और आलोचना
एक दूसरे के मित्र हैं,
उपलब्धियां बढ़ेगी तो निश्चित
ही आपकी आलोचना भी बढ़ेगी।


धार्मिक कट्टरता की आलोचना
करना हर धर्म अनुयायी के लिए
जरूरी है वरना धर्म ही हिंसा का
कारण बनेगा।


Criticism Thoughts in Hindi

मत कहो आकाश में कुहरा घना है,
यह किसी की व्यक्तिगत आलोचना है।
दुष्यंत कुमार


बेहतर जीवन के लिए आलोचना में
छिपे सत्य और प्रशंसा में छिपे
झूठ को समझना जरूरी होता है।


सार्वजनिक रूप से की गई
आलोचना अपमान में बदल जाती है,
जबकि एकांत में बताने पर
सलाह बन जाती है.


आपसे ज्यादा मेहनत करने वाले
कभी आपकी आलोचना नही करेंगे।


आलोचना करने वालों का भी
आदर करना चाहिए क्योंकि,
आपकी अनुपस्थिति में वो
आपका नाम चर्चा में रखते है.


Quotes on Criticism in Hindi

कोई भी पूर्ण नहीं है,
और आलोचना का हमेशा
स्वागत करना चाहिए
और इसकी उम्मीद की
जानी चाहिए।
अमिताभ बच्चन


उस इन्सान को आलोचना
करने का अधिकार है,
जो सहायता करने की
भावना रखता है।


आलोचना को धैर्य से सुनें
यह हमारी ज़िन्दगी का मैल
हटाने में ‘साबुन’ का काम करती है.
यदि उसमें सच्चाई है.


प्रसन्न होना है
तो प्रशंसा सुनिए
और बेहतर होना है
तो आलोचना।


अपने को बेहतर बनानें में
इतना वक़्त लगाएं कि
दूसरों कि आलोचना करनें
के लिए समय ही ना बचे.


आलोचना पर अनमोल वचन

आलोचना से घबराकर रास्ता ना बदलें,
क्योंकि, सफलता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है.


बिरोध मतलब
आपकी ताकत बढ़ रही है,
आलोचना मतलब
आपसे उम्मीद बढ़ रही है.


आलोचना, सफलता के साथ
मिला मुफ्त का वो गिफ्ट है
जो प्रशंसा के कवर से लिपटा होता है।


एक सच यह भी है कि
बिना लोगों द्वारा आलोचना
के सफलता की सीढ़ी
नहीं चढ़ी जा सकती.


शिकायत, आलोचना और उम्मीद
अपनी जगह हैं मगर भाषा की
मर्यादा बनीं रहें।


Criticism Sayings in Hindi

बुरा जो देखन मैं चला,
बुरा न मिलिया कोय ।
जो दिल खोजा आपना,
मुझसे बुरा न कोय ।।
कबीर


जो आलोचना से आहत हो कर
पथ परिवर्तित करते हैं, वो पृथ्वी पे
कभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन
नहीं जी सकते।


जब कोई आपकी आलोचना करें,
तो आप अपना समय आत्मनिरक्षण
में लगाएं ताकि सफलता के नये
आयाम गढ़ सके.


प्रशंसा से पिघलना मत,
आलोचना से उबलना मत.


दूसरों की आलोचना करना
जितना आसान है,
खुद की आलोचना करना
उतना ही कठिन कार्य है.


Attitude Criticism Quotes in Hindi

मैं हमेशा कहता हूं कि
लोकतंत्र की ताकत आलोचना में होती है।
अगर आलोचना नहीं है, तो इसका मतलब है कि
लोकतंत्र नहीं है। और अगर आप विकसित
होना चाहते हैं, तो आपको आलोचनाओं को
आमंत्रित करना होगा। और मैं बढ़ना चाहता हूँ;
मैं आलोचना को आमंत्रित करना चाहता हूं।
नरेंद्र मोदी


जानवर इतने अच्छे दोस्त होते हैं –
वे कोई सवाल नहीं पूछते;
वे कोई आलोचना नहीं करते हैं।
जॉर्ज एलियट


हम में से अधिकांश के साथ
समस्या यह है कि हम आलोचना से
बचने के बजाय प्रशंसा से बर्बाद हो जाते हैं।
नॉर्मन विंसेंट पील


सकारात्मक और खुश रहें।
मेहनत करो और उम्मीद मत छोड़ो।
आलोचना के लिए खुले रहें
और सीखते रहें।


परनिंदा और आलोचना करने
से कोई आय नहीं होती,
परन्तु सभी व्यक्ति ये कार्य
पूर्ण निष्ठा एवं निःस्वार्थ भाव से करते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles