International Day Against Corruption Shayari Status Quotes in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

International Day Against Corruption Shayari Status Quotes Wishes Slogan Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस प्रतिवर्ष 9 दिसम्बर को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करके भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है.

कम या ज्यादा लालच हर इंसान के अंदर होता है. यही लालच भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार को कड़े-से-कड़ा क़ानून बनाना चाहिए ताकि अधिकारियों के अंदर डर हो और भ्रष्टाचार के द्वारा पैसा कमाने से बचे.

सरकारी कार्यों में पारदर्शिता होनी चाहिए ताकि जनता को यह विश्वास हो कि बिना घूस दिए इतने दिन के अंदर उनका काम हो जाएगा. भारत में कई ऐसे क्षेत्र है जहाँ पारदर्शिता की वजह से भ्रष्टाचार को लगभर शत प्रतिशत खत्म कर दिया गया है. उदाहरण के लिए – पहले जब किसी को पासपोर्ट बनवाना होता था तो उसे घूस देने पड़ते थे और कई बार आने जाने में काफी पैसा खर्च करना पड़ता था लेकिन वर्तमान समय में सभी कार्य ऑनलाइन होते है और पूर्ण पारदर्शिता है. अब जनता को विश्वास हो गया कि उनका कार्य बिना घूस दिए हो सकता है. इसी प्रकार के बदलाव हर क्षेत्र में होने चाहिए.

हर देश की सरकार को भ्रष्टाचार पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए नियम और क़ानून में व्यापक बदलाव लाना चाहिए. इससे सरकार का टैक्स कलेक्शन काफी बढ़ जायेंगा. भ्रष्टाचार समाप्त होने से देश में नये व्यापार की संभावनाएं बढेंगी, रोजगार बढेगा, योग्यता को महत्व दिया जाएगा. युवा पढ़ाई में मन लगायेंगे और हर कार्य को ईमानदारी से करेंगे.

International Day Against Corruption Shayari in Hindi

International Day Against Corruption Shayari in Hindi
International Day Against Corruption Shayari in Hindi | International Day Against Corruption Shayari Image

जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनकर दिखायें,
भ्रष्टाचारी अधिकारियों की शिकायत जरूर दर्ज करायें.


भ्रष्टाचार को मिटाने के लिय सरकार सही कदम उठाएं,
अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


माना भ्रष्टाचार की कमाई इन्सान का घर भर देती है,
मगर दुआओं और आशीर्वादों को बेअसर कर देती है.


International Day Against Corruption Status in Hindi

International Day Against Corruption Status in Hindi
International Day Against Corruption Status in Hindi | International Day Against Corruption Status Image

भ्रष्टाचार को दोनों ही बढ़ावा देते है,
घूस लेने वाले भी और घूस देने वाले भी.


ईमानदारी को जब अपने लहू में मिलाओगे,
तब भ्रष्टाचार को जड़ से मिटा पाओगे.


अशिक्षा और सम्पन्नता ही
भ्रष्टाचार को जन्म देती है.


International Day Against Corruption Quotes in Hindi

भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा असर गरीबों पर पड़ता है. उनके जीवन स्तर में सुधार नही हो पाता है. गरीब अशिक्षित भी होता है जिसकी वजह से वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ नही पाता है. लेकिन ईश्वर सब कुछ देखता है और भ्रष्टाचारियों के कर्मों का फल भी देता है. यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है और मैंने देखा भी है. जो अधिकारी भ्रष्टाचार से पैसा कमाते है. उनके बच्चे मंद बुद्धि, मानसिक रोगी, किसी दुर्घटना में अपंग और कई प्रकार से अपने पापों की सजा पाते है. भ्रष्टाचारी अधिकारियों की पत्नियाँ उन्हें छोड़ देती है. बच्चे केवल पैसा लेने से मतलब रखते है. भ्रष्टाचारी व्यक्ति भीड़ में होते हुए भी अति अकेला होता है. इसलिए भ्रष्टाचार नही करना चाहिए. ईमानदारी पूर्वक व्यक्ति को अपना जीवन निर्वाह करना चाहिए.

International Day Against Corruption Quotes in Hindi
International Day Against Corruption Quotes in Hindi | International Day Against Corruption Quotes Image

भ्रष्टाचारियों सुनों – गरीबों की आह खाली न जायेगी,
जब बद्दुआओ का असर होगा तो टाली न जायेगी.


भ्रष्टाचार करके अमीर बनने का क्या फायदा,
इंसान को अपने बुरे कर्मों का भोग करना पड़ता है.


भ्रष्टाचारी के पैसों का भोग पूरा परिवार करता है,
मगर पापों का हिसाब केवल भ्रष्टाचारी को देना पड़ता है.


देश के ईमानदार अधिकारी भ्रष्टाचार को
बड़े ही ईमानदारी पूर्वक करते है.


International Day Against Corruption Slogan in Hindi

जब-जब भ्रष्टाचार होता है,
तब-तब गरीबों पर अत्याचार होता है.


देशभक्तों ने देश को आजादी दी,
भ्रष्टाचारियों ने देश को बर्बादी दी.


भारत के युवाओ को जागरूक बनायेंगे,
भारत से भ्रष्टाचार जड़ से मिटायेंगे.


International Day Against Corruption Shayari in English

International Day Against Corruption Wishes in Hindi
International Day Against Corruption Wishes in Hindi | International Day Against Corruption Wishes Image

Jagarook Aur Jimmedar Nagarik bankar Dikhayen,
Bhrashtacharee Adhikariyon Ki Shikayat Jaroor Darj Karayen.


Bhrashtachar Ko Mitane Ke Liye Sarkar Sahi Kadam Uthaen,
Antarashtreey Bhrashtachar Nirodh Divas Ki Hardik Shubhkamanayen.


Mana Bhrashtachar Ki Kamai Insan Ka Ghar Bhar Deti Hai,
Magar Duaon Aur Aasheervadon Ko Beasar Kar Deti Hai.


अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस शायरी

सरकारी क़ानून और नियम में पारदर्शिता न होने के कारण भ्रष्टाचार सबसे अधिक है. जनता सरकार चुनती है लेकिन सरकार सत्ता में आने के बाद जनता को भूल जाती है. वर्ना कई दशकों से मासूम और गरीब जनता को भ्रष्टाचार का दंश नही छेलना पड़ता है. नेता और अधिकारी जनता की सेवा के लिए होते है लेकिन यही उलटा जनता से सेवा लेते है. भ्रष्टाचार का दीमक भारत को खोखला कर रहा है. मेरे देश के युवाओ और वीरों जागों. इस समस्या को खत्म कर दो.

ईमानदार लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ होते है,
मगर भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए लड़ते नही है.


भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहराई तक जा चुकी है,
अगर इसे उखाड़ा जाएँ तो कई बड़ी इमारते ढह जायेंगी.


अशिक्षा जितनी बढ़ती है,
भ्रष्टाचार उतना ही बढ़ता है.


International Day Against Corruption Wishes in Hindi

उन भ्रष्टाचारी अधिकारियों को
अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस की शुभकामनाएं
जिनका पेट गरीबों का हक खा लेने से भी नहीं भरा है.


जो लोग घूस देकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते है,
उन लोगो को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस की शुभकामनाएं.


आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दिए अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन ( International Day Against Corruption Shayari Status Quotes Slogan in Hindi for Whatsapp and Facebook ) आपको पसंद आयें होंगे.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles