Child Labour Shayari and Slogans in Hindi – बच्चे भगवान का रूप होते हैं. बच्चो से मजदूरी करवाने का सीधा मतलब भगवान का अपमान होता हैं. Child Labour बाल मजदूरी किसी समाज या देश के लिए बहुत बड़ा कलंक होता हैं जो समाज और देश के विकास में बाधक होता हैं.
इस पोस्ट में दिए शायरी फेसबुक और व्हाट्सऐप पर शेयर करे और दूसरो को जागरूक करे ताकि समाज से बाल मजदूरी को जड़ से मिटाया जा सके.
इसे भी पढ़ने लिखने का सपना सजाना अच्छा लगता हैं,
रोज शाम पार्क में खेलने जाना अच्छा लगता हैं,
मजबूरी ने कर दिया वक्त से पहले बड़ा इसे
वरना सिर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता हैं.
बाल मजदूरी पर शायरी | Child Labour Shayari
माता-पिता दुश्मन बन जाते हैं,
जब वो नन्हे हाथों से काम करवाते हैं.
हम सबको मिलकर करना होगा ये काम,
तब बाल मजदूरी की होगी रोकथाम.
हमने अब से ये है ठाना,
बाल मजदूरी को जड़ से हैं मिटाना.
अभी तो हमको करनी हैं पढ़ाई,
मत करवाओ हमसे कमाई.
बाल मजदूरी है अभिशाप,
नन्हें बच्चो से मजदूरी करवाना हैं महापाप.
बच्चों से मत काम करवाओ,
उनके नन्हें हाथों को दुःख ना पहुचाओ.
बचपन हैं एक अनमोल खजाना,
बच्चों से मजदूरी करवाके इसे मत गवाना.
बच्चो से मजदूरी कराना बंद करें,
और उनके पढ़ाई पर अब ध्यान धरें.
बच्चों का जीवन नष्ट न करें,
बाल श्रम को खत्म करें.
जन-जन को जगाना होगा और,
बाल मजदूरी को जड़ से मिटाना होगा.
बच्चे तो देश की होते हैं शान,
इनसे मजदूरी करवाकर मत करो देश का अपमान.
बच्चे तो देश को आगे ले जायेंगे,
अगर इन्हें मजदूरी पर ना लगायेंगे.
इसे भी पढ़े –