Chahat Shayari Status Quotes Image in Hindi – हेल्लो दोस्तों, इस आर्टिकल में बेहतरीन चाहत शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
जब कोई दिल को अच्छा लगता है तो उसके लिए चाहत बढ़ने लगती है. ये चाहत इतनी बढ़ जाती है कि उसे पाना ही जीवन का मकसद बन जाता है. उसको बिना देखे, उससे बना बात किये, उसके बारे में बिना सोचे एक पल भी नहीं गुजरता है. अपनी चाहत को पूरा करने के लिए लोग पूरी दुनिया को छोड़ देते है.
अगर दिल की चाहते पूरी न हो तो निराश नहीं होना चाहिए. जीवन में कुछ ऐसा करना चाहिए कि दुनिया तुम्हारे क़दमों पर झुक जाएँ. जीवन में निराश होने से चाहत कभी नहीं पूरी होती है. मगर जीवन में कामयाब होने से चाहत जरूर पूरी होती हैं. हर किसी के जिन्दगी में बहुत सारी ऐसी चाहते होती है जो कभी पूरी नहीं होती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इंसान जीना छोड़ दे. जिन्दगी वह हीरा है जिसे जितना तराशो कीमत उतनी ही बढती है.
इस पोस्ट में बेहतरीन चाहत शायरी, चाहत शायरी हिंदी में, चाहत स्टेटस, चाहत शायरी २ लाइन्स, Chahat Shayari, Chahat Shayari in Hindi, Chahat Status, Chahat Status in Hindi, Chahat Quotes, Chahat Quotes in Hindi, Chahat Shayari 2 Lines, Bepanah Chahat Shayari आदि दिए ही है.
Chahat Shayari
जब चाहते दिल में मर जाती है,
तब उदासी दिल में भर जाती है.
जिसे चाहो, जब वो रूठ जाते है,
दिल के सारे अरमान टूट जाते है.
अपनी चाहत का इजहार कब करोगी,
उम्र बीत रहा है प्यार कब करोगी.
Chahat Shayari 2 Lines
मेरी चाहतो का कुछ तो हिसाब दे,
मुझे मार दे या तो मुझे प्यार दे.
चाहने से कोई मिलता नहीं,
जो मिलता है उसे चाहते नहीं.
हम अपनी चाहत का यकीन दिलाते नही है,
जिसमें सादगी नही, उससे दिल लगाते नही है.
Chahat Shayari dp
हो जाओगे तुम बेकाबू,
मेरी चाहतों में है इतना जादू.
जब से बढ़ी मेरी तुझसे चाहत है,
मेरी जिंदगी में सनम बड़ी राहत है.
तुझे चाहते हुए मेरी उम्र बीत रही है,
मैं हार रहा हूँ और तू जीत रही है
Chahat Shayari in Hindi
आपकी चाहत में हम जमाना भूल गये,
किसी और को हम अपनाना भूल गये,
तुम से मुहब्बत है सारे जहाँ को बताया
पर एक तुझे ही बताना भूल गये.
चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता,
तो चांदनी की चाहत क्यों होती,
कट सकती अगर ये जिंदगी अकेले
तो साथी की जरूरत ही क्यों होती.
तेरी चाहत के सिवा अब ना कोई आरजू रही,
तू रहा, तेरी ख्वाहिश रही और बस तेरी आशिकी रही.
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती,
लोग मरने की आरजू ना करते
अगर मुहब्बत में बेवफाई ना होती.
Chahat Status
चाहते तो हम बहुत ज्यादा है,
पर पाते है जरूरत से आधा है.
तुम बेवफा हो फिर भी ऐतबार करता हूँ,
आज भी चाहता हूँ तुम्हे प्यार करता हूँ.
मेरी चाहत का ये कैसा सिला दिया है,
मेरी हर खुशी को मिट्टी में मिला दिया है.
Chahat Status in Hindi
अपनी चाहत को होठो पर सजाना चाहती हूँ,
तू मिले या न मिले तुझे गुनगुनाना चाहती हूँ.
अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नहीं तुम हमसे मोहब्बत करते.
जमाना बदल गया लोग बदल गये,
आदत बदल गई, बस चाहत वही है.
बेपनाह चाहत शायरी
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए,
खुद नजरों में अपनी बेगाने हुए,
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें
इश्क़ में तेरे इस कदर दीवाने हुए.
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाक़ात हो तुझ से कुछ इस तरह
तमाम उम्र बस इक मुलाक़ात में गुजार लूँ.
उतर कर देख मेरी चाहत की गहराई में,
सोचना मेरे बारे में रात की तन्हाई में,
अगर हो जाएँ मेरी चाहत का एहसास तो
मिलेगा मेरा अक्स तुम्हे अपनी परछाई में.
Chahat Quotes
बिखरा पड़ा है बाजार मेरी चाहत का,
मिला नहीं मुकाम दिल को राहत का.
बहुत गुमनाम से है चाहत के रास्ते,
तू भी लापता, मैं भी लापता.
इक जमाना हो गया मगर हमारी चाहत नहीं बदली,
किसी की जिद नहीं बदली, हमारी आदत नहीं बदली.
Chahat Quotes in Hindi
तेरी चाहतो पर मुझे ऐतबार है,
इसलिए मुझे तुमसे खुद से ज्यादा प्यार है.
किसी को चाहने से दर्द मिले,
तो किसी और को चाहकर दवा ढूंढने की कोशिश करो.
कोई अपनी चाहत का इजहार करें,
तो उसके जज्बात की कद्र करना,
क्योंकि जब दिल टूटता है
तो दर्द इक जमाने तक होता है.
Shayari on Chahat in Urdu
तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
जिन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ.
एक दिन जब मेरी सांस थम जायेगी,
मत सोचना चाहत कम हो जायेगी.
लम्हों का इश्क़ नहीं, सदियों की इबादत है,
कैसे करे शिकायत, हर सांस को तेरी चाहत है.
चाहत शायरी
चाहत की राहो में काँटा भी फूल है,
चाहत को तौलना दुनिया की भूल है.
बुराई बड़ी मीठी है, उसकी चाहत कम नहीं होती,
सच्चाई बड़ी कड़वी है, सबको हजम नहीं होती.
कद्र करोगी जब तुम्हें पता चलेगा,
कि बिना मतलब की चाहत रखते है.
कभी नफ़रत कभी चाहत से मुझे देखता है,
देखने वाला जरूरत से मुझे देखता है.
चाहत शायरी २ लाइन्स
इकतरफा मोहब्बत में भी मजा आता है,
अगर प्यार का इजहार नही हो पाता है.
दुनियावालों ने लगा रखा पहरा है,
हम दोनों का चाहत कितना गहरा है.
चाहत स्टेटस
चाहतों का सफर जब खत्म होता है,
हकीकत में जिंदगी तभी शुरू होती है.
उम्र के साथ चाहत घट जाती है,
जिम्मेदारियाँ बढ़ी तो चाहत बँट जाती है.
मेरी चाहत पर यकीन न करने वाले,
मेरे दिल को चीर कर देख ले तेरी तस्वीर बसी है.
Chahat Shayari in English
Chahne Se Koi Milta Nahi,
Jo Milta Hai Use Chahate Nahi.
Meri Chahaton Ka Kuch To Hisab De,
Mujhe Mar De Ya To Mujhe Pyar De.
Hum Apni Chahat Ka Yakeen Dilate Nahi Hai,
Jisme Sadagi Nahi, Usase Dil Lagate Nahi Hai.
Jise Chaho, Jab Wo Rooth Jaate Hai,
Dil Ke Sare Armaan Toot Jaate Hai.
Jab Chahate Dil Me Mar Jati Hai,
Tab Udasi Dil Me Bhar Jati Hai.
चाहत शायरी हिंदी में
आज हमने जाना सच्ची चाहत होती है बदनाम,
हमें नहीं था कुछ पता हम थे कितने नादान.
जब गुजरा मुझे छूकर तेरी चाहत का सावन
प्यासी आँखों से टूटे ख़्वाबों की बरसात हुई,
देखता है वो मुझको तन्हाई में जागता हुआ,
चाँद कहता है कि सो जाओ रात हुई.
तुम्हारे लिए मेरी चाहत कभी कम ना होती,
अगर तू इतनी संग दिल और बेरहम ना होती.
ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते है,
ख़ुशी उसको दे दो जिसको हम चाहते है.
अपनी चाहत का यूँ पता देना,
जब सामना हो तो मुस्कुरा देना.
इसे भी पढ़े –
- हौसला पर शायरी | Hausla Shayari Status Quotes in Hindi
- रास्ते शायरी स्टेटस | Raste Shayari Status Quotes in Hindi
- जीवन बदलने वाली शायरी | Life Changing Shayari | Life Changing Status
- बात पर शायरी | Baat Shayari Status Quotes in Hindi