12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद, यदि आप कंफ्यूज हैं कि आगे कौन सा कोर्स करे जिससे आपका प्रोफेशनल करियर (Professional Career) अच्छा हो तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े. इसमे हम आपको बताएँगे कि 12वीं कला संकाय (12th Arts Stream) से पास करने के बाद भी आप बहुत सारे प्रोफेशनल कोर्सेज (Professional Courses) को कर सकते हैं.
बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि जिन छात्रो ने कला संकाय के साथ 10+2 पूरा किया हैं, उनके पास सीमित करियर के अवसर होते हैं परन्तु यह सत्य नही हैं. आज-कल बहुत सारे ऐसे प्रोफेशनल कोर्सेज आ रहे हैं जिसे आर्ट्स स्टूडेंट (Arts Student) भी कर सकते हैं.
12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद आप एनीमेशन, क़ानून, पत्रकारिता, मानविकी, प्रबंधन, फैशन, बैंकिंग, कंप्यूटर कोर्सेज, विमानन, वस्त्र डिजाईन और ज्वेलरी डिजाईन ऐसे बहुत सारे प्रोफेशनल कोर्सेज (Professional Courses) हैं. जिनके बारे में नीचे दिया गया हैं.
कोर्सेज 12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद (Courses After 12th Arts Pass)
नीचे दिए गये कोर्सेज, आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं. इनमें से अधिक्तर कोर्सेज के लिए आपकी अंग्रेजी और कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए. इन कोर्सेज को करने से पहले अपनी अंग्रेजी कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर बना ले.
प्रबंधन (मैनेजमेंट) – BBA, BBM, BMS
- बैचलर ऑफ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) – Bachelor of Business Administration (BBA)
- बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस) – Bachelor of Management Studies (BMS)
- बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज (बीबीएस) – Bachelor of Business Studies (BBS)
डिजाइनिंग (Designing )
- फैशन (Fashion)
- टेक्सटाइल (Textile)
- इंटीरियर (Interior)
एनीमेशन और मल्टीमीडिया ( Animation & Multimedia) –
- एनीमेशन (Animation)
- वेब डिजाइनिंग (Web Design)
- ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग (Graphic Design)
एविएशन/ हॉस्पिटैलिटी/ ट्रेवल (Aviation/ Hospitality/ Travel)
- होटल मैनेजमेंट(Hotel Management)
- इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)
- ट्रेवल एंड टूरिज्म (Travel & Tourism)
मीडिया / जर्नलिज्म /फ़िल्म (Media/ Journalism/ Film)
- जर्नलिज्म (Journalism)
- मास कम्युनिकेशन (Mass Communication)
- मीडिया मैनेजमेंट (Media Management)
- विडियो एडिटर (Video Editor)
लॉ एंड ह्यूमैनिटीज (Law/ Humanities)
- लॉ (Law)
- इकोनॉमिक्स (Economics)
- साइकोलॉजी (Psychology)
- सोशियोलॉजी (Sociology)
अन्य कोर्सेज ( Others Courses)
- फोटोग्राफी (Photography)
- एयर होस्टेस (Air Hostess)
- एक्टिंग /मॉडलिंग(Acting/ Modelling)
- क्रिएटिव आर्ट्स (Creative Arts)
- लिटरेचर (Literature)
- पोलिटिकल साइंस (Political Science)
- फॉरेन लैंग्वेजेज (Foreign Languages) etc.
नोट – प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए आपकी इंग्लिश और कम्युनिकेशन स्किल (English and Communication Skill) अच्छी होनी चाहिए.