Career and Job Scope in Air Hostess and Aviation Course in Hindi – भारत में एयर होस्टेस कोर्स और एविएशन कोर्स में जॉब की बहुत सारी संभावनाए हैं. इन कोर्स में मैनेजमेंट स्किल्स, इमरजेंसी मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, नेविगेशन स्किल्स, एयरक्राफ्ट का बेसिक नॉलेज और कैटरिंग ट्रेनिंग के लिए युवाओ. युवतियों को तैयार किया जाता हैं. आप अपनी प्रतिभा और कौशल के अनुसार कोर्स या पाठयक्रम का चयन कर सकते हैं.
एयर होस्टेस और एविएशन कोर्स में करियर और जॉब
एयर होस्टेस के रूप में करियर बनाने के लिए, शिक्षा के अतिरिक्त आपका व्यक्तित्व (पर्सनालिटी) बहुत महत्व रखता हैं.
यत्रियो की कल्याण, सुरक्षा, आराम और उनके प्रश्नों के उत्तर देना इस तरह की बहुत साड़ी जिम्मेदारियाँ एक एयर होस्टेस पर हर होती हैं. उड़ान भरने से लेकर लैंडिंग तक यात्री के उत्तम व्यवस्था और यात्रा को सुनिश्चित करना होता हैं.
इस करियर में आप सिनेमा और व्यापार का महान हस्तियों से मिलेंगे. इसमें आपको देश-विदेश के विभिन्न संस्कृतियों के लोगो को देखेंगे. इस क्षेत्र के जॉब या कार्य में आपको बहुत ज्यादा मेहनत नही करनी पड़ती और आपको सैलरी भी अच्छी मिलती हैं. इसमे पदोन्नति के अवसर भी मिलते हैं.
एयर होस्टेस और एविएशन जॉब में सैलरी
बढ़िया वेतन पाने के लिए यह क्षेत्र बहुत अच्छा हैं. आप एक एयर होस्टेस के रूप में 18,000 – 80,000 तक हर महीने कमा सकते हैं. यदि आप भारतीय एयरलाइन्स (घरेलू एयरलाइन्स) के साथ काम कर रहे हैं तो आपकी सैलरी लगभग 18,000 रूपये हर महीने होगी. यदि आप अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के साथ काम कर रहे हैं तो आपकी सैलरी लगभग 80,000 रूपये हर महीने होगा.
सीनियर एयर होस्टेस होने पर यह सैलरी डबल या ट्रिपल हो जाती हैं जोकि एक लाख या दो लाख के आस-पास पहुँच जाता हैं. अच्छा वेतन पैकेज प्रदान करने के अलावा, कुछ एयरलाइन्स अतिरिक्त भत्ते, चिकित्सा बीमा, सेवानिवृत्त योजना और यात्रा पर छूट प्रदान करती हैं.
एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी स्किल्स
- आत्मविश्वास
- खुशनुमा और मैत्रीपूर्ण व्यवहार
- स्पष्ट भाषा और आवाज
- समूह में काम करने की योग्यता
- धैर्य
- जिम्मेदारी की भावना
- सकारात्मक व्यवहार
- समस्याओ का समाधान खोजने की योग्यता
- पहल करने की योग्यता
- हिंदी, अंग्रजी भाषा की जानकारी जरूरी हैं. यदि किसी और विदेशी भाषा की जानकारी हैं तो उसका अतरिक्त लाभ मिलेगा.
एयर होस्टेस और एविएशन कोर्स कम्पलीट होने के बाद आप इन एयर लाइन्स में जॉब पा सकते हैं.
- एयर इंडिया (Air India)
- इंडियन एयरलाइंस (Indian Airlines)
- सहारा इंडिया (Sahara India)
- एलायंस एयर (Alliance Air)
- जेट एयरवेज (Jet Airways)
- जाओ एयर (Go Air)
- क्वांटस एयरलाइंस (Qantas Airlines)
- ब्रिटिश एयरवेज (British Airways)
- डेल्टा एयरलाइंस (Delta Airlines)
- गल्फ एयर (Gulf Air)
- यूनाइटेड एयर (United Air)
- सिंगापूर एयरलाइंस (Singapore Airlines)
- कैथे पैसिफिक (Cathay Pacific)
- लुफ्थांसा (Lufthansa)
- टाटा (Tata)
- महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)