Care Quotes in Hindi | देखभाल पर अनमोल विचार

Care Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में देखभाल ( परवाह ) पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.

जब कोई किसी का देखभाल करता हैं तो उसकी छोटी-छोटी ख़ुशियों को भी ध्यान में रखता हैं. यह भी प्रेम जताने का एक तरीका हैं. जब कोई परिवार का सदस्य बीमार हो, आर्थिक संकट में हो, लाचार हो या किसी मुसीबत में हो, जब उसके साथ उसके परिवार के लोग खड़े होते है तो उसे शक्ति और साहस मिलती हैं. हर व्यक्ति को अपने से जुड़े प्रियजनों का देखभाल करना चाहिए.

Care Quotes in Hindi

Care Quotes Hindi
Care Quotes in Hindi | केयर कोट्स इन हिंदी

जो देखभाल और स्नेह
हमे दूसरों से मिलता है,
वो हमारे चरित्र का ही उपहार है।


बुढ़ापे में इंसान को सबसे ज्यादा
प्यार और देखभाल की जरूरत होती है
लेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोग इससे वंचित हैं।


टूटे दिल की देखभाल करने वालों के लिए
“मुस्कुरा लेना तुम” एक प्रेम गीत है.


माँ हमारे जीवन की वो सबसे पहली डॉक्टर है,
जो जीवन भर हमारी देखभाल करती है.


बरसात पेड़ लगाने का मौसम है,
आप सभी से विनती है कि
ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और
उनकी देखभाल भी करें।


देखभाल पर सुविचार

देखभाल पर सुविचार
देखभाल पर सुविचार | Dekhbhal Par Suvichar | Quotes on Care

रिश्ते एक दुसरे का ख्याल रखने के लिए होते है,
न कि एक दुसरे का इस्तेमाल करने के लिए.


सिर्फ़ वो लोग जो
आपकी परवाह करते है,
वह आपको तब भी सुन सकते है
जब तक आप चुप नहीं होते है.


अपनों  की देखभाल करना भी
प्रेम का एक रूप होता हैं.


आजकल दुःख के समय अपने भी
अपनों के साथ खड़े नहीं होते क्योंकि
हम जज्बातों से ज्यादा पैसे को
महत्व देने लगे हैं.


जैसे एक माँ-बाप अपने बच्चे की देखभाल करते हैं.
ठीक उसी प्रकार उन बच्चो को भी माँ-बाप की
देखभाल करनी चाहिए.


Care Thoughts in Hindi

Care Thoughts in Hindi
Care Thoughts in Hindi | हिंदी में देखभाल विचार

जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं,
अक्सर उन्हीं की फ़िक्र करने
वाला कोई नहीं होता.


चाहता तो हूँ कि हर रोज की सुबह
तुझे अनमोल खज़ाना भेजूं पर मेरे दामन में
दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं.


तुम दुनिया में सबसे जीत सकते हो,
सिवाय उस इन्सान के जो तुम्हारी ख़ुशी के लिए,
जान बूझकर हार जाता हो.


अकड़ तो सब में होती है,
झुकता वही है जिसे रिश्तों
की फ़िक्र होती है.


आधा दुःख इंसान का
तभी दूर हो जाता है
जब वह दुःख में अपनों को
अपने साथ खड़ा देखता हैं.


Quotes on Care in Hindi

Quotes on Care in Hindi
Quotes on Care in Hindi | देखभाल पर उद्धरण हिंदी में

कभी उसको नजरअंदाज ना करो,
जो आपकी बहुत परवाह करता हो…
वरना किसी दिन आपको अहसास होगा
कि पत्थर जमा करते-करते आपने
हीरा गँवा दिया.


अक्सर गैरों की बातों में आकर
हम अपनों से लड़ लेते हैं,
पर बुरे वक्त में वहीं अपने काम आते हैं.


परिवार और समाज को
मालिक नहीं, माली बन कर सँभालिये
जो देखभाल तो सब की करता है,
पर अधिकार किसी पर नहीं जताता.


जब कोई बेसहारा होता है,
और उनकी देखभाल करने
वाला कोई नहीं होता है तभी
खुदा अपने फरिश्तों को उनके
पास भेजता है.


चुपचाप लोगों को क्षमा करना
और उनसे फिर कभी बात न करना
आत्म-देखभाल का एक रूप है।


Care Shayari in Hindi

लफ़्ज़ आईने हैं मत इन्हें उछाल के चलो
अदब की राह मिली है तो देखभाल के चलो
मिली है ज़िन्दगी तुम्हे इसी ही मकसद से,
सँभालो खुद को भी और “औरों” को भी सँभाल के चलो.


मत करो परवाह कोई क्या कहेगा,
इस तरह तो वक़्त का दुश्मन सदा निर्भय रहेगा,
सब्र का ये बाँध तुमने पूछकर किससे बनाया,
वो कौन है जिसने तुम्हें इतना सहन करना सिखाया,
तोड़ दो ये बाँध बहने दो नदी को,
दाँव पर खुद को लगाकर धन्य कर दो इस सदी को.


मेरा ये इश्क़ आंखों में ज़माने को खटकता है,
मगर वो ख़ुद इसी की चाह में दर-दर भटकता है,
किसे अंजाम की परवाह अगर जो हो सच्चा
यहां हर रोज़ हर पल इश्क़ सूली पर लटकता है.


जिनसे उम्मीद थी पा लेंगे कभी थाह मेरी
वो मेरी आह समझ पाये न परवाह मेरी
ऐसा नौकर था मैं जिसने कि बहुत काम किया
ऐसा मालिक था मेरा, काट ली तनख्वाह मेरी


तुमसे मिलने की कोई आस नही,
तुमसे दूरी का मलाल भी नहीं,
एक ज़रा सी परवाह है तुम्हारे लिए,
मेरी मोहब्बत को तुमसे कोई सवाल भी नहीं।


Care Status in Hindi

अर्श पर होंगे या फर्श पर, परवाह नहीं
एक बार जो ठान लिया, उसे जीत कर रहूँगा।


हल्की फुल्की सी परवाह
रिश्ते बरकरार रखती है।


नतीजों का परवाह नहीं मुझे,
प्रयसो का अपना अलग मजा है.


जिंदगी जीने की तमन्ना हो,
तो मरने की परवाह छोड़ो.


अब कौन इस घर की देखभाल करे,
हर रोज़ इक चीज़ टूट जाती है।


परवाह पर सुविचार

न तो नींद पूरी हो रही है,
न तो सपने पूरे हो रहे है
जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी.


मुझे परवाह नहीं,
अपने आने वाले कल की
मैं हर दिन आखिरी
समझ के जी लेता हूँ.


जीवन में, बुद्धिमान इंसान
हमारा दिमाग खोलता है
और सुंदर इंसान हमारी आँखें,
लेकिन परवाह करने वाला इंसान,
हमारा हृदय खोल देता है.


परवाह नहीं है मुझे
जमाने की बातों का,
मुझे अपने आप से बेहतर
कोई नहीं जानता.


उनकी परवाह मत करो,
जिनका विश्वास वक्त के साथ बदल जाये,
परवाह सदा उनकी करो,
जिनका विश्वास आप पर तब भी रहे
जब आप का वक्त बदल जाये.


Care Quotes Hindi

Care Quotes Hindi Me
Care Quotes Hindi Me | केयर कोट्स हिंदी में

प्यार की शुरुआत सबसे करीबी
लोगों की देखभाल करने से होती है –
जो घर पर हैं।
मदर टेरेसा


वैभव विलास की चाह नहीं,
अपनी कोई परवाह नहीं
रामधार सिंह दिनकर


अपने प्राणों की परवाह न करके,
दुश्मनों की कोशिशों को नाकाम
करने वाले उन वीर सैनिकों को
शत-शत नमन करता हूँ।
नरेन्द्र मोदी


अपने शरीर का ख्याल रखें।
यह एकमात्र जगह है
जहां आपको रहना है।
जिम रोहनी


अभिमान में डूबा हुआ व्यक्ति
किसी और की परवाह नहीं करता
और खुद को भी दुख देता है
ध्यान ही एकमात्र उपाय है
जो आपको विनम्र बनाए रखेगा।


केयर शायरी इन हिंदी

केयर शायरी इन हिंदी
केयर शायरी इन हिंदी | Care Shayari in Hindi

ताकत बढ़ती है, जब हम हिम्मत करते हैं,
एकता बढ़ती है, जब हम एकजुट होते हैं,
प्यार बढ़ता है, जब हम साझा करते हैं ,
और रिश्ते बढ़ते हैं, जब हम परवाह करते हैं.


वो खुद ही तय करते है मंज़िल आसमानों की,
परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की,
रखते हैं जो हौंसला आसमान छूने का,
उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की.


मत करो परवाह मेरे होंठों के थरथराने की,
ये तो मीठी सज़ा है तुमसे नज़रें मिलाने की.


दिल में रहते हो
पर दिल की परवाह नहीं,
नजर चुराना अब
मुझे लगता गुनाह नहीं।


केयर स्टेटस इन हिंदी

केयर स्टेटस इन हिंदी
केयर स्टेटस इन हिंदी | Care Status in Hindi

कोई कीचड़ उछाले तो उसकी परवाह मत करना,
आदमी केवल वही दे सकता है जो उसके अंदर भरा हो।


कुछ लोग जाहिर नही करते,
लेकिन परवाह बहुत करते है.


जमाने की परवाह करें या बात अपने दिल की सुने,
देख कर इक अरसे के बाद तुझे कैसे हम खामोश रहे.


दुनिया को जब परवाह नहीं हमारी,
तो फिर दुनिया की परवाह क्यूँ करें हम.


इश्क़ है परवाह है तो आएगा ज़रूर,
दुनिया से अलग रिश्ता निभाएगा ज़रूर.


Love Care Quotes in Hindi

महसूस किए जाते हैं,
एहसास जताये नहीं जाते,
प्यार और परवाह वही हैं
जो बताए नहीं जाते.


प्यार परवाह और सुकून ना हो तो,
अपना घर भी काटने को दौड़ता हैं.


प्रेम का बहाव उसी तरफ ज्यादा होता है ,
जहां प्यार से अधिक परवाह करने वाला होता है.


प्यार, परवाह और थोड़ा सा समय
यही वो दौलत है,
जो अक्सर हम
हमारे अपनों से चाहते हैं.


परवाह भी है, प्यार भी है,
बताना है लेकिन डर भी है।


Caring Husband Quotes in Hindi

जिंदगी में उलझने हजार होती है,
अगर सुलझाने वाला जीवन साथी
मिल जाएँ तो जीवन स्वर्ग सा
लगने लगता है.


कभी-कभी उससे प्यार करने से कहीं ज़्यादा
मन उसकी परवाह करने को करता है.


जरूरत से ज्यादा धन-दौलत सुख नहीं देता है,
सुख देता है जीवन भर साथ निभाने वाला
व्यस्त होने पर भी प्यार और परवाह
करना नहीं भूलता है.


पति-पत्नी के बीच झगड़ने की हजार
वजह हो सकती है लेकिन प्यार करने
की सिर्फ एक वजह ढूंढ लो जिंदगी
बड़ी ही खूबसूरत हो जाएगी।


एक दूसरे की परवाह करना ही
पति-पत्नी का सच्चा प्यार कहलाता है.


I don’t Care Quotes in Hindi

किसी रिश्ते का अंत,
तब होता है जब एक का
हद से ज्यादा प्यार व परवाह
दूसरे को बोझ लगने लगता है.


उलझ रहा हूँ इस कदर
क्यों मुझे बेकरार करती हो,
जब नही है ज़रा भी परवाह मेरी,
क्यों कहती हो मुझसे प्यार करती हो।


रिश्ता खत्म होने की कगार पर होता है
जहां शिकायते होना बंद हो जाए,
बेवजह बेपरवाह शिकायते करो
अहसास होता है किसी के साथ होने का।


दिल टूटने के बाद
बेपरवाह जिंदगी पसंद है मुझे
ना किसी को मैं पसंद हूँ
ना कोई पसंद है मुझे।


जिद्दी हूँ, गुस्से वाला हूँ
बदतमीज हूँ, बेपरवाह हूँ
लेकिन मैं कभी किसी से रिश्ता
मतलब के लिए नहीं रखा.


Self Care Quotes in Hindi

अगर खुद की परवाह तुम नहीं करोगे,
तो तुम्हारी परवाह कोई नहीं करेगा,
जब तुम खुद की और दूसरों की
परवाह करने लगते हो तो वे लोग भी
तुम्हारी परवाह करती है.


दुनिया मे वही शख्स उदास
रहता है जो खुद से ज्यादा
दूसरों की परवाह करता है।


किसी से इश्क़ करने से पहले
खुद से यह वादा करों कि
अगर इश्क़ में दिल टूट गया
तो खुद से प्यार करना नहीं छोड़ोगे।


खुद को प्रेम और उत्साह से भरिये,
क्योंकि परिवार और समाज को
इसकी जरूरत है.


कोई काम अच्छा होगा
तो उसकी तारीफ दूसरे लोग ही करेंगे,
खुद की तारीफ खुद करने वाले की
लोग परवाह नहीं करते।


Caring Quotes for Her in Hindi

प्यार ना सही,
दोस्ती तो जताया कर,
दिल से कमजोर हूं थोड़ा
सोच समझ कर के दुखाया कर.


किसी बे-परवाह से
प्रेम कर पछताने से अच्छा है
आप ईश्वर से प्रेम कर लो
वे परिक्षा भी लेंगे पर साथ देंगे।


लोग मनचाहा प्यार नहीं निभा पाते,
अनचाही शादियाँ निभाते हैं।


ना दोस्त बड़ा,
ना प्यार बड़ा,
जो निभा दे सही वक्त पर,
वो इंसान बड़ा.


प्रेम और विश्वास की नाव
ही तो प्रेम सागर पार कराती है,
रिश्ते में अपनापन कितना है
ये एक परवाह ही तो बताती है.


Love and Care Quotes in Hindi

प्रेम सिर्फ शारीरिक नहीं होता,
प्रेम किसी व्यक्ति से नहीं होता,
प्रेम व्यक्तित्व से होता हैं.
इंसान के अच्छाई से होता हैं
किसी की बातों से जब मन को ख़ुशी मिलती हैं,
किसी की परवाह आपको ख़ुशी देती हैं असल प्रेम वही हैं.


कभी तो परवाह किया
करो इस दिल की,
तुम्हारी मोहब्बत के सिवा
ये कुछ नहीं मांगता।


मोहब्बत नापने का
कोई तराजू नही होता
परवाह बताती है कितनी
मोहब्बत है उनको हमसे।


जब रिश्ता नाज़ुक दौर से
गुज़र रहा हो या टूट जाए
तब पता चलता है दोनो के दिल
में मोहब्बत परवाह और इज़्ज़त
एक दूसरे के लिए कितनी है.


उजड़ जाते हैं सब तरफ से हम जैसे लोग
जो किसी बे-परवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं.


Loving and Caring Husband Quotes in Hindi

सुंदर लड़कियों को
अधिक प्रेम मिलता है अपने पति से
ऐसा माँ बता रही थी
माँ स्त्री की विशेषता नहीं
पुरूष की कमजोरी बता रही थी.


पति को क्रोध आये तो पत्नी को
शांत रहना चाहिए और पत्नी को
क्रोध आएं तो पति को शांत रहना
चाहिए – पति-पत्नी के रिश्तें को
खूबसूरत बनाने के लिए.


पति की मजबूरियों को समझकर
जब पत्नी अपने ख्वाहिशों को छुपा
ले तो इसे प्रेम और परवाह करना कहते है.


पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते है,
लेकिन ध्यान रहे – जीत हमेशा प्यार की
होनी चाहिए, अगर अहंकार जीत गया तो
समझ लेना कि रिश्ता खत्म।


कुछ चालक स्त्रियां जानती है,
कि पति के दिल तक पहुँचने का
रास्ता पेट से होकर ही जाता है.


Quotes on Love and Care in Hindi

ऐ मोहब्बत, तुझे पाने की कोई राह नहीं
तू तो उसे ही मिलेगी जिसे तेरी परवाह नहीं।


मर्द की मोहब्बत उसकी परवाह है,
औरत की मोहब्बत उसकी वफादारी है.


जान की किसे परवाह,
मोहब्बत के खेल में,
दिल्लगी ऐसी ही होती है,
दिलों के मेल में.


अंजाम की परवाह होती
तो हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम.


मोहब्बत और चाय
उस वक्त अच्छी लगती है
जब चाय में चाह और
मोहब्बत में परवाह हो.


Care Sayings in Hindi

एक क्रांतिकारी बनने के लिए
आपको एक इंसान बनना होगा।
आपको उन लोगों की परवाह करनी होगी
जिनके पास कोई शक्ति नहीं है।
जेन फोंडा


स्वास्थ्य और लंबे जीवन की सामग्री,
महान संयम, खुली हवा, आसान श्रम
और थोड़ी सी देखभाल हैं।
फिलिप सिडनी


यदि आप वास्तव में जीवन के
मूल्य में विश्वास करते हैं,
तो आप समाज के सभी
सबसे कमजोर सदस्यों
की परवाह करते हैं।
जोनी एरेकसन टाडा


आपको उठना होगा और बीज बोना होगा
और देखना होगा कि क्या यह बढ़ता है,
लेकिन आप बस इंतजार नहीं कर सकते,
आपको इसे पानी देना होगा और इसकी
देखभाल करनी होगी।
बूटी कॉलिन्स


यह परवाह मत करो जीवन में क्या है?
अपने दिल की सुनो और वो करो जो
तुम चाहते हो. तुम्हारी हार भी किसी
जीत से कम नहीं होगी।


Care Hindi Quotes

परवाह मोहब्बत का दूसरा नाम है,
जो हर किसी को हासिल नहीं होता।


तमन्ना गर इश्क़ की है तो
कीमत की परवाह न कर
मोहब्बत यकीनन कीमती है
बस वफा की उम्मीद ना कर।


और क्या सबूत चाहिए मोहब्बत का ?
एक लापरवाह लड़का तुम्हारी इतनी
परवाह कर रहा है.


दोस्ती और मोहब्बत दोनों ऐसे रिश्ते हैं,
जहां आप जबरदस्ती किसी से ये नहीं चाह सकते हैं
आप मेरे साथ रिश्ता निभाओ…
उसको परवाह होगी तो बिना कहे भी करेगा।


परवाह कोट्स इन हिंदी

सपने और भी मिल जायेंगे,
पर अपने नहीं मिलेंगे इसलिए
सपनों से पहले अपनों का
ख्याल रखिये।


माँ-बाप बनने के बाद पता चलता है,
कि बच्चे की कितनी देखभाल करनी
पड़ती है इसलिए अपने माँ-बाप की
हमेशा परवाह करना और देखभाल करना।


आप पर नजर तो सभी रखते है,
पर जो आपकी देखभाल करते है
वही आपके अपने होते है.


मसला ये नहीं है कि दर्द कितना है,
मुद्दा ये है कि परवाह किसको है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles