Boycott Quotes Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में बहिष्कार पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.
बहिष्कार का समर्थन हर व्यक्ति को करना चाहिए जो सामजिक भलाई, सामजिक न्याय और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देता हो. आपका बहिष्कार तर्कपूर्ण होना चाहिए ताकि आप खुद के नजरों में ना गिरें।
Boycott Quotes in Hindi
बुरी चीजों का बहिष्कार करने
में कोई बुराई नहीं है, यहीं तो
बताता है कि समाज पढ़े-लिखे
और अच्छे लोगो का है.
नशा करना स्वास्थ्य के लिए
हानिकारक होता है, इसका
बहिष्कार हर एक व्यक्ति को
अपनी पूरी ऊर्जा के साथ करना चाहिए।
ऐसी सरकारों का बहिष्कार
करना चाहिए जो बढ़ती महंगाई
और बेरोजगारी की जिम्मेदारी
हमेशा विपक्ष पर डाल दें.
विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार
में ऊर्जा नष्ट करने से अच्छा है,
कि खुद के निर्माण और उन वस्तुओं के
निर्माण में अपनी ऊर्जा को लगाएं।
बहिष्कार करना गलत भी होता है,
बहिष्कार करना सही भी होता है,
बहिष्कार करना सफल भी होता है,
बहिष्कार करना असफल भी होता है,
पर बहिष्कार करना जरूरी होता है.
बहिष्कार पर सुविचार
शायद आप बहिष्कार करके
अपने जीवन और समाज में
उतना बदलाव नहीं ला सकते है,
जितना शिक्षा और ज्ञान अर्जित
करके ला सकते है.
किसी व्यक्ति के हृदय में
नफरत इस कदर नहीं होनी चाहिए,
कि वह बेवजह बहिष्कार करें।
तर्कपूर्ण और सामजिक भलाई के
लिए बहिष्कार करने वालों के
साथ लोगो का एक बड़ा हुजूम खड़ा
हो जाता है.
देश की जतना को ऐसे नेताओं का
बहिष्कार करना चाहिए जो भ्रष्टाचारी और
अपराधी छवि के है, चाहे वो किसी भी
पार्टी या दल से हो.
ऐसी फिल्मों का मैं बहिष्कार करता हूँ,
जो अश्लीलता और नशीले पदार्थों के सेवन
को बढ़ावा देते है. क्या लेखन शक्ति इतनी
कमजोर हो गई है कि इनके बगैर फिल्म
नहीं बनाई जा सकती है.
Boycott Thoughts in Hindi
पढ़े-लिखे लोगो की बात ज्यादा
लोग सुनते है, इसलिए पहले
पढाई करके सफल हो जाओ फिर
बहिष्कार पूरे जीवन गर्व के साथ
और सही तर्क के साथ करना।
सच के साथ खड़े होकर
बुराईयों का बहिष्कार करने वाले
ही एक दिन इतिहास रचते है.
किसी भी व्यक्ति को राजनीति
का बहिष्कार नहीं करना चाहिए,
बल्कि बुरे नेताओं का बहिष्कार
करना चाहिए। देश निर्माण में
यथाशक्ति योगदान करना चाहिए।
आपको सावधान रहना होगा
कि आप बहिष्कार शब्द का
प्रयोग कैसे कर रहे हैं।
बहिष्कार से दूर रहने वालों को
अधिक लोकप्रिय बनाने की
प्रवृत्ति होती है।
इसे भी पढ़े –