आज के जमाने में इन्टरनेट से ही सब कुछ होता है मगर आप बिना इन्टरनेट के मोबाइल पर Game खेल सकते है. आप को मैं ऐसे ही एक तरीके के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे आप बिना इन्टरनेट के अपने मोबाइल पर गेम खेल सकेंगे. आप अपने मोबाइल का इन्टरनेट बंद कर ले अगर वो पहले से ही बंद हो तो ठीक है.
आप अपने मोबाइल में Google Chrome पर Click करे अब आप का Google Chrome खुल जायेगा. आप उसपर एक डायनासुर देखेंगे. आप को केवल उस डायनासुर के Image को Touch करना होगा और आप का Game Start हो जायेगा. आप के मोबाइल में जब भी इन्टरनेट न हो और आप बोर हो रहे हो तो आप इस Game को खेल सकते है.
इस गेम को आप मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप और अपने पर्सनल कंप्यूटर पर भी खेल सकते है. यह बहुत ही आसान और मजेदार गेम है.
इसे भी पढ़े –
- Whatsapp Ko Computer Per Chalane Ka Tarika व्हाट्सएप्प को कंप्यूटर पर चलाने का तरीका
- Hindi Typing Karne Ka Asan Tarika हिंदी टाइपिंग करने का आसन तरीका