अगर आप व्हाट्सएप्प को अपने कंप्यूटर पर चलाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े. आप बड़े ही आसानी से व्हाट्सएप्प को अपने कंप्यूटर पर चला सकेंगे. आप को अपने कंप्यूटर पर ब्लू स्टैक्स इनस्टॉल करना होगा.
Whatsapp Ko Computer Per Chalane Ke Liye Blue Stacks Software Install Kare व्हाट्सएप्प को कंप्यूटर पर चलने के लिए ब्लू स्टैक सॉफ्टवेर इनस्टॉल करे
सबसे पहले आप Google Search में Blue Stacks सर्च करे या इस दिए हुए लिंक पर क्लिक करे और यहा से आप Blue Stacks Download करे: http://www.bluestacks.com/
- Blue Stacks Website ओपन करे.
- Download Blue Stacks Button पर Click करे और Download करे.
- फिर आप Blue Stacks को Install करे.
Blue Stacks Me Login Kare ब्लूस्टैकस में लॉग इन करे
ब्लूस्टैकस इनस्टॉल करने के बाद उसका आइकॉन आप के डेस्कटॉप पर आ जायेगा. आप उसपर क्लिक करके Login In का प्रोसेस शुरू कर सकते है.
आप अपने Email Id से Blue Stacks में Register करे और Next पर Click करे. आप को अगले स्क्रीन में कुछ और पर्सनल इनफार्मेशन देने होंगे. आप वह इनफार्मेशन दे कर Sign-in प्रोसेस को ख़त्म करे.
Whatsapp Ko Install Kare व्हाटसएप्प को इनस्टॉल करे
आप Blue Stacks में Search पर Click करके Whatsapp को Download कर सकते है. जब आप Blue Stacks सर्च में व्हात्सप्प टाइप करके सर्च करेंगे तो आप Google Play पर Redirect हो जायेंगे और आप वहा से Whatsapp Download कर सकते है. जैसे आप मोबाइल में कोई App गूगल प्ले से Download करते है ठीक उसी तरह आप यहा से भी डाउनलोड कर सकेंगे.
जब व्हात्सप्प इनस्टॉल हो जायेगा तो आप इसे ओपन करके अपने Mobile Number से रजिस्टर करके एक्सेस कर सकते है. जब आप अपने नंबर को रजिस्टर करेंगे तो आप के मोबाइल पर एक Verify SMS आएगा आप उस Code को Enter कर व्हात्सप्प को Active कर Access कर सकते है.