आप अगर Hindi में Typing स्टार्ट करना चाहते है या आप अपने Blog के लिए Hindi Typing करना चाहते है तो आप Google Input Tools की मदत से ये काम बड़ी सहजता से कर सकते है. इसे दो तरह से कर सकते है. आप ऑनलाइन गूगल की वेबसाइट पर हिंदी टाइपिंग करके उसे Microsoft Word में Paste कर ले या आप उस सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर ले.
Google Input Tools Ki Madat Se Online Hindi Typing गूगल इनपुट टूल्स की मदत से ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग
आप Google Input Tools के मदत से ऑनलाइन हिंदी में टाइपिंग कर सकते है इसके लिए आप को नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा.
गूगल इनपुट टूल्स लिंक – http://www.google.co.in/inputtools/try/
इस लिंक को ओपन कर ले और आप हिंदी में या अपनी मन पसंद भाषा में लिख सकते है. इसके लिए नेट कनेक्शन जरूरी है. क्योकि आप यह काम ऑनलाइन कर रहे है पर आप को चिंता करने की जरूरत नही है आप इसे डाउनलोड करके ऑफलाइन भी कर सकते है.
Google Input Tools Ko Download Karke गूगल इनपुट टूल्स को डाउनलोड करके
– आप इस Tool को Download करके भी Hindi Typing स्टार्ट कर सकते है इसके लिए आप को नेट की जरूरत नही होगी. आप ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करे और पेज के बॉटम पर जाए आपको वहा डाउनलोड का आप्शन मिल जायेगा.
आप इसे Mobile Devices के लिए भी डाउनलोड कर सकते है. आप इसका Plugin Google Chrome के लिए भी इनस्टॉल कर सकते है.
जब गूगल इनपुट टूल इनस्टॉल हो जाये तो आप Taskbar के ऊपर Right Click करे और Toolbars >> Touch Keypad को Select करे आपका Hindi Typing Keyboard टास्क बार पर दिखने लगेगा और अब आप अपनी मन पसंद भाषा को सेल्क्ट कर टाइपिंग कर सकते है.
इसे भी पढ़े –