12वीं या स्नातक पास करने के बाद, कौन-सा Short Term Professional Course करे

यदि आप किसी Professional Course में स्नातक नही हैं तो Private Job पाना थोडा मुश्किल होता हैं क्योकि प्राइवेट जॉब में ज्यादातर प्रोफेशनल डिग्री की माँग होती हैं.

चिंता मत कीजिए, यदि आप ने कोई प्रोफेशनल कोर्स नही किया हैं और आप प्राइवेट जॉब में अपना करियर बनाना चाहते हैं. आपके लिए बहुत सारे प्रोफेशनल कोर्सेज हैं जिनकी मदत से आप 3 से 6 महीने में प्रोफेशनल डिग्री लेकर जॉब पा सकते हैं. आज आपसे मैं ऐसे ही प्रोफेशनल कोर्स की बात करूँगा जिसकी मदत से आपको आसानी से जॉब मिले.

इन प्रोफेशनल कोर्स को करने के लिए आप को 20 से 50 हजार तक खर्च करना होगा लेकिन आप कोर्स करने के बाद अच्छी जॉब पाएंगे और अपने भविष्य को सुनहरा बना सकेंगे.

स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को करे (Join These Professional Courses After Completing Graduation)

आपसे मैं जिन प्रोफेशनल कोर्स के बात कर रहा हूँ. उसके लिए आप की इंग्लिश थोड़ी अच्छी होनी चाहिए. आपकी इंग्लिश अच्छी नही हैं तो ३ महीने को कोई कोर्स कर ले और अच्छी तरह से पढ़े उसके बाद प्रोफेशनल कोर्स (Professional Course) करे. अच्छी अंग्रेजी और कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skill ) जरूरी हैं.

होटल मैनेजमेंट (Hotel Management)

यदि आप अपने करियर होटल मैनेजमेंट में बनाना चाहते हैं तो आप इससे जुड़े Short Term Professional Courses कर सकते हैं. होटल मैनेजमेंट में आप चार सेक्टर में जॉब कर सकते हैं –

  1. Food Production (खाद्य उत्पादन) से सम्बंधित प्रोफेशनल कोर्सेज
  2. Food & Beverage Service (खाद्य और पेय सेवा) से सम्बंधित प्रोफेशनल कोर्सेज
  3. Front Office (फ्रंट ऑफिस) से सम्बंधित प्रोफेशनल कोर्सेज
  4. Housekeeping (हाउसकीपिंग) से सम्बंधित प्रोफेशनल कोर्सेज

आप अपने पसंद के अनुसार होटल मैनेजमेंट के किसी भी सेक्टर में अपना सुनहरा करियर बना सकते हैं. किसी भी कोर्स को करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले और जल्दबाजी में किसी गलत इंस्टिट्यूट को पैसा न दे.

एकाउंटिंग इंडस्ट्री (Accounting Industry)

एकाउंटिंग इंडस्ट्री में बहुत सारे प्राइवेट जॉब हैं यदि इस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप अपने आस-पास के एकाउंटिंग इंस्टिट्यूट में कोर्स के बारे में पता कर ले आप को वहाँ बहुत सारे कोर्स के बारे में पता चल जायेगा. आप अपने बजट के अनुसार कोई भी कोर्स कर ले.

वेब टेक्नोलॉजी (Web Technology)

वेब टेक्नोलॉजी में बहुत सारे जॉब हैं और आपको बहुत सारे कोर्स भी मिलेंगे जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं.

  1. ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग
  2. हार्डवेयर
  3. नेटवर्किंग
  4. वेब डिजाइनिंग
  5. 3D और एनीमेशन कोर्स
  6. सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
  7. सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन
  8. ईमेल मार्केटिंग
  9. प्रोग्रामिंग
  10. डेटाबेस मैनेजमेंट
  11. सिक्यूरिटी

और भी बहुत सारे कोर्स हैं जिनका चुनाव आप अपनी पसंद के अनुसार कर सकते हैं. आप वही कोर्स चुने जिसे आसानी से समझ सकते हैं और बेहतर तरीके से कर सकते हैं.

ऊपर दिए इंडस्ट्री या सेक्टर में काफी जॉब होते हैं आप इसमे से कोई भी अपनी मन पसंद कोर्स चुन सकते हैं. नीचे मैं कुछ और इंडस्ट्री और कोर्स के बारे में बता रहा हूँ. आप इसमे भी अपना करियर बना सकते हैं.

अन्य इंडस्ट्री और कोर्सेज (Other Industry and Courses)

  1. कस्टम जेवेलरी मेकिंग कोर्स (Custom Jewelry Making Course)
  2. एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry)
  3. हेल्थ इंडस्ट्री (Health Industry)
  4. इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर ट्रेनिंग प्रोग्राम्स (Electronics Repair Training Programs)
  5. ड्राइविंग कोर्स (Driving Course)
  6. इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स (Interior Designing Course)
  7. फोटोग्राफी (Photography)
  8. म्यूजिक (Music)
  9. पेंटिंग (Painting)
  10. जर्नलिज्म (Journalism)
  11. एथिकल हैकिंग (Ethical Hacking)
  12. फिजिकल एजुकेशन (Physical Education)
  13. योग कोर्स (Yoga Course)
  14. एयर होस्टेस (Air Hostess) – एयर होस्टेस कोर्स के पूरी जानकारी, एयर होस्टेस और एविएशन कोर्स में करियर और जॉब की संभावनाए

आप जब कोई प्रोफेशनल कोर्स करे. उससे पहले अपनी Communication Skill को अच्छा कर ले. इससे आपको जॉब पाने में आसानी होगी.

 

Latest Articles