हँसना सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं. इससे हमारे शारीर और मन में ऊर्जा का संचार होता हैं. बैज्ञानिक दृष्टि से भी हँसने के कई लाभ हैं. जीवन में लोग खुश रहने के लिए ही अधिकत्तर कार्य करते हैं.
इस पोस्ट में आपके साथ मैं कुछ हिंदी जोक्स शेयर कर रहा हूँ जो आपको हँसने पर मजबूर कर देगा. इसमे आप हिंदी जोक्स (Hindi Jokes), न्यू हिंदी जोक्स (New Hindi Jokes), पति-पत्नी जोक्स (Pati-Patni Jokes), राजनीति पर जोक्स (Jokes on Politics), गर्ल-फ्रेंड और बॉय-फ्रेंड जोक्स (Girl-Friend and Boy-Friend Jokes), नेता पर जोक्स (Jokes on Leader) आदि मिलेंगे.
बेस्ट हिंदी जोकेस (Best Hindi Jokes)
किस्से वो सारे सही थे,
इतने बुरे मेरे हालत नही थे,
शादी से पहले, जो शादी पर जोक्स पढ़ते थे,
शादी के बाद लगा, वो जोक्स नही थे.
आकाश में उडती चिड़िया रूक गयी चौककर..
.
.
आकाश में उडती चिड़िया रूक गयी चौककर..
.
.
जब मेरी बीबी ने पूछा कार में चलने वाले AC का बिल
घर पर आता हैं या ऑफिस में…
मम्मी – तू बाल क्यों नही कटवाता हैं?
लड़का – ओह मम्मी!! इट्स फैशन.
मम्मी – नालायक…
तेरी बड़ी बहन को देखने आये थे…
वो तुझे पसंद करके चले गये…
संता का सिर फट गया!!
बंता – ये कैसे हुआ?
संता – मैं चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था,
फिर मुझे एक आदमी ने बोला “कभी खोपड़ी”
का भी इस्तेमाल कर लिया करों…
जापानी सोच – अगर वह कर सकता हैं, तो मैं भी कर सकता हूँ.
अगर कोई भी नही कर सकता, तो मुझे जरूर करना चाहिए.
.
भारतीय सोच – अगर वह कर सकता हैं, तो उसे करने दो. अगर कोई नही
कर सकता, तो फिर मैं कौन-सा जेम्स बाण्ड हूँ…
आसमान में काली घटा छाई है,
आज फिर घरवाली ने दो बाते सुनाई हैं,
दिल तो करता हैं अब सुधर जाऊ,
मगर बाजूवाली आज फिर भीग कर आई हैं.