मैंने अपने शादी शुदा दोस्त से बड़े प्यार से पूछा.
रात को ऑनलाइन
कब आता हैं??
दर्द की दीवारें हिल गयी जब उसने मायूस होकर कहा,
“बर्तन धोने के बाद”
इस जोक्स पर हँसना मना हैं यह घटना आप के साथ भी हो सकती हैं.
Girl-”जानू” तुम इतने स्वीट क्यों हो?
Boy – मेरे पैदा होते ही मेरे घरवालों ने मुझे चाशनी में डुबो दिया था
इंसान अपने को सबसे ज्यादा असुरक्षित कब फील करता है
.
.
.
जब वो बिना कुंडी वाली टॉयलेट में बैठा हो
परेशानी का कोई माप दंड नहीं होता “जनाब”
मैं तो केवल यह सोचकर ही परेशान
रहता हूँ कि –
.
.
.
.
.
.
वेस्टइंडीज के लोग ऐसे हैं.
तो वहाँ के —-भूत—कैसे होंगे.
“हेलो, एयरटेल सर्विस”
बिहारी – मैडम मेरा बिल बहुत आया है, इतनी तो बात भी नहीं की.
गर्ल – आपका प्लान क्या है?
अभी ऑफिस में हूँ, शाम को बीयर पियेंगे.
आप बताइए?
एक आदमी मेडीकल-स्टोर पर गया और बोला-
“ज़हर दे दो भाई”
.
दुकानदार – ‘बिना पर्ची के नही मिल सकता।
.
आदमी ने ‘शादी का कार्ड दिखाया।
.
दुकानदार – ‘बस पगले रुलाएगा क्या, बड़ी बोतल दूँ या छोटी?