संता गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार डेट पर गया..
संता – यह मेरी पहली डेट हैं डार्लिंग, कोई गलती या कमी
रह जाए तो छोटा भाई समझ कर माफ़ कर देना…
प्रश्न – प्यार कब होता हैं?
उत्तर – जब राहू, केतु और शनि की दशा ख़राब हो,
आपका मंगल कमज़ोर हो और भगवान मज़े लेने के मूड में हो.
प्रश्न – तुम्हें मालूम हैं दुनिया में सबसे दुखी आदमी कौन हैं??
उत्तर – पानी पूड़ी वाला.
प्रश्न – कैसे ??
उत्तर – लड़कियाँ कुवारी हो या शादीशुदा उस भैया ही कहती हैं.
टीचर – रजनीकांत की फिल्म रोबोट से तुमने क्या सीखा??
स्टूडेंट – लड़की सिर्फ इंसानों का ही नही… मशीन का भी दिमाग ख़राब कर सकते हैं.
जब आपको रात को
नींद नही आये
भूख ना लगे
बेचैनी हो
तो समझ लेना
आपको
बिवामिन “She” की जरूरत हैं
कुछ तो था उसके होठो पर
ना जाने हम से क्यों
शरमाती थी…
एक दें हँसी तो
पता चला
नालायक तंबाखू खाती थी.