Dr. Kunwar Bechain Famous Shayari in Hindi – इस समय कोरोना काल का वह दौर चल रहा है, जहाँ शब्दों से दुखो को व्यक्त नहीं किया जा सकता है. देश के प्रसिद्ध कवि डॉ. कुंवर बेचैन हमारे बीच नहीं रहे. 29 अप्रैल, 2021 को उनका स्वर्गवास हो गया. आप कोरोना से संक्रमित थे.
डॉ. कुंवर बेचैन का जन्म 1 July, 1942 उमरी ग्राम, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था. इनका असली नाम डॉ. कुंवर बहादुर सक्सेना था. आप MMH College, Ghaziabad में हिंदी डिपार्टमेंट के हेड थे. डॉ. कुंवर बेचैन के शब्दों का जादू सदियों तक करोड़ो दिलों पर राज करेगा। हर कवि और लेखक के लिए आप एक प्रेरणा है.
Kunwar Bechain Shayari in Hindi
पूरी धरा भी साथ दे तो और बात है,
पर तू ज़रा भी साथ दे तो और बात है,
चलने को एक पाँव से भी चल रहे हैं लोग
पर दूसरा भी साथ दे तो और बात है.
मौत तो आनी है तो फिर मौत का क्यूँ डर रखूँ
ज़िंदगी आ तेरे क़दमों पर मैं अपना सर रखूँ
हो के मायूस न यूँ शाम से ढलते रहिए
ज़िंदगी भोर है सूरज से निकलते रहिए
Dr. Kunwar Bechain Shayari
कोई रस्ता है न मंज़िल न तो घर है कोई
आप कहियेगा सफ़र ये भी सफ़र है कोई
सुनो अब यूँ ही चलने दो न कोई शर्त बाँधो
मुझे गिर कर सँभलने दो न कोई शर्त बाँधो
कोई नहीं है देखने वाला तो क्या हुआ,
तेरी तरफ़ नहीं है उजाला तो क्या हुआ,
चारों तरफ़ हवाओं में उस की महक तो है,
मुरझा रही है साँस की माला तो क्या हुआ.
डॉ. कुंवर बेचैन शायरी
उस ने फेंका मुझ पे पत्थर और मैं पानी की तरह
और ऊँचा और ऊँचा और ऊँचा हो गया
चोटों पे चोट देते ही जाने का शुक्रिया
पत्थर को बुत की शक्ल में लाने का शुक्रिया
जागा रहा तो मैं ने नए काम कर लिए
ऐ नींद आज तेरे न आने का शुक्रिया
राहों से जितने प्यार से मंज़िल ने बात की
यूँ दिल से मेरे आप के भी दिल ने बात की
फिर धड़कनों ने धड़कनों की बात को सुना
यूँ चुप्पियों में रह के भी महफ़िल ने बात की
Dr. Kunwar Bechain Famous Shayari in Hindi
साँचे में हम ने और के ढलने नहीं दिया
दिल मोम का था फिर भी पिघलने नहीं दिया
दिल पे मुश्किल है बहुत दिल की कहानी लिखना
जैसे बहते हुए पानी पे हो पानी लिखना
कोई उलझन ही रही होगी जो वो भूल गया
मेरे हिस्से में कोई शाम सुहानी लिखना
वो मिरी रातें मिरी आँखों में आ कर ले गई
याद तेरी चोर थी नींदें चुरा कर ले गई
ज़िंदगी की डाइरी में एक ही तो गीत था
कोई मीठी धुन उसे भी गुनगुना कर ले गई
इसे भी पढ़े –
- बेचैनी शायरी | Bechaini Shayari | Bechain Shayari
- बात पर शायरी | Baat Shayari Status Quotes in Hindi
- दिल की बात शायरी | Dil Ki Baat Shayari
- Calling Shayari Status Quotes in Hindi | कॉलिंग शायरी स्टेटस
- दिल की बात | Dil Ki Baat