Basant Panchami Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में बसंत पंचमी शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
बसंत पंचमी भारत के विभिन्न क्षत्रों में विभिन्न तरीकों से मनाया जाता है. यह एक हिन्दू त्यौहार है. बसंत पंचमी को छात्र ज्ञान (विद्या) की देवी माँ सरस्वती की पूजा-आराधना करते है. इस दिन छात्र कुछ ज्यादा ही पढ़ाई करते है क्योंकि पढ़ना माँ सरस्वती के पूजा के समान होता है. बहुत से छात्र अपने किताबों की साफ़-सफाई करते है और किताबों की पूजा भी करते है. दोस्तों को बसंत पंचमी की बधाई भेजते है. पीला वस्त्र धारण करते है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस दिन को बड़ी उल्लास से मनाया जाता है. बसंत पंचमी से सूर्य की किरणे तेज होने लगती है. जो खेतों और फसलों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. सरसों के खेतों में एक पीली खूबसूरत चादर बिछ जाती है. गेहूँ के खेतों में बालियाँ नजर आने लगती है. आम के पेड़ों में बौर लगने लगते है. ठंड कम होने के कारण रंग-बिरंगी तितिलियाँ उड़ने लगती है. गावों में इस दिन “नवा” मनाया जाता है. इसमें खेतों में पैदा कोई फ़सल रसोई में पकाई जाती है. घर के लोग खाने के साथ उसे खाते है. घर के लोग बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते है.
इस पोस्ट में Basant Panchami Shayari in Hindi, Basant Panchami Status in Hindi, Basant Panchami Quotes in Hindi, Basant Panchami Wishes in Hindi, Quotes on Basant Panchami in Hindi, Basant Panchmi Status, Basant Panchami Quotes in English, Basant Panchami Images, Happy Basant Panchami Wishes, Happy Basant Panchami 2021 Wishes, बसंत पंचमी शायरी, बसंत पंचमी स्टेटस आदि दिए हुए हैं.
Basant Panchami Shayari in Hindi

माँ सरस्वती सब पर अपनी कृपा कर दें,
हृदय की अज्ञानता को ज्ञान देकर दूर कर दे.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ सरस्वती आप पर और
आपके परिवार पर अपनी कृपा बरसायें,
आप माँ को अपने हृदय में बसायें,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनायें.
Happy Basant Panchami 2021
सरस्वती पूजा का प्यारा त्यौहार,
सबके जीवन में लाएगा ख़ुशी अपार,
माँ सरस्वती पधारे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें आप स्वीकार.
हैप्पी बसंत पंचमी
Basant Panchami Status in Hindi

माँ सरस्वती की कृपा मिल जायें,
तो जीवन पुष्प की तरह खिल जायें.
हैप्पी बसंत पंचमी
ज्ञान और बुद्धि की देवी माँ सरस्वती
के चरणों में कोटि-कोटि नमन.
Happy Basant Panchami
हर सफलता और तरक्की की सार है,
माँ सरस्वती तेरी महिमा अपरम्पार है.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Basant Panchami Quotes in Hindi
हे माँ सरस्वती हृदय के अज्ञानता
का अन्धकार मिटा दे. हृदय में ज्ञान
का उजाला फैला दें. ताकि मैं इस
सृष्टि में कुछ सृजनात्मक कार्य
कर सकूँ.
बसंत पंचमी की शुभकामना
इंसान को ज्ञान की प्राप्ति
माँ सरस्वती की कृपा और
अपनी परिश्रम से होती है.
जब इन्सान को ज्ञान हो जाता है
तो उसके जीवन के सारे
अभाव खत्म हो जाते है
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
ज्ञान देती है माँ सरस्वती,
विज्ञान देती है माँ सरस्वती,
कला देती है माँ सरस्वती,
भला करती है माँ सरस्वती.
Happy Basant Panchmi 2021
Basant Panchami Shayari in English
Maa Saraswati Sab Par Apni Kripa Kar Den,
Hriday Ki Agyanta Ko Gyan Dekar Door Kar Den.
Basant Panchami Ki Hardik Shubhkamanayen
Maa Saraswati Aap Par Aur
Aapke Pariwar Par Apni Kripa Barsayen,
Aap Maa Ko Apne Hriday Me Basayen,
Aapko Basant Panchami Ki Hardik Shubhkamanayen.
Saraswati Pooja Ka Pyara Tyauhar,
Sabke Jeevan Me Layega Khushi Apar,
Maa Saraswati Padhare Aapke Dwaar,
Shubhakamnayen Hamari Karen Aap Sweekar.
Happy Basant Panchami
Basant Panchami Wishes in Hindi

तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता है,
तुझे ही नवाते शीश
माँ दे अपना आशीष.
हैप्पी बसंत पंचमी
हलके-हलके से हो बादल
खुला-खुला हो आकाश,
ऐसे सुहाने मौसम में हो
खुशियों का आगाज..
बसंत पंचमी की बधाई
बसंत पंचमी शायरी
बसंत के आगमन से सराबोर मन
करता है सहर्ष खुशियों का अभिनंदन.
Basant Panchami Message in Hindi
जीवन का यह बसंत
खुशियाँ दे अनंत
प्रेम और उत्साह का
भर दे जीवन में रंग.
Happy Basant Panchmi 2021
रंग बरसे पीला और
छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में रहे
सदा बसंत के रंग.
हैप्पी बसंत पंचमी
इसे भी पढ़े –