Nag Panchami Status in Hindi – नाग पंचमी हिन्दुओ का एक प्रमुख त्यौहार है. इस नाग पंचमी कुछ नये और बेहतरीन स्टेटस व्हाट्सऐप और फेसबुक पर लगाते है और मानव के वेश में छिपे सापों को जलाते हैं.
Nag Panchami Status in Hindi | नाग पंचमी स्टेटस हिंदी
डर नहीं लगता
आजकल सावन में दिखने वाले सापों से,
आस्तीन के साँपों को पाला बहुत है हमने.
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
मेरे “शुभ चिंतक” बन मेरी आस्तीन में
पलने वाले हर मित्र और रिश्तेदार को
“नागपंचमी” के असंख्य शुभकानाएं .
Nag Panchami Status
ये साँपों की बस्ती है, देख के चलना मेरे दोस्त,
यह का हर शख्स बड़े प्यार से डंसता है.
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
तू सुंदर कोमल सुकमार पुष्प सी।
मैं ठहरा विषधर नाग प्रिये…
मगन रहो महाकाल की धुन में।
तेरे मिट जाएंगे सब पाप प्रिये.
Nag Panchami Status
आज जिन भाइयों का जन्मदिन है,
उन्हें नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
वो बेवफा कल मुझको बहुत याद आया,
फिर किसी ने कल नाग पंचमी थी बताया.
शुभ नागपंचमी
हे अति ज़हरीली अति कुटिल राजनीति माई,
आपकी सभी संतानों को नाग पंचमी की बधाई.
Nag Panchami Status
तमाम आस्तीन के साँपों को
नाग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
इस नाग पंचमी पर
ईश्वर का शुभ आशीर्वाद
सदैव आप पर बना रहे
शुभ नाग पंचमी.
आपके घर में हो ख़ुशियों की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात.
Nag Panchami Status
इसे भी पढ़े –