अप्रैल फूल शायरी | April Fool 2024 Shayari

April Fool Shayari in Hindi – अप्रैल फूल हर साल 1अप्रैल को मनाया जाता हैं. इसमें खासकर अपने दोस्तों को बेवकूफ बनाकर सेलिब्रेट करते हैं या उन्हें अप्रैल फूल से सम्बन्धित Message, SMS या Shayari भेजकर Wish करते हैं. इस पोस्ट में आपको April Fool 2024 Shayari, April Fool 2024 SMS और April Fool 2024 Messages, 1 april fool shayari आदि मिलेंगे.

बेस्ट अप्रैल फूल शायरी | Best April Fool Shayari

1st अप्रैल को ख़ूब हँसेंगे और हसायेंगे
आप जैसे प्यारे दोस्तों को फूल बनाकर अप्रैल फूल मनायेंगे.
Happy April Fool


इस हसीनों से रस्में वफ़ा और दिल लगाना सरासर भूल हैं,
जिस दिन ये इन्कार करें मोहब्बत का समझ लेना उस दिन अप्रैल फूल हैं.
हैप्पी अप्रैल फूल


चाँद तारों को देख कर कुछ याद आया,
खिलते गुलाब को देखकर कुछ याद आया,
दोस्त यूँ दिमाग पर जोर ना लगाओ
अप्रैल फूल की याद में सबसे पहले आपका नाम याद आया.
Happy April Fool


फनी अप्रैल फूल शायरी | Funny April Fool Shayari

कितना सोना तेनु रब ने बनाया,
मैंने तेनु एक दिन पहले अप्रैल फूल बनाया.
अप्रैल फूल की शुभकामनाये


जब आप आईने के पास जाते हो तो आईना कहता हैं ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल,
जब आप आईने से दूर जाते हो तो आईना कहता हैं अप्रैल फूल.
हैप्पी अप्रैल फूल


अप्रैल फूल्स डे शायरी | April fools day shayari

साल में एक दिन जरूर हँसो और हँसाओं,
दोस्तों को मूर्ख बनाकर अप्रैल फूल मनाओ.


फूल से फूल ने फूलों की फुलवारी में
फूल के साथ कुछ यूं कहा कि तुम सबसे
रंगीन, सुंदर, प्यार फूल हो…
Happy April Fool


गुलाब का फूल बाग़ में खिल रहा हैं.
कमल का फूल तालाब में तैर रहा हैं,
जैसमीन का फूल चमन में महक रहा हैं
और अप्रैल फूल इस मेसेज को पढ़ रहा हैं.
हैप्पी अप्रैल फूल.


मूर्खता के इस पावन पर्व और पवित्र त्यौहार पर
मूर्खो के सरताज को तहे दिल से
हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं…
अप्रैल फूल मुबारक हो.


अप्रैल फूल के बारे में रोचक तथ्य जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – अप्रैल फूल्स डे | April Fools’ Day

इसे भी पढ़े –

Latest Articles