April Fools’ Day – अप्रैल फूल्स डे को 1 अप्रैल को मनाया जाता है इस दिन लोग चुटकुले या कोई अफ़वाह फैलाते है जोकि एक मज़ाक या प्रैंक होता है. अपने चुटकुले से या अफ़वाह से जिसे आश्चर्यचकित कर देते है या जो उनकी बातो पर विश्वास कर लेता है उसे April Fool कहते है. अप्रैल फूल्स खेलते हुए लोग अप्रैल फूल चिल्लाकर अपने अफ़वाह का पर्दाफांस करते है.
अप्रैल फूल्स डे के बारे में रोचक जानकारियाँ (Interesting Facts About April Fools’ Day)
- 19वी शताब्दी के बाद अप्रैल फूल लोकप्रिय हुआ. इस दिन किसी भी देश में सार्वजनिक अवकाश नही होता है.
- 1962 में, स्वीडिश राष्ट्रीय टेलीविज़न ने अप्रैल फूल के दिन एक 5 मिनट का प्रसारण किया जिसमे बताया कि टीवी के सामने नायलॉन मोज़ा रखकर रंगीन टीवी कैसे प्राप्त कर सकते हैं.
- 1964 में भारतीय फिल्म “अप्रैल फूल” बनी. इस फ़िल्म का शीर्षक गीत काफ़ी लोकप्रिय हुआ.
- 31 मार्च, 2004 को मध्यरात्रि को Google ने Gmail को लांच किया जिसे लोग April Fool अफ़वाह मान रहे थे क्योकि उस समय वेब आधारित Email 1 Giga Byte के साथ Free में देना, किसी ने भी सोचा नही था परन्तु यह सच था. आजकल हर व्यक्ति जीमेल का प्रयोग करता है.
- अप्रैल फूल के बारे में कई कहानियां है कई लेखो में इसका अलग अलग वर्णन किया गया है कुछ लोग इसे एक रोमन त्यौहार भी मानते है.
अप्रैल फूल शायरी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – www.duniyahaigol.com/april-fool-shayari/
अप्रैल फूल जोक्स (April Fool Jokes)
इस कदर हम आपको चाहते हैं,
कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,
यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप थोडा जल्दी बन जाते हैं.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
—
फूल तुम्हे भेजा है ख़त में फूल नही!
अप्रैल फूल है Happy April Fool !!
—
ऐसा दोस्ताना हमारा,
मैं मटर तू पनीर,
मैं कढ़ी तू चावल,
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू ….?
हैप्पी अप्रैल फूल!!!
—
दिल क्या चीज है जान लीजिये,
ये फूल आप के लिए है मान लीजिये,
हैप्पी अप्रैल फूल!!!
—
15 अगस्त भारत के लिए,
02 अक्टूबर गाँधी जी के लिए,
14 नवंबर नेहरू जी के लिए,
24 अप्रैल सचिन जी के लिए,
अप्रैल01, 2017 केवल आप के लिए ,
हैप्पी अप्रैल फूल !!!
—
जब तुम शीशे के पास जाते हो तो शीशा कहता है,
Beautiful… Beautiful…,
और जब तुम आईने से दूर जाते हो तो आइना कहता है,
April fool… April fool…
हैप्पी अप्रैल फूल!!!
—
आप को पता है किस दिन अपने प्यार का इजहार करना चाहिए?
१ अप्रैल
पता है क्यों?
अगर स्वीकार कर ली तो आप की किस्मत, नही तो कह दीजिए – हैप्पी अप्रैल फूल!!!
—
इसे भी पढ़े –
- April Fools Day Jokes in Hindi | अप्रैल फूल्स डे जोक्स इमेजेज
- अप्रैल फूल शायरी | April Fool 2019 Shayari