April Fool Quotes in Hindi ( April Fool Status in Hindi ) – 1 अप्रैल को पूरी दुनिया में ‘अप्रैल फूल डे’ के रूप में मनाया जाता हैं. आज के दिन लोग एक दुसरे को मजाकियाँ और फनी मेसेज, शायरी, जोक्स कोट्स, स्टेटस आदि भेजते हैं. लोग अपने दोस्तों और परिचितों को मजाक के द्वारा बेवकूफ बनाने के नये-नये तरीके सोचते हैं और बेवकूफ बनाते हैं. जब किसी को अप्रैल फूल बना लेते है तो पूरा दिन हास्य-परिहास में निकल जाता हैं. आज के दिन सभी लोग सर्तक रहते हैं कि कोई उन्हें बुद्धू न बना सके.
इस पोस्ट में बेहतरीन अप्रैल फूल कोट्स ( April Fool Quotes in Hindi ), अप्रैल फूल स्टेटस ( April Fool Status in Hindi ), अप्रैल फूल मेसेज ( April Fool Message in Hindi ), अप्रैल फूल SMS, अप्रैल फूल इमेजेज ( April Fool Images ), अप्रैल फूल पिक्स ( April Fool Pics ) आदि दिए हुए हैं. इन्हें अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें.
अप्रैल फूल पर अनमोल विचार | April Fool Quotes in Hindi
अब दिल से दिल मिल रहा हैं,
चेहरे पर मुस्कान खिल रहा हैं,
सिर का बाल हिल रहा हैं,
फूल-सा मेर दोस्त मेरा मेसेज पढ़ रहा हैं.
Happy April Fools Day
उल्लू बनाना इतना आसान होता हैं,
फिर भी हर कोई परेशान होता हैं,
कोई न बने तो दुखी दिल का अरमान होता हैं,
थोड़ा मुस्कुराओ तो जादू दिखाते हैं
1 April को बिना मतलब मुस्कुराना
अप्रैल फूल्स बनने का पहचान होता हैं.
हैप्पी अप्रैल फूल्स डे
आपकी इतनी प्यारी आँखे ईश्वर ने बनाया,
आपकी इतनी प्यारी नाक ईश्वर ने बनाया,
आपकी झील सी सुंदर आँख ईश्वर ने बनाया,
आपकी खूबसूरत चेहरे को ईश्वर ने बनाया,
जिन्होंने मुझे आपका दीवाना बनाया…
.
.
.
.
.
.
.
.
ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है,
मैंने आपको अप्रैल फूल बनाया
Happy April Fools Day
आज 1st अप्रैल है,
मूर्खिस्तान में आपका स्वागत है,
आज हम उनको अप्रैल फूल कहेंगे,
जो लोग थोड़ा कम हसेंगे.
Happy April Fools Day
अप्रैल फूल स्टेटस | April Fool Status in Hindi
तुझे रब ने बनाया कितना सोना,
जी करे देखता रहूँ,
तुझे अप्रैल फूल बनाऊ
और हँसता रहूँ.
हैप्पी अप्रैल फूल डे
लड़के लड़कियों को फूल देते हैं,
और लड़कियां लड़कों को फूल बना देती हैं
जो बाजार में बिकते फूल हैं
उनमें खुशबू नही होता
जो फूल काँटों में रहता है
उनमें ख़ुशबू होता हैं
जो आज के दिन लड़कियों से इश्क की बातें करें
वो सबसे बड़ा अप्रैल फूल होता हैं.
Happy April Fools Day
मुकदमे की तारीख अक्सर टल जाती है,
जो लड़कियाँ ज्यादा होशियार बनती है
वो जल्दी ही बेवकूफ बन जाती हैं.
Happy April Fool Day
इसे भी पढ़े –