आत्मनिर्भर शायरी स्टेटस कोट्स | Aatm Nirbhar Shayari Status Quotes in Hindi

Aatm Nirbhar Bharat Shayari Status Quotes Image in Hindi ( Self Reliant Shayari Status Quotes in Hindi ) – इस आर्टिकल में आत्मनिर्भर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

अगर आप अपने आस-पास देखेंगे तो आप पायेंगे कि सबसे ज्यादा आत्मनिर्भर अशिक्षित व्यक्ति है. जब तक उनके पास पैसा नही होता है तब तक ही वो किसी के लिए नौकरी करते है. जैसे ही पैसा आता है वो आपना को छोटा व्यवसाय या बिज़नस शुरू कर देते है. अगर आप ध्यान देंगे तो पायेंगे कि सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग नौकरी करते है. सबसे ज्यादा बेरोजगारी से पीड़ित होते है.

प्रथम केटेगरी – जो लोग धनी है या जिनके पास पूँजी है. वही लोग खुद का व्यवसाय शुरू करते है. दूसरी केटेगरी – जिन लोगो में हुनर होता है या जिनकी शिक्षा अच्छी होती है वो लोग बिज़नस शुरू करते है. प्रथम केटेगरी वाले जब व्यवसाय करते है तब उसमें ज्यादा से ज्यादा रिस्क होता है. दूसरी केटेगरी में रिस्क कम होता है. प्रथम कटेगरी के लोग आत्मनिर्भर होते है. दूसरी केटेगरी के लोग दूसरों के लिए काम करते है. अगर इन्हें खुद के व्यवसाय के लिए मोटीवेट किया जाए तो आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा हो सकता है.

Aatm Nirbhar Shayari in Hindi

Aatm Nirbhar Shayari
Aatm Nirbhar Shayari | Aatm Nirbhar Shayari Image

जब आप आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करते है,
तब आप आत्मनिर्भर भारत बनाने का प्रयास करते है।


खुद का बिज़नेस खड़ा करने का हो सपना,
सबके सहयोग से आत्मनिर्भर भारत हो अपना।


आत्मनिर्भर भारत को बना कर दिखाना है,
दुश्मनो को भी तरक्की का हुनर सिखाना है।


Aatm Nirbhar Status in Hindi

Aatm Nirbhar Status in Hindi
Aatm Nirbhar Status in Hindi | Aatm Nirbhar Status Image in Hindi

डिग्री बटोरने की होड़ ना हो,
आत्म निर्भर भारत की दौड़ हो।


पैसों को बचाना सीखों,
उन्हें सही जगह लगाना सीखों।


आत्मनिर्भरता का राग गाओ
खुद में खूब विश्वास जगाओ।


Aatm Nirbhar Shayari in English

Jab Aap Aatm Nirbhar Banne Ka Prayas Karte Hai,
Tab Aap Aatm Nirbhar Bharat Banane Ka Prayas Karte Hai.


Khud Ka Business Khada Karne Ka Ho Sapna,
Sabke Sahyog Se Aatm Nirbhar Bharat Ho Apna.


Aatm Nirbhar Bharat Ko Bna Kar Dikhana Hai,
Dushmano Ko Bhi Tarakki Ka Hunar Sikhana Hai.


Aatm Nirbhar Quotes in Hindi

Aatm Nirbhar Quotes in Hindi
Aatm Nirbhar Quotes in Hindi | Aatm Nirbhar Quotes Image in Hindi

जिनमें साहस होता है वही आत्म निर्भरता की तरफ कदम बढ़ाते है। आत्मनिर्भरता आपके जीवन को खुशियों से भर देता हैं।

सरकारी योजनाएं कागज पर ही दम तोड़ देती है। अगर आत्मनिर्भर भारत अभियान जैसी योजनाएं सफल हो तो बेरोजगारी जैसी बड़ी समस्या का हल निकाला जा सकता है।

जब तक आप नौकरी के लिए पढ़ेंगे तब तक आप आत्मनिर्भर नही बन सकते हैं।

आत्मनिर्भर भारत पर शायरी

जब हर हाथ को काम मिल जाएगा,
तब आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो पायेगा।


फ़िजूल में पैसों को मत उड़ाया करो,
शिक्षा और बिज़नस में लगाया करो.


Aatm Nirbhar Bharat Quotes in Hindi

जो लोग मुसीबत को अवसर में बदल देते है। वही लोग आगे चलकर आत्मनिर्भर बनते है और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करते है।

अगर आपमें हुनर है तो आप आत्मनिर्भर है। मुबारक हो आप आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग करते है।

आत्मनिर्भर शायरी

व्यवसाय शुरू करने पर जब सरकारी कर्मचारी द्वारा घूस माँगा जाता है. फाइल को काफी दिनों तक लटका दिया जाता है. जिसका किसी बड़े आदमी से जान पहचान होता है उसी का काम होता है. ऐसी कमियों को दूर किया जाना चहिये ताकि व्यवसाय शुरू करने वालों को सुविधा मिले. तभी आत्मनिर्भर भारत की कल्पना साकार होगी.

आत्मनिर्भर शायरी
आत्मनिर्भर शायरी | Aatm Nirbhar Shayari

पूरी तरह से जब खत्म भ्रष्टाचार होगा.
तभी आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा,


बादल छटेंगे सूरज निकलेगा,
तेरी किस्मत को तू खुद बदलेगा,
खुद पर आत्मविश्वास बनाये रखना
तेरा सितारा भी इक दिन चमकेगा.


आत्मनिर्भर स्टेटस

भारत में जिस प्रकार सरकारी योजनायें दम तोड़ती है. पीछे के रिकॉर्ड को देखकर भरोसा करने का मन नही होता है. लेकिन बेरोजगार जनता और युवा कर भी क्या सकती है. माननीय सरकारें योजना की घोषणा करके अपना पीठ थपथपाकर खुश हो जाती है. जनता हमेशा ही ठगी सी महसूस करती है.

भ्रष्टाचार से अच्छा कोई व्यवसाय नही है,
ऐसे परिस्थिति में भारत आत्मनिर्भर कैसे बनें.


सामान बाहर से मँगाना है,
आत्मनिर्भर भारत बनाना है.
व्यंग


आत्मनिर्भर शायरी हिंदी में

आत्मनिर्भरता को अपना अस्त्र बनाना है,
शिक्षा के गुणवत्ता स्तर को खूब बढ़ाना है,
देश की अर्थव्यवस्था में भागीदारी निभाना है,
हम सबको सिर्फ स्वदेशी ही अपनाना है.


आत्मविश्वास ही व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाता है,
वक़्त इंसान को पूरी जिन्दगी कुछ ना कुछ सिखाता है.


हमारे गाँव में भी अब रोजगार बढ़ रहा है,
हर गरीब का बच्चा स्कूल जाकर पढ़ रहा है.


Self Reliant Shayari in Hindi

हे भारत के वीरों तुम चिर निद्रा से जागो,
खुद को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य तुम साधो.


जब समस्याओं से लड़ने में महारत होगा,
तभी मेरे सपनो का आत्मनिर्भर भारत होगा.


Aatm Nirbhar Bharat Shayari in Hindi

जो सोये है उन्हें जगाना है,
भारत को आत्मनिर्भर बनाना है.


जब युवा नौकरी की खोज में दर-दर भटकता है,
बड़ी तकलीफ होती है, मेरे दिल को खटकता है.


Aatm Nirbhar Bharat Status in Hindi

मैं आत्मनिर्भर बनूँगा तो एक आत्मनिर्भर बनेगा,
सब आत्मनिर्भर बनेंगे तो देश आत्मनिर्भर बनेगा.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles