संतुलन पर सुविचार | Balance Quotes Shayari Status in Hindi

Balance Quotes Shayari Status Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में संतुलन पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है। इन्हें जरूर पढ़े।

मानव के हाथ में जब से तकनीकी आई है। तब से बहुत कुछ चीजें आसान हो गई है लेकिन भाग-दौड़ और तनाव बढ़ गया है। लोगो को देखकर लगता है कि वे किसी अधूरी ख्वाहिश के दुःख में जीना ही भूल गए है। जीवन में आप सुखी और सफल तभी होंगे। जब आपके जीवन में संतुलन और उद्देश्य का समावेश होगा।

Balance Quotes in Hindi

तुम्हें कभी असफल भी होना चाहिए था,
हार देती है जीवन में संतुलन और धैर्य।
कमल कुमार


जीवन साइकिल की सवारी करने जैसा है,
अपना संतुलन बनाएं रखने के लिए
आपको अवश्य ही चलाते रहना चाहिए।
अल्बर्ट आइंस्टीन


यह जीवन की गुणवत्ता,
काम, दोस्तों और परिवार के
बीच एक सुखद संतुलन
खोजने के बारे में है।
फिलिप ग्रीन


विश्वास आपको एक आंतरिक शक्ति
और जीवन में संतुलन और परिप्रेक्ष्य
की भावना देता है।
ग्रेगरी पेक


मैं सपने देखने और निर्माण के बीच
संतुलन में विश्वास करता हूं।
नेरी ऑक्समैन


संतुलन पर सुविचार

जीवन में सफलता के लिए
तन और मन में संतुलन आवश्यक है,
हारता वहीं है जो संतुलन खो देता है.


जीवन में कभी बहुत कमजोर महसूस करते है,
तो कभी बहुत ताकतवर महसूस करते है,
कभी दुःख तो कभी सुख महसूस करते है,
यही संतुलन है यही प्रकृति है।


जीवन के सभी पहलुओं से
राग या द्वेष किये बिना
संतुलन बनाये रखना ही
सच्ची सफलता का रहस्य है।


अच्छी और बुरी हर प्रकार की
भावनाएं सब में होती है,
इसलिए जीवन में संतुलन
बनाएं रखना जरूरी है।


जब भाई-भाई लड़ने लगे,
पुत्र को माँ-बाप बोझ लगने लगे,
घर की औरतें एक दुसरे को
देख कर ईर्ष्या करने लगे,
तो समझ लो घर का संतुलन
बिगड़ा हुआ है।


Work Life Balance Quotes in Hindi

कार्य-जीवन संतुलन ( Work Life Balance )
की चुनौती निस्संदेह आधुनिक मनुष्य
द्वारा सामना किये जाने वाले सबसे
महत्वपूर्ण संघर्षों में से एक है.
स्टीफन कोवे


ऑफिस का काम ऑफिस में
ही खत्म कर देना चाहिए और
घर की समस्याओं को घर पर
रहकर सुलझाना चाहिए।


‘संतुलन’ शब्द को जीवन में
सदैव समझते रहना चाहिए।
कार्य में संतुलन ही जीवन की
सफलता है।


ऑफिस और घर के बीच में
उचित संतुलन बनाना और दोनों
जगह प्रसन्न रहना ही जीवन है।


जीवन में सफलता चाहिए
तो चाहे कोई प्रोफेशन हो,
व्यवसाय हो, राजनैतिक या
सामजिक कार्य हो, आपको सफलता
तभी मिलेगी जब आप हर चीज के
लिए समय निकालेंगे। यह तभी
संभव है जब आप जीवन में
संतुलन और अनुशासन लाएंगे।


Balance Thoughts in Hindi

देश का एक-एक नागरिक
जब जल-वायु और ज़मीन के
संतुलन को साधने के लिए एकजुट
होकर प्रयास करेगा, तभी हम अपनी
आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित
पर्यावरण दे पाएंगे।
नरेंद्र मोदी


गीता के अनुसार जो मनुष्य अपने भोजन,
नींद, कार्य आदि में संतुलन स्थापित कर लेता है,
उसका जीवन तनावरहित और सुखी होता है।


यदि आपको कार्य करने में
आनंद आ रहा है तो आप सही
दिशा में जा रहे है। तभी आपके
जीवन में भी संतुलन बना रहेगा।


जितना अधिक आप चिंता करते हैं,
उतना ही आप स्वास्थ्य के लिए
आवश्यक हार्मोन के नाजुक संतुलन को
नष्ट कर देते हैं।


दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिये समय आपको
हारने नहीं देगा.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles