15 August Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में 15 अगस्त शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज आदि दिए हुए है. जरूर पढ़े और शेयर करें।
स्वतंत्रता दिवस हर हिन्दुस्तानी के दिल के बड़ा ही करीब होता है. जब कभी देशभक्ति की बात होती है, कोई देशभक्ति का गाना चलता है या कोई फिल्म चलती है तो देशभक्तों के बारें में सुनकर शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते है. और दिल से एक ही आवाज आती है कि देश की सेवा के लिए अगर प्राणों की आहुति देनी पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। देशभक्ति का जज्बा पूरे साल सबके दिलों में होता है लेकिन अगस्त और जनवरी महीने में देशभक्ति की लहर भारत के हवाओं में भी घुल जाती है.
कुछ दशक पहले जब स्वतंत्रता दिवस मनाते थे. तब स्कूल ले जाने के लिए हर बच्चा खुद से अपना झंडा बनाता था. उस झंडे को बनाने में हर बच्चा बड़ी मेहनत करता था. जब स्कूल पहुँचते थे तब एक लम्बी कतार लग जाती थी और पूरे गांव में घूमकर देशभक्ति गीतों को गाया जाता था. 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस ) के दिन कोई देशभक्ति फिल्म जरूर देखते थे. दिन भर देशभक्ति गाने गुनगुनाते थे. ये अलग बात थी कि स्कूल में गाने से डरते थे. बचपन के वो दिन जब याद आते है तो मन बड़ा ही उत्साहित और प्रसन्न हो जाता है.
पंद्रह अगस्त एक दिन नहीं, अपने आप में एक इतिहास है. स्वतंत्रता का स्वाद आने वाली पीढ़ियां चख सके इसलिए ना जाने कितने भारत के सपूतों में कुर्बानी दे दी. उन वीर शहीदों के नाम कुछ इस प्रकार है – सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस, उधम सिंह, महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, अशफ़ाक़ुल्ला खान और अन्य कई देशभक्तों ने भारत की स्वतंत्रता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
15 August Shayari in Hindi
जबतक सूरज चाँद रहेगा
ये भारत देश आज़ाद रहेगा
यहाँ का बच्चा बच्चा
हरदम इंकलाब कहेगा ।।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
– वेद प्रकाश वेदान्त
आज़ादी के दीवानों ने
खेली खून की होली थी
जान हथेली पर लेकर
निकली इनकी टोली थी
ऐसे वीर सपूतों को ये
देश नमन है करता
अमर हो तुम ऐ वीरों
वीर कभी नहीं मरता ।
सपरिवार स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
– वेद प्रकाश वेदांत
वो भारत का राष्ट्रभक्त
दीवाना आजादी का
मातृभूमि पर मिटने वाला
सीना उसका फौलादी का..!!
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
– वेद प्रकाश वेदान्त
15 August Status in Hindi
मैं भगत सिंह हूँ और मेरी शेरों से यारी है
दुश्मन दूर रहे सरहद से अगर जान उसे प्यारी है.
– वेद प्रकाश वेदांत
साहब कुछ ख़ास बात तो है मेरे देश की मिट्टी में,
सरहदें कूद कर आते है यहाँ दफन होने के लिए…
15 अगस्त की शुभकानाएं
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
सबसे ऊँचा रहे झंडा हमारा।
सपरिवार 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनायें
15 August Quotes in Hindi
ये आजाद का सिर है
इसे झुकना स्वीकार नहीं
काट दे इस सिर को
बनी ऐसी कोई तलवार नहीं
इस मातृभूमि की मिट्टी
का तिलक मैं लगाता हूँ
देश के दुश्मन के आगे
मानता कभी मैं हार नहीं
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
– वेद प्रकाश वेदांत
कितना भी जोर लगाओगे
मेरी हस्ती को मिटा न पाओगे
मेरे साहस के सम्मुख
तुम नतमस्तक हो जाओगे
मेरी कश्ती उतना ही दम्भ भरेगी
फिरंगी ! जितना तुम उफनाओगे..।।
सपरिवार 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
– वेद प्रकाश वेदांत
गाँधी जी की लाठी ने
शांति का दामन थामा था
जबकि उस समय भी
भारत बना पुलवामा था
लाखों वीर शहीद हुए
फिर भी गाँधी चुप क्यूँ थे
बोलो कैसर की उपाधि
किस बात का पैमाना था ।
15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
– वेद प्रकाश वेदांत
Independence Day Image
15 अगस्त शायरी
पन्द्रह अगस्त शुभ दिन आज है
दुष्टों का रहा नहीं अब राज है
उन वीर सपूतों पर हमें नाज हैं
जिसने बचाई भारत की लाज है।।
Happy 15 August
– वेद प्रकाश वेदांत
15 अगस्त शायरी इन हिंदी
भारत माँ के इस वीर पुत्र का
जाने हमपर कितना अहसान है
हमारे दिल में नेता जी का
मत पूछो कितना सम्मान है
अंग्रेजों की नींद उड़ी थी
इस चीते की दहाड़ से
हिटलर भी जिसे नमन करे
वो बोस मेरा महान है ।।
– वेद प्रकाश वेदांत
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी
नैतिक विचारों का पतन हो रहा
भाव में कुभावों का जतन हो रहा
उसकी तो खड़ी है हवेली यहाँ
तेरी झोपड़ी से पीछे वतन हो रहा ।।
– वेद प्रकाश वेदांत
स्वतंत्रता दिवस शायरी
इसमें 15 अगस्त शायरी, 15 August Shayari, 15 अगस्त शायरी इन हिंदी, 15 August Shayari in Hindi, 15 अगस्त स्टेटस, 15 August Status , 15 अगस्त कोट्स, 15 अगस्त पर अनमोल विचार, 15 August Status in Hindi, 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी, 15 अगस्त की बधाई शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, देश की आजादी पर शायरी, 15 अगस्त के ऊपर शायरी, स्वतंत्रता दिवस पर उर्दू शायरी, Independence Day Shayari in Hindi, Independence Day Status in Hindi, Independence Day Quotes in Hindi, स्वतंत्रता दिवस शायरी, स्वतंत्रता दिवस स्टेटस, स्वतंत्रता दिवस कोट्स, स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार आदि दिए हुए है.
आजाद हूँ मैं मुझे आजादी पसन्द है
सरहद के दुश्मनों की बर्बादी पसन्द है
शेर-ए-मुल्क हूँ मैं पँजों से नोच लूँगा
छोड़ मेरी वादी मुझे ये वादी पसन्द है ।
– वेद प्रकाश वेदांत
15 अगस्त के ऊपर शायरी
वीर भगत आज़ाद राजगुरु
जैसे नायक हुए भारत देश में
इनके जज़्बों के चर्चे अबतक
होते रहते हैं देश विदेश में
अंग्रेजों की होश उड़ी थी
देखकर ऐसे इन वीर को
जो जज्बातों से खंड खंड
कर देते थे हर जंजीर को ।।
– वेद प्रकाश वेदांत
15 अगस्त की देशभक्ति शायरी
भारत की आजादी के लिए
खुद पर आज़ाद ने गोली चलाई है
तिरंगा झंडा चूम चूमकर
जाने कितनों ने जान गंवाई है
देश भुला न पायेगा इन
वीरों के बलिदान को
युगों युगों तक याद करेंगे
घटने न देंगे सम्मान को ।।
वेद प्रकाश वेदांत
15 अगस्त की बधाई शायरी
आज़ाद-ए-मुल्क की लड़ाई
सब जी जान से लड़े थे
विस्मिल वीर भगत आज़ाद
सीना तान के खड़े थे
उन फिरंगियों की हालत
इनके सामने तो पस्त थी
पर गाँधी जी उस वक्त
सत्य न्याय पर अड़े थे ।
वेद प्रकाश वेदांत
देश की आजादी पर शायरी
सूरज पर प्रतिबंध लगा सकते हो क्या
मेरे अंदर लगी है आग बुझा सकते हो क्या
अरे छोड़ो मेरी अंतराग्नि मैं निपट ही लुँगा
पर जला रहे वो देश बचा सकते हो क्या…??
वेद प्रकाश वेदान्त
स्वतंत्रता दिवस पर उर्दू शायरी
प्यार इतना बरक़रार रखो कि
मज़हब बीच में ना आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये कभी !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15 August Shayari
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा,
मेरा भारत सदा सर्वदा।
सभी देश वासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है,
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में है,
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15 August Wishes in Hindi
गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
15 अगस्त शुभ हो
15 August Message in Hindi
वतन हमारा ऐसा कि कोई छोड़ पाएं ना,
रिश्ता हमारा ऐसा कि कोई तोड़ पाएं ना,
दिल हमारा एक है एक हमारी जान है
हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान है.
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15 अगस्त शायरी हिंदी में
मैं इसका हनुमान हूँ,
ये देश मेरा राम है,
छाती चीर के देख लो
अंदर बैठा हिन्दुस्तान है.
हैप्पी 15 अगस्त
15 अगस्त स्टेटस
ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू…
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में, याद रहे तू…
सपरिवार स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Independence Day Shayari in hindi
उस धरती पर मैने जन्म लिया,
ये सोच के मैं इतराता हूँ,
भारत का रहने वाला हूँ
भारत की बात सुनाता हूँ.
15 अगस्त की शुभकामनाएं
Independence Day Status in Hindi
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए,
हर करम हम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
15 August Images
इसे भी पढ़े –