स्वतंत्रता दिवस पर नारे स्लोगन | 15 August Independence Day Slogan Nare in Hindi English – इस आर्टिकल में स्वतंत्रता दिवस ( 15 अगस्त ) पर नारे दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें।
स्वतंत्रता दिवस ( 15 अगस्त ) का दिन अनेकों वीर शहीदों के बलिदान से मिला है. उन शहीदों को शत-शत नमन और याद करने का दिन है. देश के युवाओं को देश की तरक्की में अपना अहम योगदान देकर अपनी देशभक्ति दिखानी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ले सके. भारत को आजाद कराने में जो शहीद हुए, जब वे आसमान से देश के युवाओं को देखे तो उन्हें गर्व हो. देश की तरक्की आपका छोटे से छोटा योगदान आपकी देशभक्ति की पहचान है.
देश को आजाद कराने के लिए जो शहीद हुए. हकीकत में वही देश के सच्चे नेता थे जिनसे आज भी देश का युवा प्रेरणा ले रहा है. भारत में जिस तरह से भ्रष्टाचार है उसे देखकर रोना आता है. सरकारी नौकरी पाने से पहले लोग भ्रष्टाचार के बारें में सोच लेते है. ऐसे पढ़ाई का क्या फायदा जिसमें इंसान चंद रूपयों में अपना जमीर बेच दे. एक वो शहीद जो देश की आजादी के लिए अपने जान की बाजी लगा दिये। वो कितने सच्चे और अच्छे लोग थे. आज उन्हें याद करने का दिन है.
इसमें स्वतंत्रता दिवस पर नारे, स्वतंत्रता दिवस के नारे, 15 अगस्त के नारे, 15 अगस्त पर नारा, 15 August Slogan in Hindi, Independence Day Slogan in Hindi, Slogans on Independence Day in Hindi, देशभक्ति के नारे, आजादी के नारे, शहीदों पर नारे आदि दिए हुए है.
15 August Slogan in Hindi
दुश्मन जिसके आगे हो जाते है ढेर,
वो जज्बा रखते है हिन्दुस्तानी शेर.
हिन्दुस्तान हमेशा अमर रहे,
दुश्मन में भगत सिंह का डर रहे.
जिन वीर शहीदों पर गर्व है,
स्वतंत्रता दिवस उन्हीं का पर्व है.
हर भारतवासी ने यह ठाना है,
स्वतंत्रता दिवस को अमर बनाना है.
स्वतंत्रता दिवस पर नारे
स्वतंत्रता दिवस पर हम सबका नारा है,
सबसे महान देश हिन्दुस्तान हमारा है.
देश की आजादी का पर्व कुछ इस तरह मनाएंगे,
देश के एक-एक युवा को अब्दुल कलाम बनाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर अपने जज्बात को दिखाते है,
वैसे तो आजादी का यह पर्व हम पूरा साल मनाते है.
मरते तो आम इंसान है,
जो शहीद होते है वे दिल में रहते है.
Independence Day Slogan in Hindi
हमारे दिलों में भगत सिंह का नाम रहेगा,
हिन्दुस्तान का बच्चा-बच्चा इंकलाब कहेगा।
जब तक सूरज चाँद रहेगा,
तब तक भारत आजाद रहेगा।
अपनी आजादी को हरगिज मिटा सकते नहीं,
सिर कटा सकते है लेकिन सिर झुका सकते नहीं।
शहीदों की शहादत पर गर्व होता है,
स्वतंत्रता दिवस बड़ा प्यार पर्व होता है.
Slogans on Independence Day in Hindi
आजादी के इस नशे को उतरने नहीं देंगे,
कटा देंगे सिर पर तिरंगे को झुकने नहीं देंगे।
स्वतंत्रता दिवस एक महापर्व है,
हर भारतवासी को इस पर बड़ा गर्व है.
दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए,
हर करम हम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए.
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे वदन में है,
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में है.
15 अगस्त पर नारे
कैसे बताये कितना प्यार करते है ऐ हिन्दुस्तान ,
जरूरत पड़ी निकालकर हथेली पर रख देंगे जान.
यह स्वतंत्रता हमारे लिए वरदान है,
अपने हुनर से देश का बढ़ाना मान है.
सहा जिन देशभक्तों ने दुश्मन का हर वार,
सारा देश उन्हें नमन करता है बारम्बार।
शहीदों ने आजादी के लिए दे दी अपनी जान,
तब जाकर स्वतंत्र हुआ अपना ये हिन्दुस्तान।
15 August Slogan
स्वतंत्रता दिवस का जश्न ऐसे मनाएंगे,
हमारा जज्बा देख दुश्मन भी डर जाएंगे।
वतन पर जो फ़िदा होगा अमर वो नौजवान होगा,
रहेगी जब टॉक दुनिया ये अफसाना बयान होगा।
स्वतंत्रता सेनानी की कहानी अपने बच्चे को सुनाएँ,
अबकी साल 15 अगस्त कुछ इस प्रकार मनाएँ।
जाति-धर्म और मजहब के नाम पर बंद करो लड़ाई,
काम कुछ ऐसा करो कि जब में हो भारत की बड़ाई।
आजादी के नारे
हम आजाद है, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे,
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे।
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
सबसे ऊँचा रहे झंडा हमारा।
आओ हम सब मिलकर लगाये नारे,
स्वतंत्रता दिवस अमर के जयकारे।
इस स्वतंत्रता दिवस पर यह प्रण करे,
कि देश का बच्चा बच्चा शिक्षा ग्रहण करे.
देशभक्ति के नारे
देशभक्ति को कुछ इस तरह दिखाएंगे,
आपसी मतभेद को हम जरूर मिटायेंगे।
देशभक्ति का जज्बा जो दिल में रखते है,
वो अक्सर भारत माता की जय कहते है.
शहीदों को याद करके मिलती है शक्ति,
वक़्त पड़ने पर जान देकर दिखाएंगे देशभक्ति।
धन्य है उस वीर का जीवन जो तर जाता है,
शहीद होकर देश के लिए कुछ कर जाता है.
शहीदों पर नारे
हर कोई जवान अब्दुल हमीद होगा,
देश को जरूरत पड़ी तो शहीद होगा।
वीर कभी डरता नहीं है,
शहीद कभी मरता नहीं है.
देशभक्ति के नशे में कैसे झूमा होगा,
उस वीर शहीद फांसी को कैसे चूमा होगा।
देश के शहीदों पर हमें गर्व है,
स्वतंत्रता दिवस इनका ही पर्व है.
Independence Day Slogan
देकर कुर्बानी अपने जान की,
हरदम रक्षा करेंगे हिन्दुस्तान की.
आसमान में लहरा कर तिरंगा राष्ट्रगान गाएंगे,
राष्ट्रभक्ति का जज्बा रोम-रोम में जगायेंगे।
हर जाति हर धर्म इस देश की शान है,
मेरा प्यारा भारत देश सबसे महान है.
हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए,
भगत, आजाद जैसे रतन चाहिए।
Slogans on Independence Day
दिल में देशभक्ति का रुआब रखते है,
दुश्मन के हर सवाल का जवाब रखते है.
रंग-बिरंगे गुलदस्तों का है गुलिस्तां हमारा,
हिंदी है हम वतन है हिन्दुस्तां हमारा।
जब आजादी का दिन आता है,
हर चेहरा खुशियों से खिल जाता है.
कर चले फ़िदा जान-ए-वतन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों।
Short Slogan on 15 August
जूनून का जज्बा और शिद्द्त का ये दौर है,
हो वतन पे फ़िदा तो बात ही कुछ और है.
स्वतंत्रता दिवस का दिन आया,
संग अपने वीरो की यादों को लाया।
कितनी मोहब्बत है वतन से दिखा देंगे,
तिरंगे के आगे सिर झुकाना दुश्मनों को सिखा देंगे।
ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू,
मैं जहाँ रहूँ, जहाँ में याद रहे तू.
Slogan on Independence Day 2021
ना हरे में हिन्दू, ना केसरिया में मुस्लमान चाहिए,
एक तिरंगे के नीचे सारा प्यारा हिन्दुस्तान चाहिए।
कश्मीर से कन्याकुमारी,
स्वतंत्र है हर नर-नारी।
हमारा गर्व हमारा अभिमान है भारत
हमारी जान हमारी पहचान है भारत।
जिंदगी से एक ही आस है,
मरूँ तो तिरंगे में लिपटा रहूँ।
Slogan in Hindi on Azadi
देश के लिए कुछ ऐसा कर जाऊं मैं,
तिरंगा कफ़न हो अगर मर जाऊँ मैं.
देश की सेवा करना भाग्य की बात है,
देश के लिए शहीद होना सौभाग्य की बता है.
आओ हम सब मिलकर राष्ट्रगान गाएँ,
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
कलम हमारा गर्व से मचलता है,
जब देशभक्तों के बारें में लिखता है.
Short Slogan on Independence Day
कोई कमी ना हो उन्हें याद करने में,
शहीद हुए जो देश को आजाद करने में.
देशभक्ति का दिल में हो जूनून,
तो आजादी देता है बड़ा सुकून।
भारत की माटी चंदन है,
माँ भारती को बंदन है.
आजादी की मशाल जलाएंगे,
देशभक्ति का गीत गुनगुनाएंगे।
Slogan on Independence Day in Hindi and English
स्वतंत्रता का फूल यूँ ही नहीं खिला है,
इसमें अनेकों शहीदों का लहू मिला है.
Swatantrata Ka Phool Yoon Hee Nahi Khila Hai,
Isamen Anekon Shaheedon Ka Lahoo Mila Hai.
दिवस है स्वतंत्रता मनाने का,
युवाओं का हौसला बढ़ाने का.
Diwas Hai Swatantrata Manane Ka,
Yuvaon Ka Hausla Badhane Ka.
हर मजहब का रंग देखा है मैंने,
तिरंगे के नीचे सबको संग देखा है मैंने।
Har Majahab Ka Rang Dekha Hai Maine,
Tirange Ke Neeche Sabko Sang dekha Hai Maine.
शहीदों की कुर्बानी याद आई है,
जब जश्न-ए-आजादी मनाई है.
Shaheedon Kee Kurbani Yaad Aaai Hai,
Jab Jashn-E-Aajadee Manai Hai.
इंडिपेंडेंस डे स्लोगन
सरहद पर खड़े जो जवान है,
भारत के वीरता की पहचान है.
देश प्रेम खून में बहता है,
भारत मेरे दिल में रहता है.
गंगा की अविरल धारा बहती रहे,
हर दिल में देशभक्ति भरती रहे.
हम जियेंगे शान से, हम मरेंगे शान से
देश का नाम ऊँचा करेंगे स्वाभिमान से.
Swatantrata Diwas Par Nare
क्या सचमुच तुम भारत से प्यार करते हो?
फिर पढ़-लिखकर कैसे भ्रष्टाचार करते हो.
आजादी की ख़ुशी को बताता है,
आसमान में जब तिरंगा लहराता है.
आजाद है, आजाद ही रहेंगे,
दुश्मनों से मरते दम तक लड़ेंगे।
स्वतंत्रता के नारे
शहीदों के सपने को साकार बनाये,
सब मिलकर भारत को महान बनाये।
देशभक्ति का जज्बा दिल में जगाये,
सरहद के दुश्मनों को मार भगाये।
देश के लिए जिसने दी कुर्बानी,
आज याद करो उन वीरों की कहानी।
भारत में एकता होती,
तो कभी गुलाम नहीं होता।
15 August Slogan in English
Swatantrata Diwas Par Ham Sabka Nara Hai,
Sabse Mahan Desh Hindustaan Hmaara Hai.
Hindustaan Hamesha Amar Rahe,
Dushman Me Bhagat Singh Ka Dar Rahe.
Jin Veer Shaheedon Par Garv Hai,
Swatantrata Diwas Unheen Ka Parv hai.
Har Bharatvasi Ne Yah Thana Hai,
Swatantrata Diwas Ko Amar Banana Hai.
Slogan Writing on Independence Day
जब आता है 15 अगस्त का त्यौहार,
भारत की वादियों में छा जाता है बहार।
तन मन धन जान सब कुर्बान,
जरा सा कम ना हो भारत की शान.
मेहनत करके पसीने को बहाना सीखो,
भारत को उन्नति के शिखर पर ले जाना सीखो।
हर दिल में बजे खुशियों की शहनाई,
आपको सपरिवार स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दिए स्वतंत्रता दिवस के नारे आपको पसंद आये होंगे। इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने देशभक्ति के जज्बात को अपनों के साथ जरूर शेयर करें। देशभक्ति का जज्बात इंसान को ख़ुशी और उत्साह से भर देता है. रगों में एक अलग सी ही ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है. आप सभी को दुनियाहैगोल की तरफ से 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनएँ। आप जीवन में खूब तरक्की करें और देश का मान बढ़ायें।
इसे भी पढ़े –
- 15 अगस्त शायरी स्टेटस | 15 August Shayari Status Quotes in Hindi
- Freedom Fighters Slogans in Hindi | स्वतन्त्रता सेनानियों के नारें
- Deshbhakti Shayari | देश भक्ति शायरी
- 15 अगस्त पर कविता | 15 August Poem Poetry in Hindi
- स्वतंत्रता दिवस स्टेटस |Independence Day Status in Hindi
- Desh Bhakti Quotes in Hindi | देश भक्ति कोट्स